अर्चना सुराना राजस्थान फैशन फेस्टिवल में ज्वैलरी के पैनल में हुई शामिल

० आशा पटेल ० 
जयपुर– आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराना राजस्थान फैशन फेस्टिवल (आरएफएफ) में आयोजित पैनल डिस्कशन में शामिल हुई। उन्होंने “आभूषण : एक कालातीत कला – परंपरा, फैशन और आधुनिकता का संतुलन” विषय पर आयोजित पैनल चर्चा पर राजीव अरोरा, फाउंडर आम्रपाली ज्वेलर्स के साथ शामिल हुई। इस चर्चा में डिज़ाइन और ज्वैलरी इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने भाग लिया और आभूषण डिज़ाइन के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किए।
अर्चना सुराना ने ज्वेलरी डिज़ाइन को एक कला और व्यवसाय दोनों के रूप में विकसित होते हुए बताया।  आभूषण डिज़ाइन अब केवल परंपरा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें आधुनिकता और नवाचार को भी शामिल किया जा रहा है। आभूषण डिज़ाइन केवल कला नहीं, बल्कि करियर के लिए एक उभरता हुआ क्षेत्र भी है। "आज के दौर में डिज़ाइन और इनोवेशन का मेल ही सफलता की कुंजी है।

उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि जयपुर की पहचान सदियों से आभूषण और रत्न उद्योग से जुड़ी रही है। यहां के कुशल कारीगर न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में कुंदन, मीनाकारी और जड़ाऊ गहनों के लिए प्रसिद्ध हैं। जयपुर ने हमेशा परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन बनाए रखते हुए आभूषण उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। चर्चा के दौरान राजीव अरोरा, फाउंडर आम्रपाली ज्वेलर्स ने साझा किया कि ज्वैलरी के क्षेत्र में करियर की बहुत संभावनाएं है। आज हमारे यहां आर्च कॉलेज के काफी छात्र ज्वैलरी डिजाइनर, मर्चेंडाइजर और बहुत सी पोस्ट पर कार्यरत है और अच्छा काम कर रहे है।

आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस, जयपुर में ज्वेलरी डिज़ाइन के छात्रों को इस उद्योग के लिए तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कॉलेज स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को न केवल परंपरागत डिज़ाइन में दक्षता प्रदान करता है, बल्कि उन्हें डिजिटल और हैंड्स स्किल्स जैसी आधुनिक तकनीकों से भी परिचित कराता है। 
राजस्थान फैशन फेस्टिवल द्वारा आयोजित यह पैनल डिस्कशन न केवल आभूषण डिज़ाइन के विकास और संभावनाओं पर केंद्रित थी, बल्कि जयपुर और आर्च कॉलेज की इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ