स्कूल ऑफ़ गीता’ द्वारा स्कूली छात्रों के लिए ‘गीता कांटेस्ट जूनियर’
० योगेश भट्ट ० जयपुर एवं दौसा के बांदीकुई शहर में आयोजित प्रतियोगिता में अनेकों विद्यार्थियों ने भाग लिया । आज के समय मे यह बहुत ज़रूरी हो गया है की हमारे देश के बच्चे हमारी संस्कृति से जुड़ें और जीवन मे आगे बढ़े और इसके लिए हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के स्कूल ऑफ़ गीता ने अनूठा प्रयास किया है | बच्चों को भगवदगीता की शिक्षाओं का सन्देश देंने के लिए हरे कृष्ण मूवमेंट एवं कृष्ण भावनामृत सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में गीता कांटेस्ट जूनियर का आयोजन किया जिसमे राजस्थान के अलग अलग जिलों के स्कूलों के हज़ारों छात्रों ने भाग लिया |इसमें जयपुर एवं दौसा के बांदीकुई शहर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल अनेकों विद्यार्थियों ने भाग लिया l गीता कांटेस्ट जूनियर में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया, इसमें कक्षा पांच से लेकर कक्षा आठ के बच्चों को भगवान् कृष्ण और प्रभूपाद जी की किताबें पढने को दी गई जिन्हें पढ़कर उन्होंने परीक्षा दी | यह किताबें हमे यह सन्देश देती है की कैसे जीवन में संतुलन रखा जाए साथ ही यह हमे अपनी आध्यात्मिक जड़ों से जोडती हैं | हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के मीड