संदेश

दिसंबर 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नामांकित फिल्मों की दूसरी लिस्ट जारी

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर : जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) के 17वें संस्करण के लिए नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में 19 देशों की 42 बेहतरीन फिल्में शामिल हैं, जिनमें 17 फीचर फिल्में शामिल हैं। इससे पहले पहली सूची में 41 देशों की 170 फिल्में चयनित की गई थीं। इस सूची में विभिन्न श्रेणियों की बेहतरीन फिल्मों को शामिल किया गया है, जो विश्व सिनेमा के विविध पहलुओं और कहानियों को दर्शाती हैं। प्रथम सूची के लिए 77 देशों की 1651 फिल्मों और दूसरी सूची के लिए 46 देशों की 477 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए थे। फेस्टिवल के संस्थापक डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस साल कई फीचर फिल्मों के वर्ल्ड और इंडियन प्रीमियर भी होंगे। इन फिल्मों का पहला प्रदर्शन JIFF के दौरान जयपुर में होगा, जो सिनेप्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर होगा। इस बार JIFF "सिनेमैटिक ओलंपिक" थीम पर आधारित है, जो इसे एक नए रूप में पेश करेगा। अब तक दोनों सूचियों में कुल 53 फीचर फिल्में और 100 शॉर्ट फिल्में शामिल की गई हैं, जो दुनिया के किसी भी अन्य फिल्म फेस्टिवल के मुकाबले सबसे बड़ी संख्या है। ...

यूपी में शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने निकाली रैली,प्रदेश मे पूर्ण प्रतिबन्ध की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  मिर्जामुराद । शराब पीने से आए दिन महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा से परेशान महिलाओं का गुस्सा शराब के खिलाफ एक बार फिर सड़क पर फुट पड़ा। लोक समिति महिला समूह के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की माँग को लेकर बेनीपुर गाँव में दर्जनों गाँव की महिलाएं सड़क पर उतर गयी। नागेपुर, गनेशपुर, कल्लीपुर,मुबारकपुर, कुंडरिया,सबलपुर आदि गांवों से आई सैकड़ों महिलाओं ने जहरीली शराब बिक्री के खिलाफ बेनीपुर बाजार में रैली निकाली। तख्ती बैनर लिए महिलाएं शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, शराब माफिया होश में आओ, शराब भगाओ प्रदेश बचाओं नारा लगा रही थी। रैली मुबारकपुर ,गनेशपुर, बेनीपुर बाजार से होते हुए गांव की पंचायत पर पहुंची। लोगों ने पंचायत भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और शराब विरोधी नारे लगाए। ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यूपी में पूर्ण शराब बंदी की मांग की। प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया.इस अवसर पर सभा में महिलाओं ने कहा कि पुरे प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय है और अवैध रूप से जहरीली शराब...

REC ने उत्कृष्टता के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2024 जीता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम : एनबीएफसी आरईसी लिमिटेड को कॉर्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार लंदन में आयोजित एक समारोह में गोल्डन पीकॉक अवार्ड्स सचिवालय और इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा प्रदान किया गया। गोल्डन पीकॉक अवार्ड कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों के प्रति आरईसी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह पुरस्कार पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति आरईसी के समर्पण को रेखांकित करती है, जो उद्योग में इसकी निरंतर सफलता और प्रतिष्ठा का अभिन्न अंग रहे हैं। आरईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन ने कहा, "कॉर्पोरेट प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए गोल्डन पीकॉक पुरस्कार प्राप्त करके हम अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह सम्मान सुशासन के सिद्धांतों को बनाए रखने के हमारे निरंतर प्रयासों और हमारे हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आरईसी को पुरस्कार निर्णायक मंडल द्वारा विजेता घोषित किया गया,  जिसका नेतृत्व भारत के 25वें मुख्य न्यायाधीश न्...