संदेश

सितंबर 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉक्टर अश्विन फर्नांडीज की पुस्तक मोदी डायलॉग का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री संग्रहालय मे डॉक्टर अश्विन फर्नांडीज की पुस्तक मोदी डायलॉग का विमोचन किया गया इस अवसर पर भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने इस किताब का विमोचन किया गया हालांकि इस कार्यक्रम में स्मृति ईरानी भी को भी आना था लेकिन वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में जुड़ी। इस पुस्तक में गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत का भी योगदान बताया जा रहा है इस पुस्तक में मोदी को एक मास्टर कम्युनिकेटर के तौर पर दिखाया गया है जो इस बात को रेखांकित करता है  कि चाणक्य नेत्र के लिए संचार कौशल के महत्व पर जोर दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सिद्धांत पर भरोसा है पुस्तक को जो बात सबसे अलग बनाती है वह है मां की बात में चर्चित विषयों से प्रेरित प्रमुख भारतीय कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का एकीकरण जो भारत की समृद्ध कलात्मक विविधता को प्रदर्शित करती है पुस्तक में भारत भर के 4235 लोगों के सर्वेक्षण का विश्लेषण भी शामिल है जिन्होंने कार्यक्रम पर अपनी सकारात्मक राय साझा की है।

कमल किशोर बने बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पटना । बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शीघ्र ही नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । यूनियन के अध्यक्ष महेश कुमार सिन्हा एवं महासचिव कमलकांत सहाय ने बताया कि प्रदेश के सभी 38 जिलों में यूनियन का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान के लिए यूनियन के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर को प्रदेश सदस्यता प्रभारी बनाया गया है ।  इसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार शिवेंद्र नारायण सिंह को पटना प्रमंडल और प्रभात खबर के गया स्थित प्रधान मुख्य संवाददाता कंचन कुमार सिन्हा को मगध प्रमंडल का सदस्यता अभियान प्रभारी मनोनीत किया गया है जबकि बेगूसराय के शालिग्राम सिंह को मुंगेर प्रमंडल और समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार एवं शशि मोहन भारद्वाज को दरभंगा प्रमंडल में यूनियन के सदस्यता अभियान के प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंप गई है । इस बीच नवमनोनीत प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी कमल किशोर ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत वास्तविक, सक्रिय और मान्यता प्राप्त मीडिया संस्थान से जुड़े पत्रकारों को यूनियन की सदस्यता प्रदान की जाएगी तथा उन्हें यूनियन

सकारात्मक खबरों को बढ़ावा देने से ही समाज स्वस्थ और सुखी होगा : केंद्रीय मंत्री डॉ.मुरुगन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  आबू रोड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के आबू रोड स्थित मुख्यालय शांतिवन में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन और मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने किया। मीडिया विंग द्वारा स्वस्थ एवं सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण- मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए देशभर से एक हजार से अधिक प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, रेडियाे और बेव जर्नलिज्म से जुड़े पत्रकार, संपादक, ब्यूरो चीफ, रेडियो जॉकी, फ्रीलांसर पत्रकार और मीडिया प्रोफेसर पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरुगन ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है। आज एक अच्छी न्यूज उतनी तेजी से वायरल नहीं होती है जितनी की एक गलत, फेंक न्यूज़ वायरल हो जाती है। पत्रकार पहले खबरों की सत्यता की जांच कर लें उसके बाद ही प्रकाशित करें। अच्छी खबरों को बढ़ावा देने से ही स्वस्थ और सुखी समाज का निर्माण होगा। आज समाज में यदि नकारात्मक माहौल बन रहा है तो हमें चिंतन करने की जरूरत है कि हम समाज में क्या भेज रहे हैं। मूल्यनिष्ठ

राजस्थान मिलेट कॉन्क्लेव-एनविजनिंग राजस्थान : द मिलेट हब का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी हैं। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर से आगे भी मिलेट्स (श्रीअन्न) पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। अभाव से मजबूती मिलती है, यह हमें श्रीअन्न (मिलेट्स) से सीखना चाहिए। जो हर परिस्थिति और अभाव में भी फलता फूलता है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के आने बाद वर्ष 2024 में बाजरा की एमएसपी बढ़कर 2625 रुपए हो गई। पूरे देश में मिलेट्स का सबसे बड़ा उत्पादक राजस्थान है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी और सभी हितधारकों को एक साथ लाकर उत्पादन कैसे बढ़ाया जा सकता है। यह बात मुख्य अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण, राज्य मंत्री, भारत सरकार भागीरथ चौधरी ने कही। वे फिक्की राजस्थान द्वारा आयोजित राजस्थान मिलेट कॉन्क्लेव में संबोधित रहे थे। राज्य मंत्री ने कहा कि मिलेट्स में कई प्रकार के पोषण है, इसलिए स्वथ्य रहने के लिए अपने भोजन में मिलेट्स को शामिल करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राकृतिक खेती को अपनाने पर भी जोर देते हुए कहा कि मिलट्स में किसी तरह के कीटनाशक और खाद की आवश्यकता नहीं होती इसलिए उसमें भरपूर पोषण होता है 

के.एल.जैन अध्यक्ष एवं महाराज जयसिंह पुनः राजस्थान चैंबर के प्रेसीडेंट ऐमेरिटस चुने गये

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जयपुर की 74वीं वार्षिक सभा का आयोजन राजस्थान चैम्बर के मोहनलाल सुखाड़िया स्मृति सभागार में किया गया। इस सभा में राजस्थान चैम्बर की नवीन कार्यकारिणी के वर्ष 2024-27 के लिए चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी अभय कुमार भंडारी, लक्ष्मी लाल जैन एवं मीनालाल अग्रवाल ने चुनाव परिणामों की घोषणा की, जिसमें डॉ के. एल. जैन को अध्यक्ष एवं महाराज जयसिंह पुनः सर्व सम्मति से प्रेसीडेंट ऐमेरिटस चुना गया। इसके साथ ही डी. एस. भंडारी, आर एस जैमिनी, राजीव भंसाली, एस के पोद्दार, राजीव जैन एवं आत्मराम गुप्ता सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गये। कांतिचन्द धांधिया कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त रेणु भंडारी, आर पी बटवाड़ा, डॉ अरुण अग्रवाल, एन के जैन आनन्द महरवाल एवं  बी बी शर्मा मानद महासचिव चुने गये। राजस्थान चैम्बर की नवीन कार्यकारिणी में इसके अतिरिक्त 21 उपाध्यक्ष, 13 मानद सचिव, 27 मानद अतिरिक्त सचिव एवं 19 मानद संयुक्त सचिव भी चुने गये। राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन ने सभी सदस्यों

विश्व पर्यटन दिवस पर अल्बर्ट हॉल पर राजस्थानी लोक कला कारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल पर राजस्थानी लोक कला कारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सराबोर सांस्कृतिक संध्या आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों को जयपुर घराने का परम्परागत कथक व राजस्थानी लोक नृत्यों की जुगलबंदी ने दर्शकों को आनंदित किया। सांस्कृतिक संध्या के दौरान कालबेलिया व घूमर नृत्य की भी प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट कोरियोग्राफी को खूब सराहा गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर सोशल मीडिया कन्टेन्ट क्रिएटर्स को सम्मानित किया। इसके पूर्व उन्होंने आरटीडीसी जोधपुर के मारवाड हॉल का वर्चु्अल उद्घाटन किया। उपमुख्यमंत्री ने विश्वपर्यटन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें राजस्थान के पर्यटन, कला एवं संस्कृति पर गर्व है। हम राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाएंगे, राजस्थान को पूरी दुनिया में पर्यटन में नम्बर एक बनाएंगे। इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का महत्वपूर्ण रोल होगा।  दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को जयपुर यात्रा की यात्रा करवाकर, जयपुर क