सर्दी के बढ़ते ही खादी प्रदर्शनी में खरीददारों की उमड़ी भीड़

० आशा पटेल ० 
जयपुर | जयपुर के बजाज नगर में राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ की ओर से खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है । सर्दी बढ़ते ही खादी के उत्पादों को खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है | राजस्थान खादी संस्था संघ के मंत्री एवं खादी प्रदर्शनी के संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी 13 जनवरी 2025 तक चलेगी। शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कुल 200 स्टाल लगाई गई हैं, जिनमें से 120 स्टॉल खादी व 80 स्टॉल ग्रामोद्योग उत्पाद की हैं। 
इस प्रदर्शिनी में प्रांतीय उत्पादित खादी वस्त्रों पर ग्राहकों को 50 प्रतिशत की छूट और अन्य प्रदेशों में उत्पादित खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है | यहाँ आपको बीकानेर,जेसलमेर, आदि की बड़ी संस्थाओं में निर्मित असली ऊनी वस्त्र, सिल्क साड़ी , शोल, जाकिट, कोट मिलेंगे | भरतपुर ,बयाना , बस्सी ,दोसा,चोमू ,जयपुर ,गोविन्दगढ़ आदि की संस्थाओं में निर्मित खादी सूती ,ऊनी, खादी पोलिस्टर ,रजाई , अबरा, तकिये ,शोल , खेस ,शतरंजी ,जाजम ,कम्बल,आदि वस्तुएं उपलब्ध हैं |
इस खादी प्रदर्शिनी में ग्रार्मोध्योग की स्टाल भी खरीददारों को लुभा रही हैं  |यहाँ सर्दी में आने वाले ग्राहक तिलकुटा, गजक को ,खूब पसंद कर रहे है| देव तेल घाणी,चौधरी तेल घाणी , पर नारियल,तिल्ली का तेल की काफी बिक्री हो रही है | राजस्थान के कोने कोने से आये ग्रार्मोध्योग उत्पाद हींग ,नमकीन ,पापड़ ,आचार, मुरब्बा मंगोड़ी की स्टाल पर भी भीड़ लगी रहती है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर