भारत का सबसे बड़ा फैशन कम्पटीशन LIVA मिस दिवा 2024 : एक नए अंदाज में
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : LIVA मिस दिवा 2024 ने युवतियों के लिए भारत की सबसे बड़ी फैशन टैलेंट हंट प्रतियोगिता की घोषणा की है। यह अपनी तरह का पहला आयोजन है जो कॉन्टेस्ट फैशन इंडस्ट्री में युवतियों की प्रतिभा को सम्मानित करने और उसे मंच देकर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित मंच के सहारे प्रतिभाशाली युवतियां अपनी स्किल, क्रिएटिविटी और जुनून को सभी के सामने पेश कर सकती हैं। LIVA मिस दिवा 2024 उन युवतियों को मंच देगा जो आगे बढ़ने के लिए इच्छुक हैं और तीन अहम कैटगरी में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। ये तीन कैटगरी हैं : टॉप मॉडल (LIVA मिस दिवा सुपरानेशनल 2024), फैशन डिज़ाइनर (LIVA मिस दिवा फैशन डिज़ाइनर 2024) और फैशन कॉन्टेन्ट क्रिएटर (LIVA मिस दिवा कॉन्टेन्ट क्रिएटर 2024)। हर कैटगरी में भाग लेने वाली युवतियों को इंडस्ट्री के दिग्गज मेंटर करेंगे और इससे यह पक्का होगा कि सभी प्रतिभागियों को पूरा गाइडेंस और सपोर्ट मिले। LIVA मिस दिवा 2024 सिर्फ़ एक कॉन्टेस्ट नहीं है, बल्कि यह फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री के क्षेत्र में महिलाओं को मजबूती ...