बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड 2024 : तीन विभूतियों को हीरे जड़ित साफे से सम्मान
० आशा पटेल ०
जयपुर - द एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के डायमंड जुबली और बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड- 2024 समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई , राजस्थान चैंबर के अध्यक्ष डॉ के एल जैन, आईसीएसआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्याम अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की ईएआर के अध्यक्ष एन के जैन, वरिष्ठ सलाहकार ए के जैन, सचिव एस के पाटनी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी के जेटली ने समारोह की मेजबानी की।समारोह में जापान से आई एनआरआई नुपुर तिवाड़ी के साथ प्रदेश भर से उद्योगपतियों ने भी भाग लिया। समारोह में राजस्थान के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली विभूतियों को असली हीरों से जड़े साफे पहनाकर सम्मानित किया गया । इनमें के जी के ग्रुप के चेयरमैन नवरतन कोठारी, मयूर यूनिकॉटर्स ग्रुप के चेयरमैन एस के पोद्दार, अपेक्स हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन डॉ एस बी झावर शामिल हैं।
एनके जैन ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास और रोजगार उपलब्ध कराने में अहम् भागीदारी निभाने वाली औद्योगिक इकाइयों और उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए द एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान पिछले 18 साल से बेस्ट एम्पलायर अवार्ड का आयोजन करती आ रहा है। जैन ने कहा कि राइजिंग राजस्थान को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। इसे भजनलाल सरकार के कार्यकाल के पहले साल में ही आयोजित किया जा रहा है साथ ही सरकार जिस तरह से मॉनिटरिंग कर रही है , उसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा एमओयू इस बार निवेश के धरातल पर आने की संभावना है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार ने प्रदेशवासियों और उद्यमियों के सुझावों के आधार पर सभी सेक्टर के लिए नई पॉलिसी तैयार की है। अभी तक राइजिंग राजस्थान में 25 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं, लेकिन इन एमओयू को धरातल पर लाने के लिए प्रदेश के उद्योगपतियों का सहयोग भी आवश्यक है। हमें एनवायरमेंट फ्रेंडली सस्टेनेबल ग्रोथ के साथ राजस्थान को आगे लेकर जाना है। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि अगले बजट से पहले सरकार पूर्व बजट की सभी घोषणाओं को पूरा करेगी। राइजिंग राजस्थान में एमओयू के बाद निवेशकों के साथ संवाद और संपर्क के लिए उद्योग भवन में 10 प्रशिक्षु आईएएस लगाए गए हैं। इस बार ज्यादा से ज्यादा एमओयू को निवेश के धरातल पर लाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है।
डॉ केएल जैन ने कहा कि विकसित राजस्थान के बिना विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती।
डॉ श्याम अग्रवाल ने कहा कि एम्प्लॉई रिटायर्ड होते हैं, एम्पलॉयर कभी रिटायर नहीं होते। राइजिंग राजस्थान में 25 लाख करोड़ के एमओयू से एंसीलरी इंडस्ट्री में 1 लाख से ज्यादा रोजगार उपलब्ध होंगे।
समारोह में जूरी द्वारा चयनित गुणवत्ता पूर्ण रोजगार मुहैया कराने वाली प्रदेश की औद्योगिक और सर्विस सेक्टर इकाइयों को विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
डॉ श्याम अग्रवाल ने कहा कि एम्प्लॉई रिटायर्ड होते हैं, एम्पलॉयर कभी रिटायर नहीं होते। राइजिंग राजस्थान में 25 लाख करोड़ के एमओयू से एंसीलरी इंडस्ट्री में 1 लाख से ज्यादा रोजगार उपलब्ध होंगे।
समारोह में जूरी द्वारा चयनित गुणवत्ता पूर्ण रोजगार मुहैया कराने वाली प्रदेश की औद्योगिक और सर्विस सेक्टर इकाइयों को विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
इनमें श्री सीमेंट लिमिटेड, स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड भीलवाड़ा, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड कोटा, ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड जयपुर
मयूर यूनीकोटर्स जयपुर , इन्सोलेशन एनर्जी, आरएमसी स्विचगियर्स, गिन्नी स्पेक्ट्रा, कामटेक एसोसिएट्स
, मेवाड़ पॉलिटेक्स, , भाटिया कंपनी कोटा, डीजीएस ट्रांसलाजिस्टिक्स इंडिया को ऑल राउंड परफॉर्मर ट्रॉफी दी गई। लार्ज स्केल श्रेणी में जेके सीमेंट वर्क्स, श्रीराम रियाँस, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, सुदिवा स्पिनर्स ,अशोक लीलैंड अलवर । मीडियम स्केल श्रेणी में मिराकल प्रिंट पैक, मायरा एचआर इन्फोटेक, श्री महावीर कॉलेज जयपुर। स्माल स्केल श्रेणी में श्री ट्रांसफार्मर जयपुर।
स्पेशल जूरी ट्रॉफी - अलग- अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि के लिए लार्ज स्केल श्रेणी में रेज पावर इंफ्रा लिमिटेड जयपुर, पोद्दार पिगमेंट लिमिटेड जयपुर, मंगलम सीमेंट लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड, सिनर्जी स्टील्स लिमिटेड, अग्रवाल मेटल वर्क्स । मीडियम स्केल श्रेणी में राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, । श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स, विनायक डायमंड टूल्स, डोलिंगर फिल्ट्रेशन, तरुण इंटरनेशनल लिमिटेड, शिल्पा अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, होटल अमर पैलेस, क्लैरियन बेला कासा होटल , यूफ्ता एलएलपी, सोनाहुल प्रॉपर्टीज, भार्गव एसोसिएट्स , सनराइज एकेडमी संस्थान , सम्यक आईटी सॉल्यूशन को दिया गया
मयूर यूनीकोटर्स जयपुर , इन्सोलेशन एनर्जी, आरएमसी स्विचगियर्स, गिन्नी स्पेक्ट्रा, कामटेक एसोसिएट्स
, मेवाड़ पॉलिटेक्स, , भाटिया कंपनी कोटा, डीजीएस ट्रांसलाजिस्टिक्स इंडिया को ऑल राउंड परफॉर्मर ट्रॉफी दी गई। लार्ज स्केल श्रेणी में जेके सीमेंट वर्क्स, श्रीराम रियाँस, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, सुदिवा स्पिनर्स ,अशोक लीलैंड अलवर । मीडियम स्केल श्रेणी में मिराकल प्रिंट पैक, मायरा एचआर इन्फोटेक, श्री महावीर कॉलेज जयपुर। स्माल स्केल श्रेणी में श्री ट्रांसफार्मर जयपुर।
स्पेशल जूरी ट्रॉफी - अलग- अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि के लिए लार्ज स्केल श्रेणी में रेज पावर इंफ्रा लिमिटेड जयपुर, पोद्दार पिगमेंट लिमिटेड जयपुर, मंगलम सीमेंट लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड, सिनर्जी स्टील्स लिमिटेड, अग्रवाल मेटल वर्क्स । मीडियम स्केल श्रेणी में राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, । श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स, विनायक डायमंड टूल्स, डोलिंगर फिल्ट्रेशन, तरुण इंटरनेशनल लिमिटेड, शिल्पा अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, होटल अमर पैलेस, क्लैरियन बेला कासा होटल , यूफ्ता एलएलपी, सोनाहुल प्रॉपर्टीज, भार्गव एसोसिएट्स , सनराइज एकेडमी संस्थान , सम्यक आईटी सॉल्यूशन को दिया गया
टिप्पणियाँ