फोर्टी विमन विंग वेबिनार में रूबरू हुईं ब्लू पॉटरी फेम लीला बोरडिया

० आशा पटेल ० 
जयपुर। सक्सेस एक दिन में नहीं मिलती , अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से काम करने से ही आपको सफलता मिलेगी। रास्ते की परेशानियां और मुश्किलें ही आपको निखार कर एक कामयाब इंसान बनाती है। फोर्टी विमन विंग के ऑनलाइन सेशन में ब्लू पॉटरी फेम नीरजा इंटरनेशनल की फाउंडर लीला बोरडिया ने कुछ इस तरह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए। प्रेसिडेंट नेहा गुप्ता के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लूजर वह नहीं है जिसे सफलता नहीं मिली, बल्कि लूजर वह है जिसने अपनी असफलताओं से कुछ सीखा नहीं।

 हर दिन, हर पल जहां से जो कुछ नया मिले, अच्छा मिले, उसे सीखते रहें। मैं आज भी इस उम्र में कुछ नया सीखने की हर दिन कोशिश करती हूं। क्योंकि जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है, स्थिर होना जीवित इंसान की निशानी नहीं है। सेशन के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है इनर हैप्पीनेस। जब तक आप किसी काम को लेकर अंदर से खुश नहीं है, आप उसे कभी 100 परसेंट नहीं दे पाएंगे। जो इंसान खुद से खुश नहीं है, खुद से प्यार नहीं करता उसकी ना तो पर्सनल लाइफ सही चलती है और ना ही प्रोफेशनल। 

आज कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है, आपको मार्केट में बने रहने के लिए इनोवेशन करते रहना बहुत जरूरी है। सेशन में सेक्रेटरी ललिता कुच्छल, पूनम मदान, अमिका हल्दिया सहित बड़ी संख्या में मेंबर्स ने हिस्सा लिया।वुमन एंटरप्रेन्योर्स से उन्होंने कहा कि हम अपने काम के चलते फैमिली और बच्चों को ज्यादा टाइम नहीं दे पाती।हर महिला एक सुपर वुमन है, काम के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी सिर्फ एक महिला ही निभा सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर