संदेश

सितंबर 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिंधी समाज को दिल्ली विधानसभा चुनाव में चाहिए टिकट // Sindhi Samaj Delhi

चित्र

बास्किन-रॉबिन्स ब्रांड ने मुंबई के अंधेरी में खोला अपना 1000वां आउटलेट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत और दुनिया में सबसे बड़ी आइसक्रीम चेन,बास्किन-रॉबिन्स ने मुंबई के अंधेरी में अपने 1000वें स्टोर का उद्घाटन किया। यह 750 वर्ग फीट में फैला, अंधेरी वाला नया आउटलेट मुंबई में बास्किन-रॉबिन्स का सबसे बड़ा आउटलेट है और देश में सबसे बड़े आउटलेट्स में से एक है, जो अपने ग्राहकों को प्रीमियम, अभिनव मिठाई अनुभव प्रदान करने के लिए ब्रांड की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। भव्य उद्घाटन समारोह में प्रमुख हितधारकों, इंडस्ट्री के दिग्गजों और ब्रांड के हमदर्दों ने भाग लिया। 1993 में भारत और सार्क क्षेत्र में बास्किन-रॉबिन्स की मास्टर फ्रेंचाइजी, ग्रेविस फूड्स के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से, बास्किन-रॉबिन्स ने लगातार भारतीय उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं के मुताबिक खुद को ढाला है, जिससे यह भोग-विलास और गुणवत्ता का पर्याय बन गया है। 1000वें स्टोर का उद्घाटन, गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल करने और विभिन्न प्रकार के स्वादों की पेशकश करने की ब्रांड की सफल रणनीति का प्रमाण है, जिसने मेट्रो शहरों के स्टोर्स के साथ-साथ लोकप्रिय ट्यूरिस्ट और उभरते गैर-मेट्रो बाजारों

गोदरेज ने मच्छरों पर काबू के लिए गोदरेज हिट स्प्रे मैटिक बाजार में उतारा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने हिट स्प्रे मैटिक के लॉन्च के साथ मच्छर नियंत्रण के लिए स्मार्ट होम गैजेट्स में प्रवेश किया है। यह उत्पाद जीसीपीएल के व्यापक मच्छर रोधी उत्पादों की श्रृंखला की अगली कड़ी है, जो पूरे भारत में घर की सुरक्षा के लिए कंपनी द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों को आगे बढ़ाता है। गोदरेज हिट स्प्रे मैटिक भारत का एकमात्र सरकारी पंजीकृत स्वचालित मच्छर स्प्रे डिवाइस है, जिसे मच्छरों के जानलेवा खतरे को तुरंत खत्म करने के लिए तैयार किया गया है, जो मच्छरों पर नियंत्रण और उन्मूलन में एक नया मानक स्थापित करता है। रेडसीयर की रिपोर्ट, ‘अनलॉकिंग कन्वीनियंस: द इंडियन स्मार्ट होम रेवोल्यूशन’ के अनुसार, भारत में स्मार्ट होम डिवाइस में तेज़ी से वृद्धि दर्ज हुई है। 2023 में ऐसे उत्पादों की पैठ बढ़कर 8-10% हो गई है, जो कोविड से पहले 4% से भी कम थी। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि यह वृद्धि जारी रहेगी, 2025 तक इसे अपनाने की दर 12-15% और 2028 तक 25-28% तक पहुंचने की उम्मीद है। यह उछाल इंटरनेट की बढ़ती पहुंच से प्रेरित है, जहां अब 55% आबादी ऑनलाइन है।

अभियान 40 आईएएस कराएगा 200 विद्यार्थियों को निशुल्क UPSC की तैयारी

चित्र
० आशा पटेल ०  पटना। 'गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन' द्वारा संचालित 'अभियान 40 आईएएस' राज्यभर से चुने हुए 200 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निःशुल्क यूपीएससी की तैयारी कराएगा। इन सभी चयनित विद्यार्थियों को रहने के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें उचित शैक्षणिक माहौल मिल सके। यह जानकारी आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जीबीआरडीएफ के सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रास बिहारी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 24 नवम्बर को राज्यभर में मेगा सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इच्छुक प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर बीपीएससी के पूर्व सदस्य प्रो.डीएन शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 23 सितम्बर से 26 अक्टूबर के बीच रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष बिलास कुमार ने बताया कि अभियान-40 (आईएएस) की ओर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पिछले 11 वर्षों से सिविल सर्विसेज की निःशुल्क तैयारी करायी जा रही है। अभी तक यहां से 1000 से अधिक विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर

राजस्थान में गिग वर्कर कानून लागू नहीं होने से उन की सामाजिक सुरक्षा अधर में–निखिल डे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान द्वारा राजस्थान में गिग वर्कर के अधिकारों की चिंताजनक स्थिति पर चर्चा की गई। यह चर्चा राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स (पंजीकरण और कल्याण) अधिनियम, 2023 के एक साल पूरा होने पर भी सरकार ने नियम बनाकर क़ानून लागू नहीं किया इस पर रखी गई। तेजी से बढ़ती गिग इकोनॉमी में जो सड़क पर सबसे ज्यादा दिखते हैं, वे श्रम कानूनों में अदृश्य हैं। न तो कंपनियां और न ही सरकार गिग वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा और श्रमिक अधिकारों को लेकर गंभीर हैं। दअरसल गत दिनों सांगानेर निवासी जोमैटो वर्कर रोहित रमानी की मौत ने राजस्थान में गिग वर्कर्स की दर्दनाक स्थिति को उजागर कर दिया है। रोहित के चाचा ने बताया कि वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और अब उसके बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा है।  मजदूर किसान शक्ति संगठन के संस्थापक, निखिल डे ने कहा, "राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स (पंजीकरण और कल्याण) अधिनियम, 2023 को पारित हुए पूरा एक वर्ष हो गया है, लेकिन सरकार ने इसे लागू करने के लिए नियम नहीं बनाए हैं।" निखिल डे ने &

सीएमए जयपुर चैप्टर में हुआ "एक्टिविटी बेस्ड कॉस्टिंग" पर सेमीनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में चैप्टर के चेयरमैन सीएमए डा. दीपक कुमार खण्डेलवाल ने सभी वक्ताओं व प्रतिभागियों का अभिवादन किया। सीएमए संकल्प बाधवा, लीडिंग कॉस्ट प्रेक्टीशनर ने "एक्टिविटी बेस्ड कॉस्टिंग" पर विस्तार से चर्चा की।  सेमीनार में मोहन फाउन्डेशन जयपुर सीटीजन फोरम द्वारा ऑर्गन डोनेशन ट्रांसप्लांटेशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सेमीनार का संचालन चैप्टर के जोइन्ट सैक्रेटरी सीएमए दीप्तांशू पारीक द्वारा किया गया। इस अवसर पर चैप्टर की सैक्रेटरी सीएमए पूर्णिमा गोयल, ट्रेजरार सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक व कार्यकारिणी सदस्य सीएमए गोविन्द शर्मा व सीएमए वर्तिका ताडी उपस्थित रहे।

टाइम बैंक द्वारा विश्व वृद्धजन दिवस पर होगा कार्यक्रम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  टाइम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर भारतीय विद्या भवन के महाराणा प्रताप सभागार में राष्ट्रीय स्तर कर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। टाइम बैंक के अध्यक्ष पी.सी. जैन ने बताया कि टाइम बैंक के 5000 से ज्यादा सदस्य है जिनका विभाजन हर क्षेत्र के पिनकोड के द्वारा किया जाता हैं। हर पिनकोड में 1-3 तक एडमिन बना रखें हैं एवं सभी एडमिन टाइम बैंक के सदस्यों एवं अन्य जनों को आवश्यकतानुसार समय देते हैं। पी. सी. जैन के अनुसार एकाकी परिवार के विस्तार, औसत आयु में वृ़द्ध, अस्वस्थता आदि ने बुजुर्गो के सामने अकेलेपन, कठिनाइयों एवं नित्य कार्यो में सहायक की कमी ने विकराल रूप लिया हैं। परिवार की इसी कमी को सामाजिक ताने बाने से टाइम बैंक पूरा करता हैं। इसके अन्तर्गत जो भी व्यक्ति आवश्यकता पडने पर बुर्जुगो की देख-रेख या सार सम्भल में अपना समय देता हैं वह समय उसके खाते में जमा हो जाता हैं एवं आवश्यकता पडने पर उस जमा समय का भविष्य में स्वयं के लिए उपयोग किया जा सकता हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले विश्व वृद्धजन दिवस पर हर साल कि तरह इस वर्

घरेलू हिंसा की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संस्था, रूवा द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, पुलिस थाना अशोक नगर, जयपुर ने जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कठपुतली नगर कच्ची बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी के साथ मिलकर महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्र की परामर्शदात्रीया शिमला गुप्ता व रितुबाला कुमावत द्वारा उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में बताते हुए इसकी रोकथाम हेतु महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के द्वारा की जाने वाली मदद के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा पीड़ित महिलाओं को निशुल्क काउंसलिंग, मेडिकल, अल्पावास गृह, बच्चे दिलवाना,पुलिस कार्यवाही एवं विधिक सहायता आदि दिलवाई जाती है। महिला घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न कानूनो के बारे में बताते हुए घरेलू हिंसा से महिला सुरक्षा अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महिलाओं को प्राथमिक स्तर पर परामर्श लेने की जानकारी दी, जिससे समस्या को जटिल होने से बचाया जा सके। कार्यक्रम में साइबर क्राइम की जानकारी देते

सीए प्रकाश शर्मा ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में व्याख्यान देंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के केंद्रीय परिषद सदस्य सीए प्रकाश शर्मा सिडनी में आयोजित 13वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपना व्याख्यान देंगे, जिसमें "भविष्य की ओर कदम: रणनीति, तकनीक, आर्थिक मूल्य और उत्पादकता" पर गहन चर्चा की जाएगी। यह सम्मेलन 26-27 सितंबर को सिडनी में आयोजित होगा, जिसमें दुनिया भर से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। सीए प्रकाश शर्मा अपने व्याख्यान में ICAI की विभिन्न पहलों और आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर प्रकाश डालेंगे, जो पेशेवरों को वैश्विक परिदृश्य में प्रतिस्पर्धात्मक बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। उनका संबोधन मुख्य रूप से आधुनिक व्यापारिक रणनीतियों, तकनीकी विकास और आर्थिक मूल्य सृजन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर केंद्रित होगा। तेजी से बदलते वैश्विक व्यापारिक माहौल में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण होती जा रही है। इस संदर्भ में, सदस्यों को तकनीकी प्रगति के साथ अपने कौशल को निरंतर अद्यतन करते रहना चाहिए ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें।  ये कार्यक्रम

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। सिंधी गुलिस्तान सिंधी समाज के समाचार पत्र ने सिंधु भवन, राजेंद्र नगर में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज की राजनीति में भागीदारी विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली के सिंधी समाज की 20 से अधिक संस्थाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सिंधी गुलिस्तान की संपादिका अंजलि तुलस्यानी ने बताया अब सिंधी समाज राजनीति में अपनी भागीदारी चाहती है। उन्होंने कहा दिल्ली में ऐसे 10 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां पर सिंधी समाज के समर्थन बगैर किसी भी उम्मीदवार को जीतना कठिन है। इसलिए हम आज दिल्ली के प्रमुख सिंधी समाज के संस्थाओं की आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज की राजनीति में भागीदारी विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया। चर्चा उपरांत सभी संस्थाओं ने एकमत के साथ निर्णय लिया इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी ने सिंधी समाज के किसी को भी उम्मीदवार बनाया तो दिल्ली के समस्त सिंधी समाज अपनी राजनीतिक विचार धारा को छोड़ते हुए उस सिंधी समाज के उम्मीदवार का वोट सहित तन, मन और धन से साथ देंगे। इस अवसर पर अंजलि तुलस्यानी, सिंधी गुलिस्तां, दिल्ली सहित कन्हैया आहूजा सेंट्रल सिंधी पंच