संदेश

नवंबर 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi : Viksit Bharat 2047 : 43rd. IITF : भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मे...

चित्र

मुख्यमंत्री ने चमोली में 4.93 करोड़ से नवनिर्मित परिवहन भवन का किया लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०   चमोली : गौचर में 72वॉं राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ के साथ ही चमोली में 4.93 करोड़ की लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। पोखरी में रानौ-सिमखोली मोटर मार्ग, काफलपानी से भरतपुर तक मोटर मार्ग विस्तारीकरण, जिलासू-सरणा मोटर मार्ग निर्माण, चमोली प्रेस क्लब को कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख की स्वीकृति, आगामी नंदादेवी राजजात यात्रा के लिए ढांचागत सुविधाओं के विकास हेतु माह दिसंबर में उच्च स्तरीय बैठक कराने और पोखरी में पालिटेक्निक भवन निर्माण कार्य पूरा कराने की घोषणा भी की। गौचर मेले में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण एक प्रसिद्ध राजकीय मेला है। ऐतिहासिक गौचर मेले के शुभारंभ पर सबको बधाई देते हुए कहा कि सात दशकों से अधिक समय से इस मेले का आयोजन हमारे राज्य और सब क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है। गौचर मेला हमारे राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक मेलों में से एक है, जिसमें सरकार की विभिन्न विभाग सक्रिय होकर प्रतिभाग करते हैं

कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक बहुत ही सहायक एवं महत्वपूर्ण उपकरण है

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली - साइबर क़ानून, साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन "उद्योग-विशिष्ट संदर्भों में एआई" विषय पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई। सत्र की अध्यक्षता भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर पब्लिशिंग के सीईओ और प्रकाशक आलोक के. ब्रारा ने की। प्रख्यात पैनलिस्टों में सीएमएआई के अध्यक्ष एन. के. गोयल; एडवोकेट दीपक गुप्ता; सीए संजय गुप्ता; आईआईपीए से प्रो. (डॉ.) चारु मल्होत्रा; डॉ. दीपक साहू; प्रीमियर शील्ड ग्रुप के सीएमडी पवनजीत सिंह अहलूवालिया; हिमालिनी पत्रिका, नेपाल के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख प्रो.एस. एस. डोगरा; और गोडान के पूर्व कार्यकारी निदेशक आंद्रे लेपेरियर शामिल थे।  प्रत्येक वक्ता ने उक्त विषय पर अपने-अपने विचार और अनुभव साझा किए कि किस प्रकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता विभिन्न उद्योगों में उद्योग-विशिष्ट प्रक्रियाओं को बदल रही है। पैनलिस्टों ने सर्वसम्मति से माना कि एआई उनके व्यावसायिक क्षेत्रों में एक सहायक और लाभकारी उपकरण के रूप में महत्वपूर्ण है। चर्चा में यह रेखांकित किया गया कि एआई ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाने, जटिल कार्यों को सुगम बनाने, और उद्योग की आवश्यकताओ

लेखक केविन मिसेल ने अपनी न‌ई किताब 'कर्ण 2: द सन ऑफ़ सूर्या' को किया लॉन्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पौराणिक गाथाओं में काल्पनिकता का पुट मिलाकर सशक्त तरीके से कहानियों को पेश करने के लिए जाने जाने वाले लेखक केविन मिसेल ने अपने उपन्यास 'कर्ण 2: द सन ऑफ़ सूर्या' का अनावरण किया. इस किताब को सिमोन ऐंड सुस्टर द्वारा प्रकाशित किया गया है जिसके विमोचन का कार्यक्रम दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनैशनल सेंटर में किया गया. इस ख़ास मौके पर कई दिग्गज हस्तियों के अलावा बड़ी तादाद में फ़ैन्स और लेखक बनने के इच्छुक लोग भी मौजूद थे. लेखक विनीत बाजपेयी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे. 'कर्ण 2: सन ऑफ़ सूर्या' कर्ण की शाश्वत उलझनों की गहराई से पड़ताल करती है जिसके तहत उनकी पहचान, नैतिकता और महाभारत में पौराणिक रूप से इंगित की गई नियति को रेखांकित किया गया है. केविन मिसेल के कहानी बयां करने का अंदाज़ कुछ ऐसा है कि जिसमें युद्ध का मैदान, किरदार की चारित्रिक विशेषताओं और राजनीतिक रूप से अहम पड़ावों को समानांतर तरीके से प्रस्तुत किया गया है साहित्यिक लेखन व जीवंत गद्य के माध्यम से केविन मिसेल पौराणिक गाथाओं को सिनेमाई तत्वों के साथ ऐसी मानवीय भावनाओं में लपेटकर पेश करन

अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और मूल्यबोध ही हिंदी पत्रकारिता का दार्शनिक आधार है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। प्रो.संजय द्विवेदी का कहना है कि अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और मूल्यबोध ही हिंदी पत्रकारिता का दार्शनिक आधार है। हिंदी भाषा नहीं प्रवृत्ति है, इसमें अन्याय का प्रतिरोध एक आवश्यक शर्त है। वे यहां भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद और सत्यवती कालेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता की आसंदी से बोल रहे थे। सत्र की अध्यक्षता डीएवी सांध्य कालेज के प्रो.हरीश अरोड़ा ने की और मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और साहित्यकार रवीन्द्र शुक्ल रहे। प्रो.द्विवेदी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता और साहित्य का स्वभाव ही है अन्याय के विरुद्ध लड़ना। उन्होंने कहा कि भारतीय संचार परंपरा जोड़ने के सूत्र देती है, उसका उद्देश्य लोक-मंगल है, जबकि नवीन संचार प्रणालियां नकारात्मकता के आधार पर व्यवसाय कर रही हैं। जबकि एक सुंदर दुनिया बनाने के लिए सार्वजनिक संवाद में शुचिता और मूल्यबोध दोनों आवश्यक है। इससे ही हमारा संवाद लोकहित केंद्रित बनेगा। मीडिया और साहित्य का भारतीय मूल्यों पर खड़ा होना आवश्यक है और समाज का आध्यात्मीकरण जरूर

महाराष्ट्र,झारखंड के होने वाले विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज जरूर वोट डालें : नरेश बेलानी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। महाराष्ट्र, झारखंड के होने वाले विधानसभा चुनाव सहित उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सिंधी समाज जरूर वोट डालें अगर सिंधी समाज अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर हैं तब भी वोट वाले दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में जरूर जाकर वोट डालें कियोंकि वोट डालना हमारा अधिकार है उस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। और साथ ही सभी सिंधी समाज से अपील है अपनी राजनितिक मतभेद को छोड़कर इस बार सभी जगह अपना वोट सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को दें, कियोंकि जब सिंधी समाज इस बार सभी मिलकर अपना इकट्ठा वोट सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को देकर अपनी एकता दिखाएंगे तो इससे देश की सभी राजनितिक पार्टियों को सिंधी समाज की एकता और उनकी वोट की शक्ति का संदेश जाएगा।  सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के महसचिव नरेश बेलानी ने पत्रकारों से कही और उन्होंने आगे कहा हमने इस बार सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को ही वोट देने की अपील इसलिए करा मतदाता को किसी एक को अपना वोट देना ही होता है अगर वो वोट इकट्ठा हो जाए तो उस समाज या क्षेत्र के लोगों को अधिक लाभ मिलता है। और भारतीय जनता पार्टी इस समय देश की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी हें। और CAA, धा

स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा "I&U स्पेशल हार्मनी" का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : स्पेशल ओलंपिक्स भारत 17 नवम्बर को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में "I&U स्पेशल हार्मनी" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह एक अविस्मरणीय शाम होगी, जो समावेशिता का जश्न के रूप में मनाई जाएगी इसमें महान गायक अमित कुमार और मोक्तिका अमित कुमार प्रतिभावान स्पेशल एबल्ड कलाकारों के साथ मंच साझा करेंगे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ. मलिका नड्डा (प्रेसिडेंट, स्पेशल ओलंपिक्स भारत) और मनोज तिवारी (सांसद) इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। डॉ. मलिका नड्डा, प्रेसिडेंट, स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य 'I&U स्पेशल हार्मनी' कार्यक्रम का आयोजन करना है ताकि समावेशिता को बढ़ावा दिया जा सके और स्पेशियली एबल्ड व्यक्तियों को संगीत और प्रदर्शन के माध्यम से सशक्त बनाया जा सके।"

मुकेश अंबानी दुनिया के 100 ताकतवर उद्योगपतियों की फॉर्च्यून लिस्ट में इकलौते भारतीय

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : मुकेश अंबानी एक बार फिर देश के ही नहीं दुनिया के पावरफुल बिजनेसमैन हैं। फॉर्च्यून मैगजीन के पावरफुल बिजनेसमैन 2024 की लिस्ट में शामिल होने वाले मुकेश अंबानी अकेले भारतीय हैं। सूची में भारतीय मूल के अन्य छह व्यक्ति भी शामिल हैं जो विदेशों में बसे हैं। ये व्यक्ति बड़े व्यवसायों के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी और नवप्रवर्तक हैं। फॉर्च्यून ने हाल ही में बिजनेस वर्ल्ड के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की है, जिसमें मुकेश अंबानी को 12वां स्थान मिला है। मुकेश अंबानी रिलायंस समूह के मालिक हैं और उनका शुमार देश के सबसे बड़े कारोबारियों में होता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा कर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। जियो को लॉन्च कर उन्होंने देश के टेलीकॉम सेक्टर की शक्ल बदल दी है। देश के डिजिटाइजेशन से विकास को भी बढ़ावा मिला है। रिटेल क्षेत्र में भी कंपनी नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर भी कंपनी जोर शोर से काम कर रही है। फॉर्च्यून पावरफुल बिजनेसमैन लिस्ट 2024 में मुकेश अंबानी के अलावा, दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने मनाया बाल दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर में बाल दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया अध्यक्ष लायन सीए सचिन कुमार जैन ने बताया लायंस क्लब जयपुर सीए टीम 2024-25 विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए हृदयस्पर्शी सामाजिक सेवा गतिविधि का आयोजन करती है। क्योंकि लायंस क्लब जयपुर सीए टीम 2024-25 ने विशेष रूप से विकलांग बच्चों के लिए एक विशेष सामाजिक सेवा गतिविधि का आयोजन किया। सचिव सीए रजत चेतानी ने बताया की एवरी पर्सन होप में आयोजित इस कार्यक्रम में स्पेसिअली एबलड (मूक बघिर) बच्चों को एक साथ लाया गया, जिन्हें खेल गतिविधियों और प्रेरणादायक कहानियों का आनंद दिया गया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों और लायंस क्लब जयपुर सीए टीम 2024-25 के सदस्यों के बीच बातचीत थी, जो इन विशेष बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए एक साथ आए थे। कार्यक्रम की संयोजक कोषाध्यक्ष लायन सीए विनय कुमार जिंदल एवं सीए वर्षा ने कहा, "हम इन अद्भुत बच्चों के साथ बाल दिवस मनाने का अवसर पाकर रोमांचित हैं। प्रत्येक बच्चा अपनी क्षमताओं की परवाह किए बिना प्यार, देखभाल और समर्थन का हकदार है।"रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाति जैन यह कार्यक्रम बेहद सफल रह

रिलायंस और डिज्नी के बीच ज्वाइंट वेंचर के लिए रिलायंस ने ₹ 11,500 करोड़ का निवेश किया

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ("आरआईएल"), वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ("वायाकॉम 18") और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी (एनवाईएसई: डीआईएस) ("डिज़्नी") ने घोषणा की कि वायाकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ("एसआईपीएल") में विलय पूरा हो गया है। एनसीएलटी मुंबई, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य नियामक प्राधिकरणों द्वारा अनुमोदन के बाद यह घोषणा की गई। इसके अलावा रिलायंस ने ज्वाइंट वेंचर में ₹ 11,500 करोड़ (~ यूएस $ 1.4 बिलियन) का निवेश किया है। ज्वाइंट वेंचर ने वायाकॉम 18 और आरआईएल को शेयर आवंटित कर दिए हैं। इस लेन-देन में जेवी का मूल्य पोस्ट-मनी आधार पर ₹ 70,352 करोड़ (~ यूएस $ 8.5 बिलियन) माना गया है। संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का नियंत्रण रहेगा। इसमें आरआईएल का 16.34%, वायकॉम18 का 46.82% और डिज्नी का 36.84% हिस्सा होगा। नीता एम. अंबानी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष होंगी, जबकि रणनीतिक मार्गदर्शन के लिए उदय शंकर को संयुक्त उद्यम का उपाध्यक्ष बनाया गया है। भारत में संयुक्त उद्यम पर टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर

यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने का लिया निर्णय

चित्र
० आशा पटेल ०  लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री की पहल पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आगामी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला किया है। इस निर्णय से प्रतियोगी परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से पीसीएस और अन्य चयन परीक्षाओं को लेकर छात्रों के बीच असंतोष की स्थिति थी। छात्रों की मांग थी कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एकाधिक पालियों में कराने के बजाय एक ही दिन में संपन्न कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की इन मांगों का संज्ञान लेते हुए आयोग को निर्देश दिया कि वह छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर आवश्यक निर्णय ले। आयोग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर छात्रों से संवाद किया और उनकी मांगों पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 पूर्व की भांति एक ही दिन में आयोजित की जाएगा।  यूपीपीएससी ने समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परी

पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक माथुर की याद में स्मृति सभा आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अशोक माथुर की स्मृति सभा का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल पर उनकी जीवन यात्रा को चित्र प्रदर्शनी के ज़रिए साझा किया गया। इस सभा में जयपुर शहर व राजस्थान के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आइसेक्ट के शलभ नेपालिया द्वारा किया गया। उनकी पुत्री अदिति ने उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन परिचय का वाचन किया। समग्र सेवा संघ के सवाई सिंह ने कहा कि आज के इस दौर में भी माथुर स्वच्छ पत्रकारिता करने के लिए अडिग रहे। जलधारा अभियान से जुड़े उपेन्द्र सक्सेना ने जयपुर में अमानी शाह के नाले को द्रव्यवती नदी का दर्जा दिलाने के लिए उनके समग्र प्रयास की जानकारी दी। पीयूसीएल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने अशोक के साथ किए नहर यात्रा व पाक विस्थापितों के संरक्षण जैसे सामाजिक कार्यों की चर्चा की। रंगकर्मी साबिर खान ने माथुर के प्रभावशाली वक्ता होने के कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए। बोध शिक्षण संस्थान से योगेन्द्र उपाध्याय ने आपातकाल की भूमिगत राजनीति व राजस्थान डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ़्रंट नामक छात्र संग

कॉमर्स विषय में उपलब्ध टॉप प्रोफेशनल कोर्सेज पर हुआ सेमिनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में "टॉप करियर ऑपच्यरुनिटी इन कॉमर्स एक्सप्लोरिंग ट्रेडीशनल एंड इमर्जिंग" विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ सेमिनार में जयपुर की अनेकों स्कूलों से हजारों स्टूडेंट्स एवम् पेरेंट्स ने हिस्सा लिया सेमिनार मे कॉमर्स विषय में उपलब्ध टॉप प्रोफेशनल कोर्सेज सीएमए , सीए , एसीसीए आदि प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई! आयोजक विद्यासागर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ आरसी शर्मा ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से एजुकेशन लाइन में है वर्तमान समय में कॉमर्स विषय में बहुत ही कम कंपटीशन है और बाजार में प्रोफेशनल कोर्स करने के उपरांत बेहतरीन रोज़गार के अवसर उपलब्ध हैं सीएमए जयपुर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन व नेशनल सीएमए करियर काउंसलर सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि सीएमए कोर्स कक्षा 12 के बाद लगभग तीन से चार साल में किया जा सकता है एवं वर्तमान समय में हर एक क्षेत्र में कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट की मांग है सीएमए करने के उपरांत जॉब ,प्रैक्टिस,एजुकेशन सेक्टर व व्यवसाय करने के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं सीए जयपुर ब्रांच के पूर्व चेयर

दिल्ली में 43वेंं भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आगाज

चित्र
० आनंद चौधरी ०  इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित 43वेंं भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आगाज हो गया। मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। मेले का थीम है "विकसित भारत 2047. मेला 27 नवम्बर तक चलेगा। नई दिल्ली। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित 43वेंं भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में आगाज हो गया। मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि प्रतिवर्ष देशभर के लोगों को व्यापार मेले का इंतजार रहता है। हर बार की तरह इस बार भी व्यापार मेला नवंबर माह में आयोजित किया जा रहा है।  व्यापार मेले की थीम 'विकसित भारत 2047 है। पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार मेले की थीम 'विकसित भारत 2047 ' रखी गई है। इससे हमारी सरकार की जो विकसित भारत 2047 की संकल्पना है उसको साकार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि व्यापार मेला एक छत के