संदेश

नवंबर 23, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अडानी की रिश्वतखोरी की जांच जेपीसी द्वारा होनी चाहिए : राजस्थान काँग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासराद्वारा द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया कि सेबी के अमेरिकी समकक्ष, प्रतिभूति विनिमय आयोग (एसईसी) का आरोप है कि गौतम अडानी और उनके सात सहयोगियों ने भारत में उच्च-मूल्य वाले सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए ₹2,000 करोड़ ($250 मिलियन) की रिश्वतखोरी की योजना बनाई. अमेरिकी अभियोग में आरोप लगाया गया है कि 2020 और 2024 के बीच, अडानी और उनके सह-प्रतिवादियों ने ₹16,000 करोड़ ($2 बिलियन) से अधिक लाभ अर्जित करने वाले अनुबंधों को हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की. ये अनुबंध आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु राज्यों से संबंधित थे. यह घटनाक्रम कांग्रेस पार्टी के “हम अडानी के हैं कौन” अभियान को सही साबित करता है, जिसमें प्रधानमंत्री के अडानी के साथ करीबी संबंधों के बारे में 100 सवाल उठाए गए थे. यह स्पष्ट है कि सफेदपोश अपराध की जांच करने वाली संस्थाएँ - सेबी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), और आयकर विभाग, न केवल विश्वास करने ल

यूईएम जयपुर ने "अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट - सिनर्जी समिट 2024" की मेजबानी की:

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त राष्ट्र वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) - सिनर्जी समिट 2024 की मेजबानी की। इस आयोजन ने शिक्षा, उद्योग और अनुसंधान क्षेत्रों में वैश्विक विचार नेताओं, नवप्रवर्तकों और परिवर्तन-निर्माताओं को एक साथ लाया, जिससे विचारों और सहयोगों का एक गतिशील आदान-प्रदान हुआ। डेनमार्क, चिली और भारत के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने विविध दृष्टिकोणों का योगदान दिया साथ ही तकनीकी और प्रबंधन चुनौतियों में अपनी अनूठी अंतर्दृष्टि के साथ चर्चाओं को समृद्ध किया। यूईएम जयपुर के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. डॉ. सत्यजीत चक्रवर्ती ने गतिशील और अनिश्चित वैश्विक परिदृश्य में सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके बाद कुलपति प्रो. डॉ. बिस्वेजॉय चटर्जी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया। रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार के लिए छात्रों को अत्याधुनिक कौशल से लैस करने की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य भाषण के साथ सिनर्जी सम

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर द्वारा छात्रों के लिए मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में हेल्दी स्माइल्स ग्रुप के सहयोग से 'मेगा मेडिकल हेल्थ कैंप' का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सरदार राम सिंह गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (इंग्लिश मीडियम), पालड़ी मीना में आयोजित किया गया। इसमें 750 छात्रों को स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। इस कैंप में बच्चों के डॉक्टर, जनरल फिजिशियन, दंत चिकित्सक, नेत्र विशेषज्ञ और नाक-कान-गला विशेषज्ञ जैसे चिकित्सकों की टीम ने नि:शुल्क सेवाएं प्रदान कीं। छात्रों को विशेषज्ञ परामर्श, आवश्यक दवाइयां और ओरल हाइजीन किट भी दी गईं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अजीत सिंह, बीजेपी उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह और श्रीमती रटिंदर कौर शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम के महत्व को बढ़ाया। इस स्कूल का निर्माण उनके पिताजी की स्मृति में किया गया है, जो उनके सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस कैंप का संचालन फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की कार्यकारी सदस्य और ऐसे प्रयासों की प्रमुख डॉ. जसप्रीत ठक्कर तथा हेल्दी स्माइल्स ग्रुप के डॉ. एस.के. जोशी ने

संविधान और भाईचारे के लिए एकजुट होकर लोग तानाशाही का मुकाबला करें : बानी मंजरी दास

चित्र
० आशा पटेल ०  पटना  । बिहार की राजधानी पटना में बीते दिवस समता सम्पर्क अभियान के तत्वावधान में बिहार दलित विकास समिति के सभा कक्ष में गांधी लोहिया जयप्रकाश नारायण और किशन पटनायक की वैचारिक परंपरा से जुड़े हुए समर्पित लोगों का वर्तमान चुनौतियों पर समता कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन नारी चेतना मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष बानी मंजरी दास पटनायक ने करते हुए कहा कि वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए जन जागरण बेहद जरूरी है। लोगों को पता होना चाहिए कि कथित विकास के नाम पर पूरे देश में लूट और ठगी हो रही है।  संविधान और भाईचारे के लिए एकजुट होकर लोग तानाशाही का मुकाबला करें। इसे लेकर जनता को लामबंद होना होगा। विभिन्न बुनियादी समस्याओं का ठोस हल निकाला जाना चाहिए। वर्तमान समय में देश को तानाशाही और सांप्रदायिकता से बड़ा खतरा है। बानी मंजरी दास ने कहा कि साम्प्रदायिकता के चलते देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन हुआ। आज एक बार फिर तानाशाही से जनता की आवाज दबाई जा रही है। अघोषित आपातकाल का परिदृश्य सामने है। देश की आजादी के 77 साल बाद भी बड़ी संख्या में लोग बुनियादी समस्याओं के अभाव में भ

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 की हुई सराहना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गोवा। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद द्वारा गोवा में हिस्सा लिया गया । उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नई फिल्म नीति 2024 पर चर्चा की गई। नॉलेज सीरीज का शीर्षक बिल्डिंग फ़िल्म फ्रेंडली उत्तराखण्ड - इनिशिएटिव्स - इनसेंटिव्स - एंड द रोल ऑफ़ स्टेकहोल्डर्स था। चर्चा करते हुए मंच पर उपस्थित फ़िल्म अभिनेता एवं निर्देशक अनंत महादेवन नारायण ने कहा कि उत्तराखण्ड में सरल शूटिंग प्रक्रिया है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए।  अनंत महादेवन ने उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग अनुमति से लेकर शूटिंग कम्पलीट होने तक तक के अपने अनुभव को साझा किया और स्थानीय लोगो द्वारा की गई हर प्रकार की सहायता के बारे में भी प्रशंसा की गई। उन्होंने बताया कि अभी एक माह पूर्व ही उन्होंने अपनी फ़िल्म “पास्ट टेन्स” की शूटिंग उत्तराखंड में की है, जिसमे परेश रावल, आदित्य रावल, आदिल हुसैन आदि शामिल रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को शूटिंग लोकेशन के लिए डिजिटल एप्प भी तैयार करना चाहिए, इससे राज्य की शूटिंग लोकेशन का अधिक प्रचार प्रसार होगा। अभिनेता

द्वारका एवं पालम में बने फूट ओवर ब्रिज बना उदासीनता का नमूना : रणबीर सिंह सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : जनता के खून पसीने की कमाई द्वारा भरे टैक्स से करोड़ों रुपयों की लागत से मधु विहार बस स्टैंड (पालम विधानसभा) तथा द्वारका सेक्टर 5 के पास दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा बने फुट ओवर ब्रिज अब मात्र उदासीन नमूने की हालत में रह गया है क्योंकि जिस जनता किं सुविधा एवं सड़क दुर्घटना से बचने के लिए इसे बनाया गया था वह तो हो ही नहीं पा रहा है। ऐसा क्यों कह रहे हम, क्या जनता इसका उपयोग करना नहीं चाहती और जान जोखिम में डाल कर व्यस्त सड़क पार करना चाहती है? नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है लेकिन जिस उम्मीद से जनता इसके निर्माण पूरे होने का इंतजार कर रही थी वह आई लेकिन वह खुशी या कहे सहूलियत चंद दिनों तक ही रही  क्योंकि इसमें लगाई लिफ्ट चंद दिनों के पश्चात से ही खराब/बंद है, साफ सफाई ऐसी की आप थूकना भी न चाहे।दिव्यांगजनो, स्कूली छात्र/छात्राएं, महिलाएं, बुजुर्गों, स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों की खुशी की अब जान जोखिम में डाल कर सड़क पार नहीं करनी पड़ेगी चंद दिनों में खत्म हो गई लेकिन शासन प्रशाशन जिसमें उपराज्यपाल वी के सक्शन, दो तत्कालीन सांसदों रमेश बिधूड़ी एवं प्रवेश सिंह वर्मा

शिल्प केवल उत्पाद नहीं हैं ; वे मानवीय सरलता,परंपरा और पहचान की जीवंत कहानियाँ हैं

चित्र
0 आनंद चौधरी 0  नई दिल्ली, विश्व शिल्प मंच 2024 का उद्घाटन तीन दिनों तक चर्चाओं, जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शनों और वैश्विक शिल्प समुदाय के भीतर शक्तिशाली नेटवर्किंग के लिए मंच तैयार। यह WCC AISBL की 60वीं वर्षगांठ थी, यह कार्यक्रम नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय और हस्तकला अकादमी में हुआ, जिसमें शिल्प क्षेत्र में सहयोग, स्थिरता और नवाचार के शक्तिशाली संदेश के साथ समारोह की शुरुआत हुई।  शिल्प और स्थिरता के मूल्य पर पैनलिस्ट और प्रतिभागियों ने शिल्प क्षेत्र में स्थिरता के बढ़ते महत्व पर गहन चर्चा की। चर्चाओं में पता लगाया गया कि शिल्प किस तरह से सतत आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण में योगदान करते हैं, जबकि शिल्प समुदायों और समाजों में जो अमूर्त मूल्य लाते हैं, उन्हें उजागर करते हैं। इस समारोह ने वैश्विक शिल्प आंदोलन को संप्रेषित करने और लोकप्रिय बनाने में विश्व परिषद के नेतृत्व के छह दशकों को चिह्नित किया। मुख्य अतिथि पाबित्रा मार्गेरिटा, कपड़ा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के राज्य मंत्री, ने कहा कि  कैसे शिल्प का अस्तित्व देश की संस्कृति के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था

एज वेल एसोसिएशन का आठवाँ वार्षिक सम्मेलन द्वारका में आयोजित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ० आई.एम.खन्ना ( अध्यक्ष ऐज वेल एसोसिएशन ) आकाश हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर आशीष चौधरी को सम्मानित करते हुए। नयी दिली - आकाश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (द्वारका) के सभागार में एज वेल एसोसिएशन का आठवाँ वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ । इसमे 120 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया। एज वेल एसोसिएशन के संस्थापक व अध्यक्ष आई एम खन्ना ने संस्था के बारे में लोगों को जानकारी दी । उन्होंने संस्था के उद्देश्य और इसकी बढ़ते हुए दायरे के बारे में लोगों को बताया। आकाश हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक और आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर आशीष चौधरी ने लोगों को लाइफ स्टाइल, घुटने की दर्द और घुटने की रिप्लेसमेंट और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी।  एज वेल एसोसिएशन द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया। आकाश हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष चौधरी, समीर नरूला (वाइस प्रेसिडेंट सेल्स मार्किटिंग), विकास चावला( ग्रुप हेड एचआर ऑपरेशन), देवेंद्र मोहन शर्मा आदि गणमान्य मौजूद रहे। कोषाध्यक्ष कुल भूषण द्वारा संस्था के वित्त वर्ष 2023-24 की बैलेंस शीट प्रस्तुत की गई। वाइस प्रेसिडेंट विजय कुमार मारवाह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद व