NIF ग्लोबल में न्यूयोर्क और लंदन की फैशन एक्सपर्ट एक्सक्लूसिव वर्कशॉप का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। NIF ग्लोबल में एक विशेष और एक्सक्लुसिवली फैशन श्रंखला प्रमुख सेंटरो पर आयोजित की गई , जिसमे छात्रों को न्यूयोर्क और लंदन के प्रसिद्ध फैशन बिशेषज्ञो से सिखने का अवसर मिला. इस पहल से छात्रों को ग्लोबल इंडस्ट्रीज की बारीकियों से अवगत कराया गया जिससे उन्हें अंतराष्ट्रीय फैशन के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर मिलें. कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स द्वारा स्थापित प्रमुख संस्थान एनआईएफ ग्लोबल जयपुर ने एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस श्रृंखला में न्यूयॉर्क से मिस किटी लायल, जो सतत फैशन स्टाइलिंग की विशेषज्ञ हैं और शीर्ष प्रकाशनों और शो में अपने काम के लिए जानी जाती हैं,
और लंदन से मिस मिला मोरिस, जो फैशन मार्केटिंग की एक्सपर्ट हैं और ग्लोबल फैशन वीक और प्रमुख ब्रांडों में अपने अनुभव के लिए प्रसिद्ध हैं, शामिल हुईं। दोनों ने इस वर्कशॉप में छात्रों को स्टाइलिंग, ब्रांड बिल्डिंग और इनोवेशन में अपनी विशेषज्ञताओं से अवगत कराया । एनआईएफ ग्लोबल जयपुर के सेंटर डायरेक्टर्स अभिषेक पोद्दार और रोमा पोद्दार ने कहा, “यह फैशन श्रृंखला हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई, जिससे उन्हें ग्लोबल फैशन परिदृश्य में प्रभाव डालने के लिए तैयार किया गया। यह सीमाओं से परे प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के हमारे संकल्प को दर्शाता है।”
1999 में स्थापित कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स ने उत्तर भारत में 30,000 से अधिक छात्रों के करियर को आकार दिया है। इस वर्कशॉप के माध्यम से, एनआईएफ ग्लोबल जयपुर ने ग्लोबल विशेषज्ञता को भारत की समृद्ध रचनात्मकता के साथ जोड़कर डिजाइन शिक्षा को पुनर्परिभाषित करने की अपनी विरासत को आगे बढ़ाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया