सम्भल में हुई हिंसा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार : राजस्थान कांग्रेस

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। उत्तर प्रदेश के सम्भल में हुई हिंसा से पीड़ित लोगांें से मिलने जा रहे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोकने की निंदा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सम्भल में हुई हिंसा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार है और अब अपनी नाकामी छिपाने के लिए पीड़ित लोगों से मिलने से लोकसभा में नेता विपक्ष  राहुल गांधी को रोकने का काम कर रही है। 
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार 44 प्रतिशत मतदान से बनी है जबकि विपक्ष में 56 प्रतिशत मतदान हुआ है और इस विपक्ष का प्रतिनिधित्व नेता विपक्ष  राहुल गांधी करते हैं उन्हें रोकने का कार्य पाप के समान है।

 उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष को रोकना एक साजिश है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो प्रशासन के वाहन में भी पीड़ितों से मिलने जाने हेतु तैयार होने की बात कही थी किन्तु उत्तरप्रदेश सरकार ने एक सुनियोजित षड़यंत्र के तहत् वहां जाने से रोका। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही सम्भल और समीपवर्ती जिलों के कलेक्टरों को निर्देश प्रदान किए थे कि राहुल गांधी सम्भल नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि देश में एनडीए सरकार की गर्वनेन्स पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है।

 उन्होंने कहा कि लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री को लताड़ लगाते हुए कहा कि सरकार के मंत्री प्रश्नों के सही उत्तर ही नहीं दे पा रहे हैं तथा मंत्री सदन में तैयारी से नहीं आ रहे है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केन्द्रीय कृषि मंत्री को किसानों से किए वादे याद दिलाते हुए उन्हें पूरा करने की बात कही थी तथा किसानों के साथ वादाखिलाफी, अन्याय व अत्याचार नहीं करने की बात कही थी।

 डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की भाजपा सरकार पर खुद केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सरकार पर मुखबिरी का आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि देशवासी समझ चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी के नेता डबल इंजन की सरकार के नाम पर देशवासियों एवं प्रदेशवासियों के साथ केवल छलावा कर रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कितना भी प्रयास कर लें किन्तु श्री राहुल गांधी पीड़ितों के बीच दुःख, तकलीफ साझा करने हेतु अवश्य जाएंगे। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पीड़ितों के साथ दुःख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी मिलेगी।

 उन्होंने राजस्थान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते सरकार चेत जाएं, गर्वनेन्स पर ध्यान दे क्योंकि ब्यूरोक्रेसी को लेकर गम्भीर आरोप लग रहे है, कोई निर्णय नहीं हो रहा है, लोग आंदोलन कर रहे है, सरकार में बैठे लोग केवल समय व्यतीत कर रहे है, ऐसे में आने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस पार्टी जनता के सवालों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरने का कार्य करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर