सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

० आशा पटेल ० 
जयपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 75 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आदर्श नगर क्षेत्र के विधायक रफीक खान ने श्रीफल,दुपट्टा, उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर जवाहर नगर में सम्मानित किया और ट्रस्ट के लोगो( प्रतीक चिन्ह) का अनावरण किया । ट्रस्ट के अध्यक्ष किशन मित्तल ने बताया कि जीवन के 75 वर्ष पूर्ण कर चुके अशोक कुमार अग्रवाल, आशा कुंभट, बलवीर सिंह बावेल, बनवारी लाल गुप्ता, गंगाराम इसरानी,हीरा सिंह,
करन राज कुंभट,किशन लाल गुप्ता, कृष्ण गोपाल मेहंदीरता, लीलाराम वासनानी, मंगल राम सोनगरा, नरेश कुमार पुरी, सर्वेश कुमार गुप्ता, सावित्री खत्री, उपेंद्र कुमार प्रधान वरिष्ठ नागरिकों को ट्रस्ट के मंच पर उनके सुखमय स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए अभिनंदन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रफीक खान ने कहा कि उन्होंने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य किए हैं, वे जनता की कठिनाइयों को दूर करने में कभी थकते नहीं है। वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा करने में भी हमेशा तैयार रहेंगे।  
इस समारोह में ट्रस्ट के आजीवन सदस्यों को भी सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर साहित्यकार एवं कवि नरेंद्र शर्मा "कुसुम" ने अपनी कविता" जिंदगी को उम्र के फीते से हरगिज़ न नापिये.....गाकर जिंदगी का एक-एक कतरा भलाई के लिए करने का संदेश दिया। ट्रस्ट के महामंत्री जी. आर.व्यास ने मंच संचालन किया और समारोह की संयोजक सुधा मेहता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन