संदेश

जुलाई 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Jaipur गौशाला को ऑक्सीजन हब के रूप में विकसित करने का संकल्प

चित्र

गौ सेवा संघ दुर्गापुरा गौशाला में आमजन ने किया वृक्षारोपण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमजन ने दुर्गापुरा गौशाला के परिसर को हरे भरे ऑक्सीजन हब के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया । गौसेवा संघ के मंत्री अंशुमान ढड्ढा ने बताया कि वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में पूर्व महाधिवक्ता  गिरधारी सिंह बापना , समाजसेवी अनुकंपा ग्रुप के गोपाल गुप्ता , गांधीवादी धर्मवीर कटेवा , हनुमान सहाय शर्मा , के एन सिंह , संघ के मंत्री अंशुमान ढड्ढा , संघ के प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी , समाजसेवी सूरज नारायण शर्मा , कर्मवीर कटेवा , दुर्गापुरा पार्षद  दामोदर मीणा , प्रमुख गौ सेवी अमित गुप्ता , ताराचंद चौधरी मंजू बापना ,नजमा एम खान जिन्होंने वृक्षारोपण के इस कार्य हेतु रुपए 150000 का डोनेशन संस्था को दिया । गो सेवा संघ के अध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि महेंद्र सिंह कछवा , महेश तिवारी , हरि कृष्ण दीक्षित , श्रीमती इशा बाफना , श्रीमती प्रीति करनानी , शरद कुमार , श्रीमती दीना दीक्षित सहित प्रमुख समाजसेवियों ने वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ,  स्काउट गाइड के विद्यार्थियों एवं विनय भारती बाल मंदिर की बालिकाओं द्वारा भी वृक्षारोपण में भाग लिय

जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा कल्याणकारी बजट : जोगाराम पटेल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर करने वाले बजट में राज्य सरकार ने हर वर्ग हर तबके के लिए सौगातें दी हैं। ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। बजट में महिला, युवा, किसान तथा गरीब सहित सभी वर्गों को संबल दिया गया है, जिससे विकसित राजस्थान के सपने को मूर्त रुप मिल सकेगा। बजट घोषणाओं के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति बनाकर सभी घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा।  यह कहना है जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी की सिद्धि की दिशा में आगे बढ़ते हुए जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की इच्छाशक्ति हमने संकल्प पत्र में अभिव्यक्त की थी, उन वादों को पूरा करने के मजबूत इरादों की झलक इस बजट में देखने को मिली है। जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस वार्ता से पहले जिला कलक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा की मौजूदगी में आयोजित ह

संकल्प फाउंडेशन ने नारदपुरा स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग और अन्य सामान भेंट किए

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । संकल्प फाउंडेशन द्वारा महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय नारदपुरा, जमवारामगढ़ में स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को स्कूल बैग,एक दर्जन कोपी, ड्राइंग बाक्स, बाल पेन, पेंसिल,रबर तथा शार्पनर भेंट किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल माया मीणा द्वारा आगंतुकों चन्द्र शेखर दुबे, संजय शांडिल्य, सरपंच  राजेन्द्र बुनकर, एडवोकेट मीनार्क जैन, शिबु अब्राहम, समाज सेवी  तेजवीर सिंह, नवनीत दुबे, विश्वदीप सिंह, समाज सेवी  बाबूलाल मीणा एवम चन्द्र कांता का तिलक लगाकर तथा स्कूल स्टाफ द्बारा साफा पहनाकर राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया । स्कूल के बच्चों की सेवा का अवसर प्रदान किए जाने हेतु संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दुबे द्बारा स्कूल स्टाफ विशेषत  मदन शर्मा का आभार प्रकट किया गया।  संजय शांडिल्य, सरपंच बुनकर, एडवोकेट मीनार्क जैन, शिबू अब्राहम, बाबूलाल मीणा, तेजवीर सिंह, विश्वदीप सिंह तथा नवनीत द्बारा भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। अन्त में  मदन शर्मा द्बारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।

बुराड़ी में बच्चों के लिए चल रही हैं 'उत्तराखंडी बोली भाषा' की शिक्षण कक्षाएं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : उत्तराखंड प्रवासी संगठन लोनी (एन.सी.आर.) एवं रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) बुराड़ी के संयुक्त संयोजन से उत्तराखंडी बोली भाषा की शिक्षण कक्षायें प्रत्येक रविवार को सुचारु रूप से चल रही हैं l नत्थूपुरा बुराड़ी केन्द्र में मुख्य अतिथि लोकगायक कृपाल उप्रेती  ने बच्चों को अपनी संस्कृति व बोली भाषा के बारे में विशेष महत्व की बात कही और डॉक्टर विनोद बछेती का आभार व्यक्त करते हुए बहुत सराहना की l पिछले दो महीने से बुराड़ी के शास्त्री पार्क में उत्तराखंडी बोली भाषा की कक्षाओं का आयोजन प्रत्येक रविवार किया जा है, जिसमें उत्तराखंड के वे बच्चे जो दिल्ली में रहकर अपनी भाषा से महरूम रहे गये हैं बड़ी तादाद में भाग ले रहे हैं l बच्चों के साथ -साथ उनके माता पिता भी बच्चों के उत्साह को देखकर इन कक्षाओं में भाग ले रहें हैं l हप्ते में एक दिन चलने वाले इस कक्षा में बच्चों को उत्तराखंडी बोली के साथ- साथ उत्तराखंड के सांस्कृतिक महत्व और देवभूमि की फोक गायिकी से भी रबरू कराया जा रहा है l  कक्षा में बड़ी तादाद में बच्चों के अलाव कॉलोनी के व्यक्तियों में सर्वेश ठाकुर (प्रधान आर. ड

केनरा रोबेको ने लॉन्च किया ‘केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड को लॉन्‍च किया । यह एक ओपन-एंडेड डायनैमिक एसेट एलोकेशन फंड है, जिसका लक्ष्य बाजार के अच्छे प्रदर्शन के समय शानदार रिटर्न देना और खराब बाजार स्थितियों के दौरान गिरावट के जोखिम को कम करना है। एनएफओ 26 जुलाई, को बंद होगा। फंड का कुल आवंटन का 65% या उससे अधिक इक्विटी में होगा, जिससे निवेशकों के लिए इक्विटी टैक्स तय होगा। शेष राशि को डेट और मनी मार्केट निवेश विकल्पों में निवेश किया जाएगा। इसका उद्देश्य बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों के लिए होने वाले जोखिम को मैनेज करना है। केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के सीईओ श्री रजनीश नरूला ने कहा, "केनरा रोबेको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड इक्विटी और डेट में निवेश के तरीके को प्रभावी रूप से बदल देगा।  इस फंड का मकसद आय सृजन के साथ लंबे समय में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है। यह फंड उन म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बेहतर हो सकता है जो इक्विटी में अपने निवेश को जरूरत के हिसाब से बदलने के लिए किसी तरीके की तलाश कर रहे हैं। यह फंड उन निवेशकों के लिए भी उपयुक्त हो सकता है जो

खेलों कि तरफ़ आकर्षित हो दिल्ली देहात के युवा : चौ सुरेन्द्र सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पेनकेक सिलत 8th दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप दिल्ली के द्वारका सेक्टर 1 मे संपन्न हुई ये चैंपियनशिप दो दिन चली और सैकडो खिलाड़ियों ने भाग लिया कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रूप मे पालम 360 खाप के प्रधान चौ सुरेन्द्र सोलंकी पहुँचे और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया चौ सोलंकी ने कहाँ कि ये खेल हिंदुस्तान मे नया है और मुझे ख़ुशी है कि इसकी शुरुआत दिल्ली से हो रही है दिल्ली देहात के बच्चों को इस खेल में रुचि दिखा देना चाहिए ताकि जिस तरीक़े से अन्य खेलों के देहांत के बच्चे देश का नाम रोशन करते हैं  इस खेल में भी अंतरराष्ट्रीय लेवल पर देश का नाम रोशन करें ये एक ऐसा खेल है जो खेलों के मिश्रण से बना है इसमें जूडो, कराटे , मार्शल आर्ट जैसे कई खेलों का मिश्रण दिखा इसकी शुरुआत भले ही इंडोनेशिया से हुई है पर मुझे उम्मीद है हिंदुस्तान के खिलाड़ी इसमें काफ़ी आगे जाएँगे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शामिल रहने वालों में पार्लियामेंट सिक्योरिटी के पूर्व डायरेक्टर आईसी बेजवान ,फेडरेशन के अध्यक्ष हीरालाल, राजेश सचिव ,धर्मदेव सोलंकी पूर्व विधायक,कुलदीप पूर्व डिप्टी मेयर,राजवीर सोलंकी,सहस