HIV एड्स पीढितों हेतु 22 दिसम्बर को गो ग्रीन फिएस्टा व क्रिसमस कार्निवल

० आशा पटेल ० 
जयपुर | HIV/AIDS से जूझ रहे बच्चों में मुस्कान, प्रेम और आनंद फैलाने की अनोखी पहल है यह क्रिसमस कोर्निवल | जयपुर क्लब में 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले इस कार्निवल का प्रमुख उद्देश्य आश्रय केयर होम के उन बच्चों की मदद करना है, जो HIV/AIDS से जूझ रहे हैं। इन बच्चों के लिए ला फैमिलिया क्लब ने हाल ही में एक केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया था। अब ' गो ग्रीन फैमिली फिएस्टा' के माध्यम से हम इन बच्चों के जीवन में खुशी, प्रेम और करुणा का संदेश फैलाना चाहते हैं।
ला फैमिलिया क्लब की फाउंडर अंकिता जैन मेहता ने बताया कि हम आपके लिए लेकर आ रहा है “गो ग्रीन फैमिली फिएस्टा” , एक ऐसा क्रिसमस कार्निवल जो मस्ती, मनोरंजन और मानवीय उद्देश्य से भरा हुआ है। यह कार्यक्रम बच्चों, माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों को साथ लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि सभी मिलकर हंसी-खुशी और आपसी जुड़ाव का अनुभव कर सकें। इस कार्निवल में कई गतिविधियाँ होंगी जिसमें विशेष हैं-- खेल और स्पोर्ट्स – बच्चों और बड़ों के लिए मजेदार खेल और रोमांचक गतिविधियाँ।  रैंप वॉक और टैलेंट हंट – प्रतिभा और आत्मविश्वास दिखाने का एक शानदार मंच।
लाइव सेशन्स और इंटरएक्टिव गतिविधियाँ – सभी उम्र के लिए रोचक और इंटरएक्टिव अनुभव। स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स – तरह-तरह के व्यंजनों का आनंद लें। उन्होंने बताया इस आयोजन को सफल बनाने में हमारे सम्मानित सहयोगियों का अमूल्य योगदान रहा है, जिनके प्रति हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं। हमारे मुख्य सहयोगी हैं:कोकून हॉस्पिटल, द प्यूपिल्स क्लब, वॉलनट बेकरी, राउंडटेबल, ले फरसान, केके टॉयज, क्रीड़ा और जोया आदि । उन्होंने बताया कि यह कार्निवल केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है , इसका उद्देश्य उम्मीद और करुणा फैलाना है। 

 HIV ADS से पीढित माँ बाप और बच्चों की मदद हेतु आगे आयें और इस इवेंट में शामिल हों |“गो ग्रीन फैमिली फिएस्टा” में, जो जयपुर क्लब में आयोजित हो रहा है | जहां मस्ती भी एक उद्देश्य से मिलती है और परिवार एक साथ प्यार, खुशी और क्रिसमस की असली भावना का जश्न मनाते हैं| अंकिता जैन ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में हमारे मेंटर महावीर प्रताप शर्मा, शिल्पा शर्मा, दुष्यंत मेहता, उज़्मा खान, ममता चौधरी और आबीदा खान ने विशेष योगदान दिया है । उनके अमूल्य सहयोग के लिए हम हार्दिक आभार व्यक्त करते है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर