नैक्स्टवेव को डेलॉयट टेक्नोलॉजी फास्ट 50 इंडिया 2024 में टेक कंपनियों की सूची में शामिल किया गया

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नयी दिल्ली : भारत के युवाओं को विकसित होती हुई टेक्नोलॉजी में अपस्किल करने वाली कंपनी, नैक्स्टवेव को डेलॉयट टेक्नोलॉजी फास्ट 50 इंडिया 2024 में भारत की सबसे तेजी से विकसित होती हुई टेक कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले उद्योग की अग्रणी कंपनियाँ रेज़रपे, जोमैटो, कैशिफाई, डार्विनबॉक्स, और जेप्टो इस सूची में आ चुकी हैं, और अब एडटेक उद्योग में टेक्नोलॉजी के अत्याधुनिक उपयोग और जबरदस्त वृद्धि करने के लिए नैक्स्टवेव को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

डेलॉयट टेक्नोलॉजी फास्ट 50 पिछले सालों में देश में टेक उद्यमियों के लिए सबसे ज्यादा इच्छित व प्रतिष्ठित सम्मान बन चुका है। इस सूची में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी, नए युग के उन चुस्त व्यवसायों को रखा जाता है, जो न केवल राजस्व और वृद्धि पर केंद्रित होते हैं, बल्कि समाज की विभिन्न चुनौतियों का हल भी लेकर आते हैं, जिनमें सस्टेनेबिलिटी, वित्तीय समावेशन, मेडिकल टेक्नोलॉजी आदि की चुनौतियाँ शामिल हैं।

डेलॉयट इंडिया में पार्टनर और टीएमटी इंडस्ट्री लीडर, पीयूष वैश ने कहा, ‘‘भारत में टेक्नोलॉजी का क्षेत्र परिवर्तन के चौराहे पर खड़ा है। इनोवेशन पर केंद्रित नीतियों, बढ़ती डिजिटल समावेशिता, और पूरे विश्व में पहचान के साथ भारत में टेक ईकोसिस्टम नए मानक स्थापित कर रहा है। डेलॉयट टेकफास्ट50 के विजेता चुस्त, विस्तारयोग्य और प्रभावशाली इनोवेशन का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इस साल के विजेता भारत में टेक्नोलॉजी के विकास में लचीलापन और निपुणता प्रदर्शित करते हैं। डेलॉयट में हमें बेहतर भविष्य के निर्माण के उनके इस सफर में अपना योगदान देने पर गर्व है। हम भारत में 50 सबसे तेजी से विकसित होती हुई टेक्नोलॉजी कंपनियों में शामिल होने पर नैक्स्टवेव को बधाई देते हैं।’’

नैक्स्टवेव को मिला यह सम्मान टेक्नोलॉजी की शिक्षा में निरंतर सुधार लाने की उनकी तत्परता और लर्निंग एवं बिज़नेस एफिशियंसी लाने के लिए एआई-संचालित समाधानों के इनोवेटिव इंटीग्रेशन का प्रदर्शन करता है। नैक्स्टवेव के को-फाउंडर एवं सीईओ, राहुल अत्तुलुरी ने कहा, ‘‘हमें डेलॉयट टेक्नोलॉजी फास्ट 50 इंडिया 2024 पुरस्कार प्राप्त करने की खुशी है। यह सम्मान हमारी टीम द्वारा किए गए असाधारण प्रयासों का परिणाम है। नैक्स्टवेव में हम निरंतर सीमाएं बढ़ाते हुए टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन करते हैं और अपने विद्यार्थियों के लिए अतुलनीय मूल्य का निर्माण करते हैं।

 नैक्स्टमॉक, एआई ट्यूटर्स और मेटावर्सिटी जैसे एआई-संचालित समाधानों से लेकर हमारे बिज़नेस ऑपरेशंस को ऑप्टिमाईज़ करने वाले एआई-पॉवर्ड सिस्टम्स तक हम एडटेक में जो कुछ भी संभव है, उसका दायरा बढ़ा रहे हैं। हम अभी तक टेक्नोलॉजी की पूरी क्षमता का 10 से 20 प्रतिशत उपयोग ही कर पाए हैं, लेकिन हम बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं, और इस क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं।’’

नैक्स्टवेव की सफलता में इसके इनोवेटिव समाधानों का अहम योगदान है, जिनमें मॉक इंटरव्यू के लिए एआई-पॉवर्ड प्लेटफॉर्म, नैक्स्टमॉक शामिल है, जो विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए तैयार करता है। एआई ट्यूटर्स एंड मेंटर्स व्यक्तिगत, एआई-संचालित लर्निंग एवं क्वेरी रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है। मेटावर्सिटी इमर्सिव वर्चुअल लर्निंग के लिए बनाया गया है, तथा एडवांस्ड लर्निंग पोर्टल में ऑनलाईन आईडीई और एक मजबूत लर्निंग प्लेटफॉर्म है। विद्यार्थियों के लिए पेश किए गए इनोवेशंस के अलावा, नैक्स्टवेव ने एआई का उपयोग सेल्स,

 प्रि-सेल्स और स्टूडेंट सक्सेस में कॉल ऑडिट एवं इंटैलिजेंस के साथ ऑपरेशनल एफिशियंसी लाने के लिए किया है। एआई-पॉवर्ड कंटेंट निर्माण ने ब्रांडिंग और सोशल मीडिया में क्रांति ला दी है, वहीं इंटरव्यू एनालिसिस एंड इंटैलिजेंस ने प्लेसमेंट में परिणामों में काफी सुधार ला दिया है। नैक्स्टवेव को मिले इस सम्मान से एक टेक्नोलॉजी-संचालित कंपनी बनने का उनका उद्देश्य प्रदर्शित होता है, जो ऑनलाईन और ऑफलाईन लर्निंग को पूरी तरह से बदल देगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर