मानसरोवर के वीटी रोड पर हुआ तनिष्क के शोरूम का उद्घाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर मानसरोवर के वीटी रोड पर तनिष्क के शोरूम का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुनीश चावला (मेगास्टोर चैनल हेड), चंदन पारीक (आरबीएम) मिस अनु (एबीएम), स्थानीय लोगों और ग्राहकों ने भाग लिया। यह शोरूम आधुनिक डिजाइन और पारंपरिक भारतीय आभूषणों की अनूठी श्रृंखला के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। यह शोरूम 7500 वर्ग फुट क्षेत्रफल में स्थापित है। इस शोरूम में तनिष्क की सभी स्वर्ण, चांदी और डायमंड ज्वेलरी विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध है। जयपुर में तनिष्क का यह चौथा फ्रेंचाइजी स्टोर है। इस मौके पर तनिष्क में 20 वर्षों से सेवाएं दे रहे
तनिष्क के मेगास्टोर चैनल हेड मुनीष चांवला ने बताया कि देश में ज्वेलरी उद्योग का आकार 5 लाख करोड़ रुपए सालाना का है। टाइटन इडस्ट्रीज के तनिष्क ब्रांड ने ज्वेलरी उद्योग में विशेष स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी पेड और हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदने के लिए तनिष्क लोगों का सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड है। उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द ही डायमंड की गुणवत्ता को परखने के लिए डीबियर्स की मदद से तीन मशीनें स्थापित कर रही है।
इससे ग्राहकों को तनिष्क शोरूम पर ही डायमंड की गुणवत्ता जांचने में आसानी होगी। चांवला ने बताया कि कंपनी के लिए राजस्थान प्रमुख बाजार है और यहां कंपनी के 14 शोरूम हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी शादी के सीजन को देखते हुए तनिष्क शोरूम पर विशेष डिजाइन की ज्वेलरी उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही कंपनी युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए विशेष ज्वेलरी उपलब्ध करवा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर