सीएमए नॉर्दन इंडिया रीजनल कौंसिल ने राइजिंग राजस्थान थीम पर की कॉन्फ्रेंस

० आशा पटेल ० 
जयपुर। दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के नोरदर्न इंडिया रीजनल काउन्सिल द्वारा राजस्थान इन्टरनेशनल सेंटर, झालाना डूंगरी में स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस की थीम "राइजिंग राजस्थान रोल आफ सीएमए" थी। समारोह की मुख्य अतिथी कुसुम यादव मेयर, जयपुर हेरीटेज व विशिष्ट अतिथी सीएमए संजय जिन्दल, डाइरेक्टर (फाइनेन्स), इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड व सीएमए एस.पी. खन्डेलवाल, वाइस प्रेसीडेन्ट, त्रिवेणी इंजिनियरिंग इन्डस्ट्री लिमिटेड रहे। समारोह के टैक्नीकल सैशन में सीएमए अमित कुमार प्रेक्टिसिंग कास्ट अकाउन्टेट ने "राइजिंग राजस्थान चेलेंजेज" पर सीएमए के रोल के बारे में विस्तार से बताया।
द्वितीय सेशन में मोटीवेशनल स्पीकर सौरभ जैन ने विभिन्न स्टोरीज के माध्यम से सभी उपस्थित मेम्बर्स को अपने प्रोफेशन को आगे बढाने के लिए व राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोग्राम के तृतीय सैशन में मुख्य वक्ता सीएमए परमानन्द गोयल, पूर्व एक्जेक्यूटिव डाइरेक्टर (फाइनेन्स), आईओसीएल ने ग्रीन इनरजी ट्रांजिशन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। समारोह का संचालन सीएमए राकेश यादव, सेक्रेटरी, एनआईआरसी द्वारा किया गया।

 समारोह में इन्स्टीट्यूट के सैन्ट्रल काउन्सिल मेम्बर सीएमए राजेन्द्र सिंह भाटी व सीएमए नवनीत कुमार जैन तथा एनआईआरसी के चेयरमेन सीएमए संतोष पंत, वाइस चेयरमेन सीएमए एस.एन. मित्तल, ट्रेजरार सीएमए जीवन चंद्रा तथा आरसीएम सीएमए मनीष कांडपाल उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डा दीपक कुमार खन्डेलवाल, कोटा के चेयरमैन सीएमए राजेन्द्र नाटाणी, बीकानेर चैप्टर के चेयरमेन सीएमए नन्द किशोर गोयल, गुडगांव चैप्टर के चेयरमैन सीएमए राकेश कुमार राघव व राजस्थान के सभी चैप्टर्स की मनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जयपुर चैप्टर की सैक्रेटरी सीएमए पूर्णिमा गोयल ने सभी उपस्थित अतिथियों व मैम्बर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"