फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर द्वारा ‘ज्वेलरी एंड बियॉन्ड’ वर्कशॉप का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर ने अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में ‘ज्वेलरी एंड बियॉन्ड’ वर्कशॉप का आयोजन किया। यह कार्यक्रम चिर्मी पैलेस, सी-स्कीम, जयपुर में आयोजित हुआ और इसमें प्रसिद्ध डायमंड एजुकेटर रितिका करवट और ज्वेलरी विशेषज्ञ हिमांशु खुंटेटा (त्विषा ज्वेल्ज़) ने सहयोग दिया। इस वर्कशॉप में बारीकी से ज्वेलरी की दुनिया का अनुभव कराया गया, जिसमें डायमंड, जड़ाऊ और पोल्की जैसे आभूषण शामिल थे। 15 वर्षों का एंटवर्प का अनुभव रखने वाली रितिका करवट ने एक इंटरएक्टिव सेशन के माध्यम से यह बताया कि कैसे व्यक्तिगत स्टाइल और पसंद के अनुसार सही आभूषण चुने जा सकते हैं। वहीं हिमांशु खुंटेटा ने ज्वेलरी खरीदने और उसे ग्रेड करने की तकनीकों पर विशेषज्ञ सलाह साझा की।
कार्यक्रम का आकर्षण वह गतिविधि रही, जिसमें चुने गए एफएलओ सदस्यों को त्विषा ज्वेल्ज़ के आभूषण पहनाए गए और फिर उन्हें कट, कैरेट और क्लैरिटी की पहचान के गुर सिखाए गए। वर्कशॉप में त्विषा ज्वेल्ज़ की डायमंड, जड़ाऊ और पोल्की ज्वेलरी का प्रदर्शन भी किया गया, जिसने सदस्यों को शिल्प कौशल और डिज़ाइनों की बारीकियों से परिचित कराया। प्रतिभागियों ने इस में सक्रिय रूप से भाग लिया, अपनी पसंद साझा की, और कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र और सुंदर गिफ्ट प्राप्त किए। ये गिफ्ट रितिका और हिमांशु द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए थे।
इस अवसर पर फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने रितिका करवट को एक व्यक्तिगत और अनोखी डायरी भेंट कर धन्यवाद दिया। उच्च गुणवत्ता वाली ज्वेलरी की पहचान और चयन की तकनीकें।आभूषणों का ग्रेडिंग और मूल्यांकन करने के तरीके।डायमंड, जड़ाऊ और पोल्की आभूषणों के शिल्प कौशल की जानकारी। कार्यक्रम में बोलते हुए रघुश्री पोद्दार ने एफएलओ सदस्यों के लिए और भी आकर्षक और शैक्षिक वर्कशॉप आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, “हम अपने सदस्यों के ज्ञान और रुचियों को समृद्ध करने वाले सार्थक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया