स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

० आशा पटेल ० 
जयपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर से सम्बद्ध स्वास्थ्य कल्याण समूह के दो महाविद्यालयों, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर और स्वास्थ्य कल्याण इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंसेज के दीक्षांत समारोह में दोनों महाविद्यालयों के 302 स्टूडेंट को डिग्री और मेडल प्रदान किए गए। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं अन्य अतिथियों ने 295 स्टूडेंट को स्नातक और 17 स्टूडेंट को स्नातकोत्तर की डिग्रियां बांटी। 
आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने चिकित्सा पद्धतियों के प्रोत्साहन के लिए डॉ. एस एस अग्रवाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इलाज से पहले और बाद में भी व्यक्ति को स्वस्थ रखने में योगा का अहम रोल होता है। समारोह के विशिष्ठ अतिथि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि जयपुर में स्वास्थ्य कल्याण योगा और होम्योपैथी कॉलेज सरकार के मापदंडों पर खरे रहकर काम कर रहे हैं। ऐसे में सरकार भी होम्योपैथी और योगा के विस्तार को लेकर प्रतिबद्ध है और इस पर काम कर रही है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए एम्स जोधपुर के अध्यक्ष और राजस्थान हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य कल्याण समूह के चेयरमैन डॉ. एस एस अग्रवाल ने कहा कि अपने माता- पिता से मिले सेवा के संस्कारों को लेकर वह प्रारंभ से ही प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार करते रहे हैं। निजी क्षेत्र की एम्बुलेंस, स्टैंड अलोन ब्लड बैंक, ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन, गामा इमेजिंग कैमरा से लेकर अनेकानेक पहल चिकित्सा क्षेत्र में की हैं। स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में पहल करते हुए आमजन में जागरुकता के माध्यम से ब्लड की डिमांड और सप्लाई में अंतर को काफी कम किया है। उन्होंने स्टूडेंट को ईमानदारी और मेहनत से अपनी सफलता का इतिहास लिखने के लिए प्रेरित किया।

स्वास्थ्य कल्याण समूह के एमडी डॉ. सर्वेश अग्रवाल ने संस्था की ओर से किए जा रहे अभिनव प्रयोगों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीएचएमएस के अतिरिक्त 7 विषयों में एमडी और पीएचडी पाठ्यक्रम संचालित हैं। इस महाविद्यालय के 2015-16, 2016-17 और 2017-18 बैच के कुल 194 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई। इनमें 17 स्टूडेंट को स्नात्कोत्तर की डिग्री प्रदान की गई। वहीं स्वास्थ्य कल्याण इन्स्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंसेज में बीएनवायएस डिग्री पाठ्यक्रम पहली बार निजी क्षेत्र में यहां संचालित हुआ।

यहां से अब तक 150 स्टूडेंट पास आउट हुए हैं। इस महाविद्यालय के 2015-16, 2016-17 और 2017-18 बैच के कुल 108 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई. सीईओ सीए श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में समूह की वाइस चेयरमैन वैजयंती माला अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, डीन अकेडमिक डॉ. अरुण चौगुले, राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर के होम्योपैथी डीन डॉ. पंकज शर्मा, योगा डीन डॉ. एकलव्य बौहरा, होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ योगेश्वरी गुप्ता एवं योगा कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामबाबू सहित स्वास्थ्य कल्याण कैंपस स्थित अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं फैकल्टी के अलावा अन्य अतिथिगण भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया