स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जीवंत और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया का होना जरूरी है। ये विचार
द वीक के रेजिडेंट एडिटर आर प्रसन्नन मानसरोवर मीडिया क्लब के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रखे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पत्रकारिता कई तरह के आयामों से गुजरी है। आपातकाल की पत्रकारिता का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकांश अखबारों ने सत्ता के आगे घुटने टेक दिए थे। आज भी स्थिति काफी चिंताजनक है। मौजूदा हालात में सोशल मीडिया के आने से जवाबदेह और जिम्मेदार मीडिया के सामने कई तरह की चुनौतियां आ रही हैं।
समारोह के विशेष अतिथि अमर उजाला के ग्रुप एडिटर यशवंत व्यास ने कहा कि ये धारणा सत्य नहीं है कि वर्तमान दौर में मीडिया में रोजगार के अवसर घट रहे है। अच्छे और कुशल मीडिया कर्मियों की आज मीडिया संस्थानों को जरूरत है। विशिष्ठ अतिथि नगर निगम ग्रेटर के डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट ने कहा कि मीडिया के होने से सरकारी विभागों के कार्यों में पारदर्शिता आई है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। जो अपनी भूमिका पूरी सत्यता से निभाती है।
क्लब के मानद निदेशक जयदेव शर्मा ने कहा कि यह क्लब आने वाले समय में मीडिया संबंधित गतिविधियों के लिए मुख्य केंद्र बनकर उभरेगा। युवा पत्रकारों के लिए कौशल प्रशिक्षण, लाइब्रेरी और डिजिटल स्टूडियो की सुविधा भी मुहैया कराएंगा। अंत में क्लब के मानद निदेशक उरुक्रम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास दिलाया कि पत्रकारों के लिए इस क्लब में सभी सुविधाएं मिलेगी और अनुभवी वरिष्ठ पत्रकारों के साथ समय समय पर संगोष्ठी आयोजित कर युवा पत्रकारों का ज्ञानवर्धन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में पत्रकारिता में खोजपूर्ण पत्रकारिता के लिए तीन पत्रकारों का सम्मान किया गया। यह सम्मान लाइ-फाइ फाउंडेशन की ओर से उद्घाटन कार्यक्रम में इंडिया टुडे के विशेष संवाददाता आंनद चौधरी, इंडियन एक्सप्रेस की संवाददाता पारुल कुलश्रेष्ठ और दैनिक भास्कर जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रसाद शर्मा का सम्मान किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर