संदेश

सितंबर 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्लब महिंद्रा जैसलमेर : शानदार विरासत और रोमांच का अनुभव

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर में स्थित,क्लब महिंद्रा जैसलमेर रिसॉर्ट इतिहास,संस्कृति और रोमांच का अनूठा दृश्य प्रस्तुत करता है। विश्व प्रसिद्ध जैसलमेर किले के पास और कुंभलगढ़ और जोधपुर से ड्राइविंग दूरी के भीतर सुविधाजनक रूप से स्थित, रिसॉर्ट आपके प्रवास में ऐतिहासिक रोमांच का एक दिलकश स्पर्श जोड़ता है। यहां जैसलमेर हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से हवाई, रेल और सड़क मार्ग किसी भी तरीके से पहुंचा जा सकता है। यह रिसॉर्ट 11 अगस्त से 31 मार्च तक मौसमी रूप से संचालित होता है।  दिसंबर से जनवरी तक के पीक सीजन के दौरान, इसमें ऑक्यूपेंसी 90 प्रतिशत तक हो जाती है। इस तरह  विश्राम और नवीन खोज दोनों के लिहाज से यह एक सर्वश्रेष्ठ डेस्टिनेशन है। विशाल थार रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में स्थित इस रिसॉर्ट में 69 बड़े और विशाल कमरे हैं। यहां आने पर मेहमानों का पारंपरिक कच्ची घोड़ी, ढोल और आरती-टीका समारोहों के साथ स्वागत किया जाता है, जो एक समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करता है। रिसॉर्ट में जीमण रेस्तरां में भोजन करना एक शानदार अनुभव है। यहां आपको मिलता है ऑथेंटिक राजस्थानी फूड जिसमें शामि

कोवे इंडिया एक्सेलेंस अवार्ड्स में राजस्थान चैप्टर को मिला सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । कोवे इंडिया एक्सेलेंस अवार्ड्स दिल्ली में आयोजित किए गए जिसमें कोवे राजस्थान चैप्टर की फाउंडर प्रेसिडेंट और वर्तमान में नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मिस निधि तोशनीवाल, प्रेसिडेंट कल्पना गोयल और सेक्रेटरी रुचिता धूत ने राजस्थान चैप्टर का प्रतिनिधित्व किया और सर्वश्रेष्ठ तीसरे चैप्टर का पुरस्कार जीता। कौवे राजस्थान की फाउंडर प्रेसिडेंट और वर्तमान में नेशनल वाइस प्रेसिडेंट मिस निधि तोषनीवाल ने बताया  कि इस अवसर पर राजस्थान चैप्टर की मिस प्रीति अग्रवाल और मिस रश्मि धारीवाल एवम अन्य चैप्टर की कुल 16 महिलाओं को उद्यमिता के लिए कोवे एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होनें बताया कि ये पुरस्कार पर्यटन और संस्कृति कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत और कैबिनेट मंत्री कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा प्रदान किए गए। उन्होनें बताया कि इस पुरस्कार ने राजस्थान चैप्टर की उत्कृष्टता और उद्यमिता में उनके योगदान को मान्यता दिलवाई है।

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती विद्यार्थियों से करेंगे संवाद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | गौ, गंगा, गीता, गायत्री एवं गुरुकुल को समर्पित सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन का शुभारंभ 6 सितंबर को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश से जयपुर पधारेगें अंतरराष्ट्रीय संत चिदानंद सरस्वती महाराज | जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा, जयपुर में होने जा रहे  सनातन जयघोष  समारोह में उनका व्याख्यान एवं आशीर्वचन से होने जा रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि स्व. खुशाली विजयवर्गीय की स्मृति एवं ईश्वरीय प्रेरणा से पल्लवित इस संस्थान के तहत हम जन सहभागिता एवं जन जागरण के माध्यम से घर-घर योग, घर-घर गीता, घर-घर अग्निहोत्र, घर-घर सात्विक भोजन और घर-घर संस्कार पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं | इसके तहत फाउंडेशन वार्ड स्तर पर निर्धारित कार्य योजना बना विचार गोष्ठीयो, योग शिविरों एवं संतों के सत्संग आयोजित करता है | उन्होंने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, जयपुर की महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर रहेंगी तथा अध्यक्षता जय श्री पेरीवाल स्कूल के निदेशक आयुष पेरीवाल करेंगे। स्वागत समिति के अध्यक्ष संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय कार्

फेमिना मिस इंडिया वैष्णवी ने एनआईएफडी ग्लोबल जयपुर के डिजाइनरों को किया प्रेरित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | फेमिना मिस इंडिया 2024 की राज्य विजेता वैष्णवी शर्मा ने फैशन और इंटीरियर डिजाइन के छात्रों के साथ एनआईएफडी ग्लोबल जयपुर का दौरा किया। उनकी उपस्थिति ने छात्रों को उनके साथ इंटरैक्टिव शिक्षण सत्र में शामिल होने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने फैशन, सौंदर्य और जीवनशैली पर बहुमूल्य मार्गदर्शन देते हुए अपनी यात्रा साझा की और भविष्य के डिजाइनरों को आकार देने में एक मजबूत डिजाइन शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। राज्य विजेता ने एनआईएफडी जयपुर ग्लोबल की नवाचार और रचनात्मकता के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की, संस्थान को न्यूयॉर्क फैशन वीक, लंदन फैशन वीक, दुबई फैशन वीक और लैक्मे फैशन वीक  एफडीसीआई जैसे वैश्विक कार्यक्रमों में छात्र संग्रह प्रदर्शित करने वाले पहले फैशन स्कूल के रूप में मान्यता दी। उन्होंने छात्रों को औपचारिक प्रशिक्षण लेने और डिजाइन क्षेत्र में तेजी से बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने और अपनी जड़ों से जुड़े रहने के साथ उभरती आधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। एनआईएफडी ग्लोबल जयपुर सेंटर के निदेशक कमला पोद्दार और अभिषेक पोद्दार ने यात्रा के महत्व पर

अनिशका दूबे को मिस फ्रेशर और आयुष सोनी को मिस्टर फ्रेशर चुना गया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में नए स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की डायरेक्टर अर्चना सुराणा एवम अन्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। इस साल की फ्रेशर्स पार्टी की थीम 'बोहेमियन फैंटेसी' थी जिसमे छात्रों ने थीम के अनुसार रंग-बिरंगे, फ्लोरल और बोहेमियन अंदाज में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत निर्णायकों के परिचय के साथ हुई। इसके बाद, वरिष्ठ छात्र हर्ष अरोड़ा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद मुस्कान अग्रवाल ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। फ्रेशर्स के लिए आयोजित फैशन वॉक में प्रतिभागियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर कदम रखा, जिसमें मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के खिताब के लिए मुकाबला हुआ। छात्रों के लिए टैलेंट राउंड और प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक आइस ब्रेकर भी रखा गया। समारोह के दौरान, आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस की डायरेक्टर अर्चना सुराना ने कहा, "फ्रेशर्स पार्टी हर साल हमारे कॉलेज में एक खास अवसर होता है, जहां नए छात्रों को

सुकन्या खाते खोलने के लिए जयपुर नगर मण्डल ने चलाया अभियान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -सुकन्या समृद्धि खाता योजना के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि को ‘‘सुकन्या समृद्धि महोत्सव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने बताया कि बालिकाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से हमने जयपुर शहर के सभी डाकघरों में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का विशेष अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य चला रखा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जयपुर शहर में अब तक 90 हजार से ज्यादा खाते हमने खोले हैं। उन्होंने बताया कि हमने 10 वर्ष तक की प्रत्येक बालिका का सुकन्या खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें विभागीय कर्मचारियों, पोस्टमैन साथियों द्वारा प्रत्येक घर, विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में संपर्क किया जा रहा है। साथ ही अभिभावकों को इस योजना में खाते खुलवाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।  मीणा ने बताया कि इसके लिए विभाग विभिन्न प्रचार माध्यम जैसे पम्प्लेट, ऑडियो/वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया, बैनर आदि के माध्यम से आम जन को जागरूक करने का पूरा प्रय