जयपुर में कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए हुआ शिक्षा,भक्ति और संस्कार महोत्सव

० आशा पटेल ० 
जयपुर. कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा,भक्ति और संस्कार महोत्सव का आयोजन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड जयपुर द्वारा किया गया। फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉयलोजी और मैथ्स विज्ञान के विद्यार्थी अध्यात्म के भावों में डूबे रहे। महोत्सव में प्राचीन सिद्ध पीठ श्री झालरिया पीठाधिपति जगद्गुरु श्री झालरिया पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 परम पूज्य स्वामीजी श्री घनश्यामाचार्य महाराज के आशीर्वचन वीडियो के माध्यम से प्रसारित किए गए। एलन संस्कार महोत्सव जयपुर के मानसरोवर में महर्षि अरविंद स्कूल में आयोजित हुआ। विज्ञान और अध्यात्म के मिलन में 10 हजार से ज्यादा भावी डॉक्टर व इंजीनियर्स भजनों पर झूमे और जीवन में संस्कार का महत्व समझते हुए मार्गदर्शन लिया।
महोत्सव में कॅरियर के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कार, संस्कृति, अध्यात्म, ध्यान और धैर्य का पाठ पढ़ाया गया। भक्ति की इस पाठशाला विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक, शिक्षक और शहर के लोग शामिल हुए। भक्ति और विज्ञान का यह संगम विद्यार्थियों को अध्यात्म और ध्यान से जोड़ने के लिए रहा। इस अवसर पर एलन के निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने एलन की प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता..... से महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद महाराज गजानन आओ जी.... छोटी-छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल....., छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना..... सहित कई भजनों पर विद्यार्थी झूमे। इस दौरान एलन के निदेशक डॉ. नवीन माहेश्वरी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट व राजस्थान जोनल हैड विजय सोनी व सेंटर हैड सचिन सिंह मौजूद रहे।

महोत्सव में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एलन के निदेशक डॉ. गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि आप लोग अपने सपनों को साकार करने के लिए एलन से जुड़े हैं। एलन का पूरा प्रयास है कि आप अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। इसके लिए आपको अध्यात्म में विश्वास के साथ मेहनत करनी होगी। क्योंकि अध्यात्मिकता से जीवन में सार्थक बदलाव आते हैं। सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और नकारात्मक सोच स्वतः खत्म हो जाती है। इसलिए अध्यात्म में प्रबल विश्वास के साथ मेहनत करते हुए जीवन में आगे बढ़ें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

निदेशक डॉ. नवीन माहेश्वरी ने कहा कि ‘संस्कार से सफलता तक’ एलन का ध्येय वाक्य है। शिक्षा के साथ संस्कार हमारी प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही एलन की ओर से संस्कार महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होनें मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके सपनों को साकार करने में एलन पूरी तरह से आपके साथ है। आप डॉक्टर-इंजीनियर बनने के साथ-साथ अच्छे इंसान बनें और देश निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया