प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव मे छाए रहे जयपुर के प्रवासी प्रकोष्ठ के मारवाड़ी

० आशा पटेल ० 
जयपुर। प्रवासी भारतीय समुदाय को भारत से जोड़ने में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका उल्लेखनीय रही है। वह अपने विदेशी दौरों में जिस भी देश में जाते हैं वहाँ के प्रवासी भारतीयों के बीच भारत की एक अलग पहचान लेकर जाते हैं। इससे उनमें अपनेपन की भावना का अहसास होता है और प्रवासी भारतीय भारत की ओर आकर्षित होते हैं। इसी वजह से राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल के नेतृत्व में राजस्थान में आयोजित ड्रीम प्रोजेक्ट राईजिंग राजस्थान में विदेशों में जाने वाले प्रवासियों की भागीदारी बडे़ रूप में दिखाई दी।भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक व जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट राजू मंगोड़ीवाल ने बताया कि पूर्व में जुडाव व दौरे से जापान,बैंकॉक,कनाडा,दुबई से बडी संख्या में निवेशकों ने भाग लिया।
मंगोड़ीवाला ने बताया कि राजस्थान राईजिंग समिट के कार्यक्रम में भाग लेकर प्रवासी निवेशकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। आर्थिक अवसरों की तलाश के लिये राजस्थान सरकार अपने देश व माटी की जड़ों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। प्रवासी जिस उत्साह के साथ जुटते हैं वह इस बात को साबित करता है कि प्रवासी प्रधानमंत्री के नेतृत्व को उम्मीदों भरी नज़रों से देखते हैं। प्रतिनिधिमंडल में जापान से नवीन सौंखिया,राम शरण गुप्ता,दुबई से आशीष गर्ग, अमित धामान , गुरनानी,.बैंकॉक से सुनील कोठारी,सुशील सर्राफ व कनाडा से मिस्टर बॉब., जर्मनी से राणा हरगोविंद सहित अन्य देशो के निवेशकों ने हिस्सा लिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर