ईपीसीएच की 38वीं वार्षिक आम बैठक में प्रशासनिक समिति के छह नए सदस्य चुने गए
० आशा पटेल ० नई दिल्ली- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने अपनी 38वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न की। बैठक की अध्यक्षता ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने की और इस दौरान ईपीसीएच के उपाध्यक्ष नीरज खन्ना और सागर मेहता भी मौजूद रहे। बैठक में प्रमुख सदस्य निर्यातकों में रवि के. पासी, राज कुमार मल्होत्रा, डी. कुमार, अवधेश अग्रवाल, नवेद उर रहमान, सलमान आज़म, अशोक अरोड़ा, सिमरनदीप सिंह कोहली, अरशद मीर, नजमुल इस्लाम, विशाल अग्रवाल, परवेज़ आलम, एस. के. गोयल, जे. पी. सिंह, दीपक गुप्ता, ऋषि सोनी, संदीप छाबड़ा, विनीत भाटिया, मनु गुलाटी, नवीन यादव, आर. के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक, राजेश रावत ईपीसीएच के अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक सह सचिव और देश के विभिन्न भागों से अन्य सदस्य निर्यातक उपस्थित थे। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने 38वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित लोगों को साल 2023-24 के दौरान देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में परिषद द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। 38वीं वार्षिक आम बैठक के एजेंडा में से एक उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार रिक्ति...