खबरों को प्रामाणिकता के आधार पर स्थान मिले-गोपाल शर्मा
० आशा पटेल ०
जयपुर। JLN मार्ग स्थित सरस संकुल पार्लर में "जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म" की मूल्य आधारित पत्रकारिता विषय पर पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पत्रकारिता जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों सहित नई पीढ़ी के करीब 30 पत्रकारों ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किये। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान विधायक गोपाल शर्मा ने इस वैचारिक मंच को प्रभावी स्वरूप देने पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में कुछ बड़े घरानों ने पत्रकारों के बंधुआ मजदूर जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में खबरों को प्रामाणिकता के आधार पर स्थान दिए जाने की आवश्यकता है।
जयपुर। JLN मार्ग स्थित सरस संकुल पार्लर में "जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म" की मूल्य आधारित पत्रकारिता विषय पर पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पत्रकारिता जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों सहित नई पीढ़ी के करीब 30 पत्रकारों ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किये। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान विधायक गोपाल शर्मा ने इस वैचारिक मंच को प्रभावी स्वरूप देने पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में कुछ बड़े घरानों ने पत्रकारों के बंधुआ मजदूर जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में खबरों को प्रामाणिकता के आधार पर स्थान दिए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि में इस बैठक में एक पत्रकार के रूप में शामिल हूं विधायक के रूप में नहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा ने कहा कि हमें नियमित संवाद बना रहे एवं युवा पत्रकार वरिष्ठों के अनुभवों का लाभ ले सकें ऐसी परिपाटी विकसित करनी चाहिए।वरिष्ठ पत्रकार आनंद जोशी ने कहा कि हम पत्रकारिता में हाई वैल्यूज की बात करें| उन्होंने कहा कि वर्तमान में मूल्यों की बात करना और संगठनात्मक ढांचे में ही अस्तित्व की लड़ाई है। राजेंद्र राज ने कहा कि समाज में अच्छे बुरे दो तरह के लोग होते हैं हमें बेहतर की बात करनी चाहिए।
अजय नागर ने पत्रकारिता के लिए संगोष्ठियों एवं कार्यशाला इत्यादि का आयोजन कर सृजनात्मक पत्रकारिता पर जोर दिया। ललित शर्मा ने कहा कि संपादक के स्थान पर मार्केटिंग मैनेजर ने ले लिया है, इसमें बदलाव की आवश्यकता है। मैनेजर की जिम्मेदारी तय किया जाना आवश्यक है। गोपाल गुप्ता ने कहा कि देश, काल, परिस्थिति के अनुसार समय के बदलाव के साथ मूल्याधारित रचनात्मक पत्रकारिता की पहल की जानी चाहिए।बीकानेर से पधारे वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा ने बैठक के आरंभ में चर्चा हेतु जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म, फ्रीडम फॉर जर्नलिज्म ऑर्गेनाइजेशन के लिए वास्तविक पत्रकारिता करने वाले ही पत्रकार हों , पत्रकारिता की आड़ में पत्रकारिता कार्य की साख पर सवाल करने वाले गैर पत्रकार ना हो।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगने वाले अंकुशों का विरोध हो एवं मूल्य परक पत्रकारिता के कार्य को प्रभावी बनाया जाए। जैसे मुद्दे सभी के सामने रखे।इसी के साथ बैठक में इस फोरम के सलाहकार के रूप में वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, आनंद जोशी एवं गोपाल शर्मा का चयन किया गया। इसके लिए बनाए गए व्हाट्सएप समूह के एडमिन के रूप में हेम शर्मा, ललित शर्मा नारनौलिया, गोपाल गुप्ता, एवं अमित शर्मा का चयन किया गया। बैठक में हरिओम शर्मा, पीयूष कुलश्रेष्ठ, अनिल माथुर, आशा पटेल, अनु अग्रवाल, प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश नागपाल, ओम दैया, अमित शर्मा, फारुक खान, राजेंद्र जैन, विमलेश शर्मा, विजय जैन सहित करीब 30 पत्रकारों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ