संदेश

मई 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वीकेआई एरिया में 19 हजार किलो मिलावटी मसाले किये सीज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में मसाला फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए 19 हजार किलो से अधिक मसालों को मिलावटी होने के आधार पर सीज किया गया। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम सुबह विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नम्बर 9 पर पहुंची।  यहां वर्षा एंटरप्राइजेज नाम से चल रही मसाला फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मसाला तैयार करने में कई तरह की गड़बड़ी पाई गई। ओझा ने बताया कि हल्की क्वालिटी की मिर्च एवं धनिया के साथ डंठल भी पीसे जा रहे थे। हल्दी और मिर्च में रंग की मिलावट पाई गई। मौके से मसालों में मिलाए जाने वाले रंग भी बरामद किए गए और मसालों के नमूने लिए गए। फैक्ट्री में 19 हजार किलो से अधिक रंग मिले मसाले मिले जिन्हें सीज करने की कार्रवाई की गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, अमित शर्मा,  पवन गुप्ता, नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

आधुनिकता की दौड़ के बीच युवाओं को संस्कृति से जोड़ना ज़रूरी- डॉ मनीषा सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर : देश भर में विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस 21 मई को मनाया जाता है, यह दिन पूरे विश्व में अलग-अलग देशों की सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने के लिए , उनकी विविधता को जानने के लिए मनाया जाता है. राजस्थान में परम्परागत संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के मान द वैल्यू फाउंडेशन की ओर से वैशाली नगर स्थिति महल रजवाड़ा में सांस्कृतिक विविधता दिवस सेलिब्रेट किया गया. फाउंडेशन की फाउंडर मनीषा सिंह ने बताया कि देश भर में सांस्कृतिक विविधता दिवस 21 मई को मनाया जाता है .  इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्व में अलग-अलग देशों की सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाने और उनकी विविधता को जानना है.संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार 2002 में इस विश्व दिवस की घोषणा की थी. इसके बाद ये दिन मनाया जाने लगा, इस दिन सभी देश अपनी अलग भाषा, अलग परिधान और अलग-अलग सांस्कृतिक विशेषताओं को सेलिब्रेट करते हैं और ज्यादा से ज्यादा संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं.  इसी कड़ी में मान द वैल्यू फाउंडेशन भी पिछले 13 सालों से युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने के लिए प्रयासरत है.हमारी भारतीय संस्कृति भी विविधता की परिचायक है, इतन

दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस अचीवर्स अवॉर्ड समारोह

चित्र
 ० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। व्यापारियों के हित में कार्य कर रही सामाजिक संस्था ग्लोबल मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन ने मीडिया हाउस के सहयोग से ग्लोबल बिजनेस अचीवर्स अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस आई एस ग्रुप इंटरप्राइजेज कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राज्य सभा आर के सिन्हा , रिटायर्ड जीएसटी कमिश्नर संजय शरण , पूर्व अध्यक्ष एनएसआईसी डॉ एच पी कुमार , पूर्व स्पेशल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिल्ली ओम सप्रा , प्रेसिडेंट एशियन फिल्म्स एंड टेलीविजन संदीप मारवाह , चेयरमैन एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स इंद्रजीत घोष, एक्स प्रेसीडेंट पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स डी के अग्रवाल, प्रेसिडेंट जीटीटीसी गौरव गुप्ता, ग्लोबल मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन के फाउंडर सुशील श्रीवास्तव एवं मीडिया हाउस के सीईओ डॉ राजा तालुकदार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे !  अतिथि के रूप में अनिल बरेजा, एस एस भड़ाना, मेघना शुक्ला, साइंटिस्ट आईसीएआर पुसा दिल्ली से अनामिका ठाकुर, चुनाव आयोग भारत सरकार से नीरज कुमार सिन्हा एवं युवा कवि आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित हुए ! व्यापार के क्षेत्र में

इंडिया ग्रीन्स पार्टी के घोषणा पत्र का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  इंडिया ग्रीन्स पार्टी के घोषणा पत्र का विमोचन प्रेस क्लब रायसीना रोड़ दिल्ली में हुआ। जिसमें पार्टी के संस्थापक सुरेश नौटियाल, रफत जमाल राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, पार्टी के दक्षिण दिल्ली के प्रत्याशी डॉ बिहारीलाल जलन्धरी, प्रभा किरण भारद्वाज, राजेन्द्र रत्यूड़ी, कुशल जीना, प्रताप सिंह शाही आदि सहित कई मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित हुए।  सुरेश नौटियाल ने पार्टी की रीति नीति के बारे में जानकारी दी तथा ग्रीन पार्टी के भविष्य के बारे में बताया। दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ बिहारीलाल जलन्धरी ने दक्षिण दिल्ली की मुख्य 16 समस्याओं को उजागर करते हुए अपनी बात रखी। जिसमें कच्ची आवासीय कॉलोनियों का नियमितीकरण और उनमें मूलभूत सुविधाओं की गारंटी सुनिश्चित कराना। कच्ची-पक्की समस्त कॉलोनियों में गंगा और यमुना नदियों के पेयजल की नियमित जलापूर्ति कराना। सभी वर्गों के लिए समान शिक्षा व्यवस्था के लिए कार्य करना तथा सरकारी और पब्लिक स्कूलों का भेद समाप्त कराना । पार्कों में बच्चों, युवाओं और वृद्धजन के लिए उपयुक्त खेल और व्यायाम उपकारों की स्थापना कराना ।  प्रत्येक

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय परिणामों की घोषणा की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम : भारत की प्रमुख इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स सॉल्‍यूशंस प्रोवाइडर, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के परिणामों की घोषणा कर दी है। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के नतीजों पर अपनी बात रखते हुए ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर विनीत अग्रवाल ने कहा, टीसीआई ने ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, टेम्‍परेचर-सेंसेटिव प्रोडक्‍ट्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ नए जमाने के वर्टिकल्स में मजबूत वृद्धि के दम पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अधिकांश सेवाओं के लिए एक मजबूत पाइपलाइन के साथ नए वित्त वर्ष की शुरुआत हुई है, जिसमें 3पीएल, वेयरहाउसिंग, इनबाउंड-आउटबाउंड लॉजिस्टिक्स, क्रॉस-बॉर्डर, रेल और कोस्टल मल्टीमॉडल सॉल्यूशंस शामिल हैं। यह ग्राहकों द्वारा टीसीआई को अपना पसंदीदा लॉजिस्टिक्स सहभागी माने जाने का द्योतक है। हमने इलेक्ट्रिक वाहनों और एलएनजी जैसे वैकल्पिक ईंधन को अपनाकर सस्‍टेनेबिलिटी के क्षेत्र में सॉल्‍यूशन बनाना जारी रखा है। इसके अलावा, उद्योग जगत की भलाई के लिए ईएसजी प्रथाओं को बढ़

वैबटेक ने भारत में स्थापित किया मैन्यूफैक्चरिंग कैम्पस

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  रोहतक, हरियाणा : वैबटेक कार्पोरेशन (NYSE: WAB) ने रोहतक, भारत में अपने नए मैन्यूफैक्चरिंग कैम्पस का उद्घाटन किया। इस नए प्लांट को $18 मिलियन (150 करोड़ रु) के निवेश से स्थापित किया गया है और यहां शुरू में ट्रांसिट रेल कंपोनेंट्स तथा सबसिस्टम्स और आने वाले वर्षों में वैबटेक प्रोडक्ट लाइंस का निर्माण किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर पास्कट श्वेत्ज़र, प्रेसीडेंट – ट्रांसिट बिजनेस, सुजाता नारायण, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट तथा इंडिया रीजनल लीडर, और अजय मनी, मैनेजिंग डायरेक्टर – ट्रांसिट इंडिया समेत अन्य कई अधिकारीगण उपस्थित थे। श्वेत्ज़र ने कहा, “भारत वैबटेक के लिए, खासतौर से ट्रांसिट बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण ग्रोथ मार्केट है। यह नई साइट भारत समेत विदेशी ग्राहकों के लिए हमारे विविध उत्पादों के जरिए बेहतर मूल्य का लाभ दिलाने की वैबटेक की क्षमता में सुधार करेगी।”लगभग 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्थापित इस फैक्ट्री में एक्सल माउंटेड डिस्क ब्रेक सिस्टम, डिस्ट्रिब्यूटर वाल्व, ब्रेक कैलिपर्स और एक्चुएटर्स के अलावा फ्रेट कारों, मेट्रो कोच के लिए फ्रिक्शन मैटिरियल तथा भारतीय रेलवे एवं

नेशनल बुक ट्रस्ट का समर कैंप किताबों के बीच मस्ती,रोमांच और नया सीखने का अवसर

चित्र
 ० लाल बिहारी लाल ०  नई दिल्ली। नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के मुख्यालय में बच्चों के लिए समर कैंप की शुरुआत हुई। 3 जून तक आयोजित इस समर कैंप में भाग लेने के लिए एक हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 15 दिनों के दौरान बच्चों के लिए यहाँ 100 से अधिक रचनात्मक कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। इन आयोजनों में जिनमें पाँच से चौदह वर्ष तक के बच्चों के लिए कहानी—वाचन, कैरीकेचर वर्कशॉप, पेपरक्राफ्ट, इलस्ट्रेशन वर्कशॉप, कठपुतली का खेल, पत्र-लेखन, ओरिगामी वर्कशॉप, थियेटर, खिलौने बनाना, योग, रचनात्मक लेखन, बुकमार्क, खेल-खेल में विज्ञान, कैलिग्राफी, पोस्टर बनाना और ओपन माइक के जरिये अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी बच्चों को दिया जा रहा है। समर कैंप के पहले दिन किताबों की दुनिया के बीच बच्चों ने प्रसिद्ध कहानी—वाचक ऊषा छाबड़ा से 'उड़ी पतंग' कहानी सुनी, वहीं प्रख्यात लेखिका क्षमा शर्मा ने परियों की कहानी सुनाकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। कैरीकेचर आर्टिस्ट करण सिंह ने बच्चों को कार्टून बनाना सिखाया और पेपरक्राफ्ट आर्टिस्ट अल्पना झा ने कागज से पक्षी, नाव, हवाई जहाज और भी