आज कांग्रेस द्वारा जयपुर शहीद स्मारक से राजभवन तक मार्च निकाल कर विरोध-प्रदर्शन

० पूजा शर्मा ० 
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी देने तथा पार्टी के दो माह तक चलने वाले संविधान रक्षक अभियान में भागीदारी हेतु प्रभारी के रूप में दायित्व देकर कार्य आवंटन पर चर्चा की जाकर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किये। 

बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिये कार्य करने का आह्वान किया तथा कहा कि यदि सब मिलकर एकरूपता के साथ कार्य करेंगे तो प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के साथ भाजपा की जनविरोधी सरकार का सामना करते हुये प्रदेश की जनता को राहत दिला पायेंगे।  मीडिया को सम्बोधित करते हुये श्री डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के दौरे पर आये तथा उनसे प्रदेश को बहुत उम्मीदें थीं, क्योंकि उनके वादे एवं बातों पर विश्वास कर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी थी।
किन्तु जिस प्रकार भाजपा के नेता, मंत्री प्रदेशभर में प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के लिये सौगातों का पिटारा खोलने की घोषणा का प्रचार कर रहे थे, उसके उलट प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के लिये कोई सौगात नहीं देकर निराश का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने केवल जुमले देने का ही कार्य किया और असत्य तथ्य अपने भाषण में कहे। उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि देश को प्रधानमंत्री के पास सही तथ्य नहीं बताये गये और वे हनुमानगढ़, चूरू आदि जिलों में नर्मदा का पानी पिलाने की बात कह रहे हैं जबकि नर्मदा नदी का पानी केवल जालौर और उसके आस-पास के कुछ क्षेत्रों में ही पेयजल के रूप में उपलब्ध हुआ है। 

उन्होंने कहा क गलत तथ्यों पर आधारित भाषण देकर प्रधानमंत्री केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डबल इंजन की राजस्थान सरकार से प्रश्र कर रही है कि ईआरसीपी को पीकेसी तो कर दिया लेकिन 90 प्रतिशत केन्द्र का अंशदान देकर राष्ट्रीय परियोजना घोषित क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की बात कही, किन्तु चुनाव में प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता से हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमत के बराबर राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत करने का वादा किया था,

 किन्तु आज भी हरियाणा के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल-डीजल का मूल्य 11 रूपये से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में अपने दो दौरों में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा प्रदेश की जनता से किया था और आज तो हद हो गई जब इंदिरा गॉंधी नहर परियोजना से जो पानी शेखावाटी में आ रहा है जिसे कुम्भा लिफ्ट कैनाल के नाम से स्थानीय लोग पुकारते हैं, इस परियोजना पर 2008-2013 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने खेतड़ी क्षेत्र में पानी पहुॅंचाने का कार्य किया था, सुजानगढ़ को पानी मिला, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ की परियोजना बनी और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना, 

उदयपुरवाटी, खण्डेला सहित 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिये पानी पहुॅंचाने की परियोजना बनी और इस परियोजना के लिये 8700 करोड़ रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत हो गई तथा 08 जुलाई, 2022 को स्वीकृति का निर्णय पारित हो गया था और वित्तीय स्वीकृति भी जारी होने के साथ सभी वित्तीय प्रावधान सुनिश्चित हो गये थे। उन्होंने कहा कि यह सारे कार्य पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में हो चुके हैं और आश्चर्यजनक है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इन कार्यों के बारे में बताने की बजाए नर्मदा का पानी पहुॅंचने का जिक्र कर रहे हैं जो कि गलत तथ्य है।

 डोटासरा ने कहा कि भाजपा और भाजपा नेता देश को गुमराह करने का खेल लम्बे समय से खेल रहे हैं, यह बंद होना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले पेपर लीक होते थे और अब पेपर लीक नहीं हो रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार के शासन में पेपर ही नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा की सरकार भर्तियां निकलने की बात कह रही है जबकि वास्तविकता यह है कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती अभी 10 दिन पहले निकाली है जो भी अधिकतर संविदा पर रखने की निकाली है। उन्होंने कहा कि 6000 भी नौकरियां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य पदों पर नहीं निकाली गई। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से प्रदेश की जनता को निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा द्वारा अपनाये गये दोहरे चरित्र का विरोध सडक़ से सदन तक करेगी और प्रदेश की जनता को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री महोदय का यह स्तर रह गया कि कुछ सीटें विधानसभा उप चुनाव में जीतने का जिक्र कर रहे हैं जबकि लोकसभा चुनाव में 11 सीट हारने की चर्चा तक नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि 8782 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति कांग्रेस सरकार ने पेयजल योजना के लिये जारी की थी, उसे भाजपा की प्रदेश सरकार दुबारा बजट में शामिल कर अपनी बता रही है। 

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री 6 माह से मध्यप्रदेश से एमओयू होने का प्रचार कर रहे हैं और स्वागत करा रहे हैं तो आज नया कौनसा एग्रीमेंट किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रमित करने पर मुख्यमंत्री को राजस्थान विधानसभा और प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जिस एमओयू को इतने दिन से दुष्प्रचारित किया जा रहा था वो तो केवल मध्य प्रदेश की शर्तें स्वीकार करने का एमओयू था जिसके तहत् भाजपा की सरकार ने राजस्थान के हितों के विपरीत मध्य प्रदेश को फायदा पहुॅंचाने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल बरगलाने का कार्य करती है, आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखायेगी।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 18 दिसम्बर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा उद्योगपति अडानी उनके साथियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों की जॉंच की मॉंग को लेकर तथा केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा संसद में चर्चा से बचने हेतु संसद की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने एवं मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में जयपुर स्थित शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकार विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर