संदेश

दिसंबर 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Varanasi : आशा ट्रस्ट ने महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटे // जागरूकता रैली ...

चित्र

10 दिसंबर को हर वर्ष प्रवासी राजस्थानी दिवस के रूप में मनाया जाएगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राजस्थानी जहां जहां जाकर बसे हैं वहां की अर्थव्यवथा में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आठ करोड़ की जनसंख्या बताई जा रही है। इसके अलावा भी दो ढाई करोड़ बाहर प्रवास करते हैं। इन सबको मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हक से बुलाकर राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों पर राजस्थान का अधिकार है। वे यहां आएं और मातृभूमि का ऋण चुकाने के लिए निवेश करें। उन्होंने कहा कि हमारे महाराष्ट्र में कहावत है, जहां न पहुंचें बैलगाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी। राजस्थानी जहां गए हैं वहां अच्छा कार्य किया। लगन और परिश्रम से अपना स्थान बनाया है। राज्यपाल “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट“ की “प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव“ में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने देशभर की अर्थव्यवथा में महती भूमिका निभाई हैं। अब समय राजस्थान को विकसित करने का है। दुग्ध क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी है। इस क्षेत्र में और विकास की आवश्यकता है। उन्होंने राजस्थान में निवेश करने बालों को विश्वास दिला...

प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव मे छाए रहे जयपुर के प्रवासी प्रकोष्ठ के मारवाड़ी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। प्रवासी भारतीय समुदाय को भारत से जोड़ने में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका उल्लेखनीय रही है। वह अपने विदेशी दौरों में जिस भी देश में जाते हैं वहाँ के प्रवासी भारतीयों के बीच भारत की एक अलग पहचान लेकर जाते हैं। इससे उनमें अपनेपन की भावना का अहसास होता है और प्रवासी भारतीय भारत की ओर आकर्षित होते हैं। इसी वजह से राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल के नेतृत्व में राजस्थान में आयोजित ड्रीम प्रोजेक्ट राईजिंग राजस्थान में विदेशों में जाने वाले प्रवासियों की भागीदारी बडे़ रूप में दिखाई दी।भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक व जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट राजू मंगोड़ीवाल ने बताया कि पूर्व में जुडाव व दौरे से जापान,बैंकॉक,कनाडा,दुबई से बडी संख्या में निवेशकों ने भाग लिया। मंगोड़ीवाला ने बताया कि राजस्थान राईजिंग समिट के कार्यक्रम में भाग लेकर प्रवासी निवेशकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। आर्थिक अवसरों की तलाश के लिये राजस्थान सरकार अपने देश व माटी की जड़ों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। प्रवासी जिस उत्साह के साथ जुटते हैं वह इस बात को साबित करता है कि प्रव...

राइजिंग राजस्थान की शाम में विदेशी मेहमानों ने लिया राजस्थानी गीतों का लुत्फ़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की में पधारे विदेशी निवेशकों, देशी -विदेशी मेहमानों, डेलीगेट्स के बीच हर्ष और आनंद से सराबोर रही। गायन, वादन और नृत्य के सुमधुर सांगीतिक समन्वय के बीच पधारो म्हारे देश की थीम पर बिखरे सुरों से सजी यह निराली शाम खम्मा घणी ओ लाडी सा...पधारो रे सुहानी सा...आदि गानों और दीर्घ स्क्रीन पर दृश्य श्रव्य धुनों के बीच निवेशकों को लुभाती सी नजर आई। राजस्थानी संगीत से समृद्ध धोरां वाले देश राजस्थान में निवेश को प्रोत्साहित करती सांझ में सुरम्य वातावरण और शानदार प्रदर्शन रहा। जयपुराइट्स, यूथ एवं निवेशक आगन्तुकों ने पुष्कर और पिछोला झील के मनमोहक दृश्य, यूनेस्को की संरक्षित प्रादेशिक धरोहरों, दुर्गों, कुएं-बावड़ियों के शिल्प-स्थापत्य की आभा, प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर खनिजों के अजायबघर के नाम से सुविख्यात राजस्थान प्रदेश में वन, वन्य जीवों, अभयारण्यों आदि की छटा, आन -बान और शान की मरुधरा के व्यापक दिग्दर्शन कर हर कोई भाव विभोर हो उठा।  प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में विकसित राजस्था...

दुनिया में शांति,समानता और न्याय को बढ़ावा देने पर जोर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्लीः यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी फार ग्लोबल पीस (यूएनयूजीपी, य़ूएसए) और द अमेरिकन यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में एम्पावर सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस समारोह दिल्ली के कॉस्टीट्यूशन्स क्लब में आयोजित किया गया। इस समारोह में देश-विदेश से काफी संख्या में अतिथि एवं श्रोतागण मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूएनयूजीपी और एयूजीपी यूएसए के अध्यक्ष और मुख्य रेक्टर प्रोफेसर डॉ. मधु कृष्णन तथा सेशेल्स के सांस्कृतिक एंबेसडर दीपक सिंह मौंजूद थे। इन अतिथियों का स्वागत डॉ. सोमशेखर के, दीपक दे और डॉ. घनश्याम के ने किया।  प्रो. डॉ. मधु कृष्णन ने आज की दुनिया में मानवाधिकारों के महत्व के बारे में विस्तार से बात की। सभी देशों में शांति, समानता और न्याय को बढ़ावा देने के लिए चल रहे वैश्विक प्रयासों पर प्रकाश डाला गया और इन मौलिक अधिकारों की रक्षा में वैश्विक शांति और सहयोग के महत्व पर जोर दिया। डॉ. कृष्णन ने वैश्विक शांति में उनके योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी फार ग्लोबल पीस की ओर ...

सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन : स्वस्थ भविष्य की दिशा में,हाथ धोने से शुरुआत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन – आईटीसी सैवलॉन की एक पहल जो व्यवहार में बदलाव लाने पर केंद्रित है। 2016 में शुरू हुए इस मिशन ने भारत के सबसे बड़े स्कूल-आधारित निवारक स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ से अधिक बच्चों के साथ सीधे संपर्क किया है। रोकथाम योग्य संक्रमण हमारे देश पर भारी आर्थिक बोझ डालते हैं, और नियमित रूप से हाथ धोना बीमारियों के प्रसार को रोकने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। लेकिन इस आदत को बनाए रखने के लिए निरंतर जोर और जुड़ाव की आवश्यकता होती है। मिशन के प्रभाव को मापने और आंकने के लिए, आईटीसी ने कांतार के साथ मिलकर एक अध्ययन कराया, जिसमें सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के स्कूल संपर्क कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित किया गया।  87% माताओं ने बताया कि उनके बच्चों में बीमारी की घटनाएं कम हुई हैं। 90% बच्चों को हाथ धोने के चरण सही तरीके से याद थे – यह दर्शाता है कि उन्होंने यह कौशल सीखा है। 96% बच्चों को टॉयलेट का उपयोग करने के बाद हाथ धोना याद रहा – एक महत्वपूर्ण हस्तक्षेप बिंदु। सभी बच्चों ने सुनिश्चित किया कि उन्होंने स्कूल...