राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का जयपुर में विशाल प्रदर्शन

० संवाददाता द्वारा ० 
 जयपुर । उद्योगपति गौतम अडानी एवं उनके सहयोगियों पर अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों पर केन्द्र सरकार की जॉंच कराने में उदासीनता तथा संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकने एवं मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने के रूप में एकत्रित होकर राजभवन के लिये पैदल मार्च निकाल विरोध-प्रदर्शन किया गया। विरोध-प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
विरोध-प्रदर्शन में गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछले दस वर्ष से देश की सम्पदा लूटी जा रही है, देश के प्रधानमंत्री चुनिन्दा उद्योगपति मित्रों को देश की सम्पदा का मालिक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल के शासन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपने खून-पसीने से सींचकर, बड़े से बड़े बलिदान देकर इस देश की सम्पदा को बनाने का कार्य किया था, आज उन सारी सम्पत्तियों को देश के प्रधानमंत्री उद्योगपति अडानी के हवाले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को लूटा जा रहा है, सेबी पर आरोप है कि वे कत्र्तव्यनिर्वहन की बजाए चुप्पी लगाई बैठी है। 
उन्होंने कहा कि देश की सार्वजनिक नवरत्न कम्पनियों को प्रधानमंत्री अपने उद्योगपति मित्रों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोप तो यह भी लगें है कि देश में शैल कम्पनियों के मार्फत पैसा आ रहा है, कांग्रेस नेता  राहुल गॉंधी ने संसद में पूछा की शैल कम्पनियों के माध्यम से आया यह कालाधन भाजपा नेताओं का तो नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि यह कालाधन भाजपा नेताओं का नहीं है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन आरोपों का खण्डन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि खण्डन करने की बजाए भाजपा के ईशारे पर राहुल गॉंधी पर ही मुकद्में दर्ज हो जाते हैं, 
जो मुकद्में कई वर्षों से न्यायालय में स्टे होने से लम्बित थे, उन पर स्टे हटाकर कार्यवाही प्रारम्भ हो जाती है और देश की संसद से राहुल गॉंधी की सदस्यता को समाप्त करने का काम भाजपा की केन्द्र सरकार करती है। उन्होंने कहा कि शैल कम्पनियों के मार्फत आये कालेधन की जॉंच जेपीसी से कराने की मांग की गई, सेबी पर आरोप लगे, लेकिन केन्द्र सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है, क्योंकि भाजपा को तो केवल चुनाव लडऩा है और अपने मित्रों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा को गरीब की चिंता नहीं है, देश में प्यार-मोहब्बत कैसे कायम रहे, इसकी भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश का नौजवान कैसे शिक्षित हो, उसे रोजगार कैसे मिले, किसान कैसे मजबूत हो, इसकी भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह परेशानी है कि संविधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का नाम क्यों है, वे इसे बदलना चाहते हैं।
डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर आये और राजस्थान के मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं किन्तु कोई यह नहीं बता रहा कि राजस्थान के विकास के लिये केन्द्र ने कोई एक पैसा भी दिया हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, माता-बहिनों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, कोई सुध लेने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही हावी हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री केवल भ्रमण कर रहे हैं और नौजवान उनसे रोजगार पर जवाब मांग रहा है। 

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भाजपा ने पेपर लीक एवं रोजगार नहीं देने का आरोप लगाये थे जबकि कांग्रेस सरकार ने 3.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी थी और आज भाजपा की सरकार ने केवल वही नौकरियां दी हैं जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय की प्रक्रियाधीन है, कोर्ट में लम्बित थी अथवा किसी कारण से प्रक्रियापूर्ण नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक केवल कांग्रेस शासन में निकाली भर्तियों पर ही नौकरी दी है, एक भी भर्ती की प्रक्रिया अभी तक नहीं निकाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि पहले पेपर लीक हो गये थे और अब पेपर लीक नहीं हो रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि भाजपा शासन में भर्तियों के पेपर ही नहीं हुये। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर