संदेश
मई 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
पारस हेल्थ ने एलवी एपिकल एन्यूरिज़्म से पीड़ित एक महीने के शिशु का सफलतापूर्वक इलाज, दुनिया में अपनी तरह का सबसे कम उम्र का मामला
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० गुरूग्राम : गुरुग्राम के प्रमुख हेल्थकेयर प्रदाता, पारस हेल्थ ने हाल ही में 1 महीने के शिशु में एक दुर्लभ जन्मजात हृदय दोष का निदान और सफलतापूर्वक इलाज करके, चिकित्सा की दुनिया में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है, जिससे यह इस दुनिया में अपनी तरह का सबसे कम उम्र का मामला बन गया है। इस मामले में, शिशु को जन्मजात एलवी एपिकल एन्यूरिज़्म था, ऐसी स्थिति जहां दिल के बाएं वेंट्रिकल के ऊपरी भाग की जगह फाइब्रस टिश्यू आ जाते हैं, जिससे यह पतला और कमज़ोर हो जाता है, और सहज रप्चर आने का खतरा होता है। यह स्थिति असाधारण रूप से दुर्लभ है, और 1816 के बाद से दुनिया भर में इसके केवल 809 मामले दर्ज किए गए हैं। जन्मजात एलवी एपिकल एन्यूरिज़्म के कारण दिल को काफी गंभीर संरचनात्मक और कार्यात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि फाइब्रस टिश्यू सामान्य मस्कुलर टिश्यू की जगह ले लेते हैं। यह स्थिति जन्म के बाद कई सालों तक अज्ञात रह सकती है, और इस कारण से अचानक दिल से संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जैसे सडन इंफेंटाइल डेथ सिंड्रोम (एसआईडीएस), खासकर रोने या शारीरिक गतिविधि जैसे तनाव के दौरा
भारत का पहला हाई-परफॉर्मेंस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर - एम्पियर नेक्सस
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (जीईएमपीएल) ने अपना पहला हाई-परफॉर्मेंस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, एम्पियर नेक्सस पेश किया है। इसकी कीमत INR 1,09,900 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। एम्पियर नेक्सस पूरी तरह से भारत में डिजाइन, विकसित और निर्मित किया गया है। इस स्कूटर में पहली बार कई नई विशेषताएँ और खूबियां दी गई हैं। एम्पियर नेक्सस ज़ांस्कर एक्वा, इंडियन रेड, लूनर व्हाइट और स्टील ग्रे जैसे चार आकर्षक रंगों में आता है । ये अलग-अलग रंग सुनिश्चित करते हैं कि राइडर्स के पास उनकी पसंद के मुताबिक आकर्षक विकल्प हों। हाई परफॉर्मेंस और फैमिली फोकस्ड विशेषताएं इलेक्ट्रिक स्कूटर के अनुभव को फिर से परिभाषित करती हैं। यह स्कूटर आराम, स्टाइल, परफॉर्मेंस, इंटेलीजेंस और सेफ्टी के नए मानक स्थापित करता है। ट्विन सस्पेंशन के साथ श्रेणी में सबसे बेहतरीन हाइब्रिड स्विंग आर्म - एयर-कूल ऑर्किटेक्चर के साथ श्रेणी में सबसे बेहतरीन एयरो डाइनेमिक्स - Nex.Armor™ इनेबल्ड लोड-स्ट्रेटिफाइड डिज़ाइन के साथ चार गुना मजबूत चेसिस - स्मार्टसेंस तकनीक के साथ 7" टीएफटी टचस्क्रीन
अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर न्यूनतम वेतन 26000/-रू करने की मांग
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | सीटू द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को न्यूनतम वेतन 26000/- रू करने, ठेका प्रथा समाप्त करने, समान काम के लिए समान वेतन लागू करने तथा 44 श्रम कानूनों को बदलकर मालिकों के पक्ष में जो 4 कोड्स बनाए जा रहे है, जो घोर मजदूर विरोधी है इन्हें केन्द्र सरकार से वापस लेने की मांग तथा सभी योजना कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने की मांग के साथ मई दिवस धूम-धाम से मनाया गया। जयपुर सीटू की जिला कमेटी ने मई दिवस को सभी मजदूरों का क्रांतिकारी अभिवादन करते हुए सब को बधाई दी है एवं जयपुर जिला कमेटी ने मई दिवस को धूम-धाम से मनाया | विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में झंडा रोहण कर पुरे इलाके में कामरेड शेर सिंह राठौड़ व कामरेड बजरंग सिंह व अन्य साथीयों ने मई दिवस मनाया। तरूण इंटरनेशनल कनकपुरा में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष का. भंवर सिंह शेखावत झंडा रोहण किया तथा मई दिवस मनाया। बिंदायका में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष का. भंवर सिंह शेखावत झंडा रोहण तथा मई दिवस मनाया। कोकोकोला कालाडेरा में कामरेड सांवरमल जाट झंडारोहण कर मनाया। रील इलेक्ट्रोनिक्स कनकपुरा में कामरेड सुरेश कश्यप झंडा रोहण किया तथा श्रव
भगवान परशुराम जन्मोत्सव का शुभारम्भ,गणेश निमंत्रण एवं स्टीकर का किया विमोचन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से मोती डूंगरी स्थित गणेश जी के मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गणेश निमंत्रण के साथ 15 दिन तक सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का विधिवत शुभारम्भ हुआ। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने सपत्नीक नीलम मिश्रा, मोती डूंगरी के महंत कैलाश शर्मा, गलता गेट के सियाराम दास महाराज, लाड़ली मंदिर के संजय गोस्वामी की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रथम पूज्य भगवान गणपति को निमत्रिंत किया और समारोह की सफलता के लिये गणपति की पूजा की। इस अवसर पर संत-महंतों ने विधि विधान से गणेश जी को आमंत्रित किया गया एवं उपस्थित विद्वान पण्डितों ने मंत्रोच्चारण के साथ सस्वर पाठ किया। मिश्रा ने बताया कि इस बार ना केवल राजस्थान और देश में वरन विश्व के 8 प्रमुख देशों में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन होगा। ऐसा पहली बार होगा की विदेषो की धरती पर भगवान परशुराम की जय जयकार होगी और विभिन्न आयोजन होगें। जिसमें प्रमुख रूप से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, लंदन, कनाडा, इटली, अमेरिका, बैंकांग, दुबई, कतर में परशुराम जन्
पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय म्यूजियम में कला कैंप शुरू
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० बुधवार 1 आमेर रोड, जलमहल के नजदीक स्थित राम गोपाल विजयवर्गीय आर्टगैलरी और संग्रहालय में कलाकारों का आर्टशिविर आरंभ हुआ। कैंप का उदघाटन साहित्यकार और समाजसेवी कविता मुखर ने किया। डिवाइन सोल फाउंडेशन तथा कथाबिंब पत्रिका की संयुक्त संपादक श्रीमती मुखर ने विजयवर्गीय के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर म्यूजियम के समन्वयक निदेशक प्रबोध कुमार गोविल भी उपस्थित थे। कविता मुखर ने कहा कि कला की अपनी एक अलग दुनिया है जिसमें चारों ओर की दुनिया से कहीं ज्यादा सुकून है। इस जीवंत माहौल में ये युवा अपने सपनों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ये देखना सुखद है। मुखर ने कहा कि वे स्वयं भी एक प्रतिष्ठित कलाकार परिवार से आती हैं। गोविल ने कहा कि राम गोपाल युवा चित्रकारों की आत्मनिर्भरता का जो सपना देखते थे उसे यहाँ चरितार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है। इस शिविर में राजस्थान कॉलेज ऑफ आर्ट्स, राजस्थान विश्व विद्यालय तथा अन्य कॉलेजों के अलावा विभिन्न फ्रीलांस कला कार भी भाग ले रहे हैं। चार दिन चलने वाले इस कैंप में 4 मई को समापन व पुरस्कार वितरण होग