संदेश

जून 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एलीट प्रो बास्केटबॉल और एलीट विमेंस प्रो बास्केटबॉल द्वारा कॉलेजिएट लैम शोडाउन लीग शुरू

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : कोलकाता में कॉलेजिएट स्लैम शोडाउन (सीएसएस) का कोलकाता चरण शुरू हुआ, जिसमें बेहाला, कोलकाता में स्थित ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित सीजन में भाग लेने वाले 300 से अधिक बास्केटबॉल खिलाड़ियों की उम्मीद की जा रही है। यह चैंपियनशिप प्रतिभा और भविष्य में उभरते बास्केटबॉल सितारों के प्रदर्शन का गवाह बनने के लिए तैयार है, जिसमें भारत के पूर्वी क्षेत्र से विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एकत्र होंगे। इस आयोजन पर टिप्पणी करते हुए, एलीट प्रो बास्केटबॉल लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणव प्रभु ने कहा, "हम कोलकाता में कॉलेजिएट स्लैम शोडाउन का कोलकाता चरण शुरू करने के लिए अत्यधिक उत्साहित हैं। दक्षिण क्षेत्र में बहुत ही रोमांचक था और हम पहले से ही युवा सितारों में काफी संभावना देख रहे हैं। हम पेशेवर बास्केटबॉल की दिशा में उनकी यात्रा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" कॉलेजिएट स्लैम शोडाउन एक खुला बास्केटबॉल टूर्नामेंट है जिसका उद्देश्य युवा बास्केटबॉल खिलाड़ियों को पेशेवर स्तर तक पहुंचने के

सीएमए जयपुर चैप्टर में मनाया गया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर| दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर योगा ट्रेनर अनामिका कोठारी की गाइडेंस में जयपुर चैप्टर मैम्बर्स व स्टाफ ने बड़े उत्साह के साथ विविध योगा एक्सरसाइज भी की। इस अवसर पर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डॉ दीपक कुमार खंडेलवाल, वाइस चेयरमैन सीएमए संदीप चौहान,  सैक्रेटरी सीएमए पूर्णिमा गोयल, जोइंट सैक्रेटरी सीएमए दीप्तांशु पारीक, ट्रेजरार सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक व अन्य मैम्बर्स व स्टाफ उपस्थित रहे। अवसर पर ट्रांस वैलफेयर सोसाइटी द्वारा परिदों के लिए पेड़ों पर पानी के लिए परिंडे बांधे गए एवं इंस्टिट्यूट परिसर में पौधे लगाये गए साथ ही पौधे भी वितरित किये गये। फोर्टी वुमेन विंग की प्रेसिडेंट अलका गौड़ , आर्या कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ पूजा अग्रवाल एवं आर.जे. देवांगना भी उपस्थित थी।

रिलायंस फाउंडेशन ने "लेट्स मूव इंडिया" के जरिए 900 बच्चों के साथ ओलंपिक दिवस मनाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित ओलंपिक दिवस पर 900 बच्चे आईओसी की "लेट्स मूव इंडिया" पहल के हिस्से के रूप में विशेष कार्निवल में शामिल हुए। मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (RCP) में आयोजित इस कार्निवल में स्वयंसेवा और खेलों को बढ़ावा दिया गया। इस इवेंट में मुंबई भर के वंचित समुदायों के बच्चों को उत्कृष्टता, सम्मान और दोस्ती जैसे ओलंपिक मूल्यों पर केंद्रित एक दिन मिला, जिसमें उन्होने मौज-मस्ती, खेल और शैक्षणिक गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। इस इवेंट का मुख्य आकर्षण छह बार के ओलंपियन शिवा केशवन के साथ मुलाकात वाला सेशन था। शिवा ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए और इस दौरान उन्होंने उत्कृष्टता, सम्मान और दोस्ती जैसे प्रमुख ओलंपिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। केशवन ने बच्चों के साथ एक विशेष "मूव एंड ग्रूव" सेशन में भी भाग लिया। इस इवेंट का उद्देश्य बच्चों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने और इसके महत्व को पहचानने के लिए प्रेरित करना था।  इस पहल के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के 200 से अधिक कर्मचारियों ने स्वेच्छा से भाग लिया। इसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल

मॉल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,योग के महत्व पर दिया गया जोर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - द्वारका स्थित खरीदारी और मनोरंजन स्थल वेगस मॉल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया। योग से न केवल शरीर और मन स्वस्थ्य रहता है, बल्कि आयु को भी 100 साल तक ले जाया सकता है। उत्सव का नेतृत्व प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षक रश्मी राय ने किया, जिन्होंने उपस्थित लोगों को विभिन्न योग क्रियाओं के माध्यम से मार्गदर्शन किया। शैलेश कुमार, एसडीएम, द्वारका ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में कई विजिटर्स शामिल हुए जिन्होंने योग के लाभों को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। वेगस मॉल के उपाध्यक्ष रविंदर चौधरी ने लोगों की मौजूदगी को देखकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हम इतने सफल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की मेजबानी करके रोमांचित हैं। हमारा लक्ष्य एक ऐसा कार्यक्रम बनाना था जो न केवल योग के महत्व पर प्रकाश डाले बल्कि हमारे समुदाय को एक साथ लाए। हम कल्याण और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों

दिल्ली में जल संकट से हाहाकार : सड़कों पर बह रहा हजारों लीटर पानी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। राजधानी में भारी जल संकट है। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रोजाना दिल्ली के अलग अलग जगहों पर पाइपलाइन लीकेज की खबरे आती रहती है जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी बार शिकायत करने के बावजूद भी दिल्ली जल बोर्ड के कोई भी अधिकारी/कर्मचारी इसे ठीक करने नहीं आए। यह मामला उपनगर द्वारका स्थित मधु विहार सी ब्लॉक का है। पालम विधानसभा स्थित मधु विहार के सी ब्लॉक की जहां बुध बाजार रोड राम मंदिर वाली गली C/1 और C ब्लॉक के बीच में डीजेबी के पानी सप्लाई की लाइन में लीकेज से बरबाद हो रहा है और यही पानी डीडीए के आदर्श अपार्टमेंट में भी जा रहा है। बहुत मात्रा में पानी बहने से हाउस नंबर है C-A21, C-B21, C-22, C-23 के पास पानी रोड पर भरा रहता है। अब तो आलम यह है कि लगातार पानी के रिसाव से यहां की सड़क भी जर्जर हो गई है क्योंकि पानी कई हफ्तों से अनवरत बह रहा है। काफी शिकायतो के बावजूद इस पर कोई रोकथाम/करवाई नही की गई है। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान तथा फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम