संदेश

जून 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

HIMALYA BACHAO GANGA BACHAO ABHIYAN

चित्र

जियोमार्ट पर मिलेंगे झारखंड के शानदार शिल्प, राज्य सरकार के एम्पोरियम से हाथ मिलाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • जियोमार्ट ने JASCOLAMPF और JHARCRAFT के साथ मिलकर काम करेगा • झारखंड क्षेत्र के 10 हजार से अधिक कारीगरों और बुनकरों के जुड़ने की उम्मीद • जियोमार्ट 10 राज्य सरकारों के एम्पोरियम के 3 लाख से अधिक उत्पाद बेचता है। मुंबई : रिलायंस रिटेल की ई-मार्केटप्लेस शाखा जियोमार्ट ने कारीगरों और पारंपरिक बुनकरों सहित छोटे पैमाने के विक्रेताओं को सशक्त बनाने लिए झारखंड राज्य के सरकारी एम्पोरियम JASCOLAMPF और झारखंड सरकार के उपक्रम JHARCRAFT के साथ हाथ मिलाया है। यह संयुक्त पहल झारखंड के कारीगरों के उत्थान के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। झारखंड के गुमला, सरायकेला और पलामू जैसे शहरों और कस्बों के कारीगरों को अब जियोमार्ट मार्केटप्लेस में जगह मिलेगी। कारीगर देश भर के ग्राहकों तक पहुँचने और अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। जहां झारखंड के राज्य सरकार के एम्पोरियम JASCOLAMPF को एक अनूठा प्लेटफ़ॉर्म मिलेगा, वहीं लाखों जियोमार्ट ग्राहक प्रसिद्ध लकड़ी के उत्पाद, बांस के उत्पाद, ढोकरा कलाकृतियाँ, टेराकोटा आइटम, लाख की चूड़ियाँ

राजस्थान की भाजपा सरकार के विरूद्ध कांग्रेस ने व्यापक विरोध-प्रदर्शन किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। कोटा के कलेक्ट्री के सामने जनसमस्याओं को लेकर कोटा शहर, कोटा देहात तथा बूंदी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार के विरूद्ध व्यापक विरोध- प्रदर्शन किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विरोध-प्रदर्शन में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत के करीब पहुंचे देशभर में संदेश दिया की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला चुनाव हार रहे हैं, किन्तु अंतिम दो दिन पुलिस प्रशासन ने अलोकतांत्रिक भूमिका निभाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को प्रताड़ित कर भाजपा के पक्ष में चुनाव परिणाम लाने का कार्य किया जिसे भुलाया नहीं जायेगा और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा ने चुनाव पूर्व आम जनता से बड़े-बड़े वादे किये थे, कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त दुष्प्रचार किया, प्रधानमंत्री स्वयं ने प्रदेश

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर,इंडिया के सम्मान से जर्मनी में सम्मानित किया जाएगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान की उपमुख्यमंत्री तथा पर्यटन मंत्री दिया कुमारी को वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर, इंडिया के सम्मान से आईटीबी बर्लिन, जर्मनी में सम्मानित किया जाएगा। वहीं राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ़ द ईयर रॉयल एक्सपिरिएंसेस के लिए पटवा इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग राजस्थान को देश ही नहीं दुनिया में पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए जुटा हुआ है। विभाग के द्वारा देश और दुनिया के विभिन्न पर्यटन मंचों पर निरंतर प्रयास कर राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग की जा रही है।  राजस्थान सरकार प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार की मंशानुरूप कार्य करते हुए राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम कर रही है। पेसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स संगठन (पटवा) के द्वारा राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ़ द ईयर रॉयल एक्सपिरिएंसेस के लिए वर्ष 2024 सम्मान के लिए चयनित किया गया है। यह अवार्ड पटवा के द्वारा आई टी बी, बर्लिन में दिए जाएंगे।   विभाग द्वारा आईटीबी बर्लि

टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने आयोजित किया बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन द्वारा जयपुर के निर्माण नगर में बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2024 का जयपुर टर्फ पर आयोजन किया गया। इसमें CMA, CA, CS व टैक्स एडवोकेट्स की टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेन्ट में सीएमए अचीवर्स टीम के कप्तान सीएमए संदीप चौहान को रनर अप ट्राफी प्रदान की गई।  इसके अतिरिक्त सीएमए अचीवर्स टीम के सीएमए आशीष तिवारी को बेस्ट प्लेयर आफ टूर्नामेन्ट, बेस्ट बाउलर आफ टूर्नामेन्ट एवं बेस्ट बैट्समैन और सीएमए पूर्णिमा गोयल को बेस्ट वूमेन प्लेयर आफ टूर्नामेन्ट व सीएमए लक्ष्य ताम्बी को मैन आफ द मैच प्रदान किया गया। JCYC की टीम को विनर की ट्राफी प्रदान की गई। 

हुआ 18 वें इंडियन फैशन जूलरी शो का उदघाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  ग्रेटर नोएडा। 24 से 26 जून तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित किए जा रहे इंडियन फैशन जूलरी और एक्सेसरीज शो (आईएफजेएएस) के 18वें संस्करण का रंगारंग समारोह में उद्घाटन किया गया, जिसमें ईपीसीएच अध्यक्ष दिलीप बैद; डॉ. राकेश कुमार, मुख्य संरक्षक, महानिदेशक, ईपीसीएच और अध्यक्ष, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लि ; सागर मेहता, उपाध्यक्ष , ईपीसीएच; सोबिंदर सिंह कोहली, अध्यक्ष, स्वागत समिति, आईएफजेएएस 2024 और नवीन यादव, उपाध्यक्ष, स्वागत समिति, आईएफजेएएस 2024;  पूर्व अध्यक्ष - ईपीसीएच रवि के पासी और राज के मल्होत्रा और प्रशासन समिति के सदस्य - ईपीसीएच, आर के वर्मा, कार्यकारी निदेशक, ईपीसीएच; प्रदर्शक, व्यापार सदस्य, प्रेस और मीडिया की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ I ईपीसीएच अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा, मेले का प्राथमिक लक्ष्य खुद को और अपने ब्रांड को स्थापित करना है I उन्होंने प्रदर्शकों को न केवल अल्पकालीन बिजनेस पर ध्यान देने के लिए बल्कि आत्मविश्वास, ब्रांड लॉयलिटी, और नेटवर्किंग पर फोकस करने के लिए भी प्रोत्साहित किया I उन्होंने मेले में भागीदारी के जरिए सीखने, नवीनतम डिजाइनो

एक्सपीरियन ने एक्सपीरियन एलिमेंट्स के साथ पर्यावरण-अनुकूल,नोएडा के ईवी-रेडी होम्स का अनावरण किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एक्सपीरियन डेवलपर्स ने एक्सपीरियन एलिमेंट्स प्रोजेक्ट में नोएडा के पहले ईवी पार्किंग अपार्टमेंट का अनावरण करके संवहनीय जीवन के लिए नया मानक स्थापित किया है। यह पहल पर्यावरण के अनुकूल नवाचार के प्रति एक्सपीरियन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग को पूरा करती है।   एक्सपीरियन एलिमेंट्स के ईवी पार्किंग अपार्टमेंट्स में अत्याधुनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है, जिससे निवासियों को घर पर अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी से चार्ज करने की सहूलियत मिलती है।  इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन किया गया, यह अत्याधुनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपीरियन एलिमेंट्स के निवासियों को सहजता से पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को अपनाने की सहूलियत देता है। यह इनोवेटिव पेशकश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ते वैश्विक रुझान के अनुरूप है, जो एक्सपीरियन को संवहनीय लिविंग स्पेस के मामले में सबसे आगे रखता है। ईवी पार्किंग अपार्टमेंट्स के अलावा, एक्सपीरियन एलिमेंट्स को ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए सभी घरों में परफॉर्मेंस ग्लास वाले वहनीय पहलू बना

युवा खरीदारों ने बढ़ाई ऑडी इंडिया की बिक्री : एसयूवी की ग्रोथ में मिली वृद्धि

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - मौजूदा समय में भारत के युवाओं के बीच ऑडी की लग्‍जरी कारों का शौक बहुत ज्‍यादा बढ़ रहा है। ऑडी इंडिया के रुझानों के मुताबिक, कंपनी के 70% नए ग्राहक 50 वर्ष से कम आयु के हैं। ऑडी की लग्‍जरी कारें अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होती हैं, जो तकनीक प्रेमी युवा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। लग्जरी कारों को पसंद करने वाली नई पीढ़ी ऑडी को बेहद पसंद करती है क्योंकि यह ब्रांड परफॉर्मेंस, स्टाइल और इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करता है। हाल के वर्षों में लग्जरी कार सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री में मजबूत वृद्धि देखने को मिली है। एसयूवी वर्सेटाइल होने के साथ ही लग्‍जरी का संगम व्‍यावहारिकता से करती हैं और ये बड़ी ही खूबसूरत होती हैं। एसयूवी परिवारों और एडवेंचर पसंद करने वालों को आकर्षित करने में सक्षम हैं। ऑडी इंडिया में, हमारे पास ऐतिहासिक रूप से एक मजबूत एसयूवी पोर्टफोलियो रहा है और हमने ऑडी Q3, ऑडी Q5 और ऑडी Q7 सहित हमारी कारों की मांग में मजबूत वृद्धि देखी है।  आज भी, हमारी Q रेंज कई खरीदारों को आकर्षित कर रही है और हम बढ़ते बाजारों खासकर टियर-2 शहरों से अच्छी मांग द

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए देशभर के 30 लोगों को मिला दिल्ली रत्न अवॉर्ड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,भारत मंच द्वारा 10वां दिल्ली रत्न अवॉर्ड समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया। पुरस्कार समारोह के दौरान एक वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, इस पुरस्कार समारोह में भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर भारत मंच के चेयरमैन डॉ. एम.के. खान और भारत मंच के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता देकर किया। भारत मंच संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि 2013 से भारत मंच द्वारा दिल्ली रत्न अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से 30 महानुभावों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है भारत मंच हर भारतीय का मंच है और संस्था का मानना है कि लोगों को उनके अच्छे कार्य की सराहना के लिए यह सम्मान देना आवश्यक है ,ताकि देश के दूसरे लोग उनसे प्रेरणा लें और वह भी कुछ अच्छा करें जो देश की उन्नति के लिए बेहतर हो ।  इस वर्ष जिन लोगों को 10वां दिल्ली रत्न पुरस्कार दिया गया उनमें विशाल सिंह, अध्यक्ष एनसीसीएफ, डॉ. श्रीयश जैन, डॉक्ट