संदेश
दिसंबर 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
वोकल फॉर लोकल' आंदोलन का प्रतीक दिव्य कला मेला 12 से 22 दिसंबर तक इंडिया गेट दिल्ली में
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० पूजा शर्मा ० नयी दिल्ली - केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी), राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम (एनडीएफडीसी) के माध्यम से 12 दिसंबर से 22 दिसंबर तक इंडिया गेट, दिल्ली में 22वें दिव्य कला मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम देश भर के दिव्यांग कारीगरों, उद्यमियों और कलाकारों की असाधारण प्रतिभा, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना को प्रदर्शित करेगा। 20 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 100 दिव्यांग उद्यमियों / कारीगरों की भागीदारी के साथ, यह कार्यक्रम क्षमता, दृढ़ संकल्प और कौशल का एक प्रेरक उत्सव होने का भरोसा दिलाता है। 11 दिवसीय 'दिव्य कला मेला' प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा, जिससे आगंतुकों को सांस्कृतिक उत्सव देखने, खरीदारी करने और उसका आनंद लेने के लिए मिलेगा। आगंतुकों को उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का अनुभव और खरीदारी करने का मौका मिलेगा, जिनमें शामिल हैं : हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई का काम पर्यावरण के अनुकूल स्टेशनरी और जीवन शैली से जुड़े उत्पाद गृह सज्जा...
राज कपूर की 100वीं जयंती का उत्सव भारतीय फिल्म उद्योग की स्वर्णिम यात्रा की गाथा का प्रतीक : प्रधानमंत्री
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० पूजा शर्मा नयी दिल्ली - महान राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक मुलाकात में भारतीय सिनेमा में राज कपूर के अद्वितीय योगदान और उनकी विरासत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज कपूर की पुत्री रीमा कपूर ने राज कपूर के आगामी शताब्दी समारोह के अवसर पर कपूर परिवार से मिलने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। सुश्री कपूर ने राज कपूर की फिल्म के एक गीत की कुछ पंक्तियां सुनाईं और कहा कि पूरा भारत मोदी द्वारा कपूर परिवार को दिए गए प्यार, गर्मजोशी और सम्मान का गवाह बनेगा। राज कपूर के महान योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज कपूर की 100वीं जयंती का उत्सव भारतीय फिल्म उद्योग की स्वर्णिम यात्रा की गाथा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘नील कमल’ 1947 में बनी थी और अब हम 2047 की ओर बढ़ रहे हैं और इन 100 वर्षों के दौरान उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। कूटनीति के संदर्भ में इस्तेमाल किए जाने वाले ‘सॉफ्ट पावर’ शब्द का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज कपूर ने उस ...
पुस्तक 'पत्रकारिता की व्यवहारिक गुर' नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए व्यावहारिक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली ! इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने कहा कि अमलेश राजू की पुस्तक 'पत्रकारिता की व्यवहारिक गुर' नई पीढ़ी के पत्रकारों के लिए बहुत व्यावहारिक सामग्री लेकर आई है/ राय साहित्य अकादमी सभागार में 'पत्रकारिता की व्यवहारिक गुर' का विमोचन करते हुए यह बात कही! उन्होने कहा कि पत्रकारिता के व्यावहारिक गुर अमलेश राजू की वह पुस्तक है जिसमें ज्यादा से ज्यादा प्रिंट मीडिया को उन्होंने केन्द्रित किया है! प्रिंट से जुड़े जो लोग पत्रकारिता कर रहे हैं उनके लिए यह पुस्तक बहुत उपयोगी साबित होगी! एक जमाने में प्रिंट के सबसे बड़े आदर्श थे महात्मा गांधी, गांधी ने जो पाठ पढ़ाया वह आज तक प्रिंट मीडिया के लिए कोई नहीं बना पाया! आज की पत्रकारिता में महात्मा गांधी के जो गुण हैं वही लैंडमार्क है और उसी को पढ़ना देखना समझना बहुत जरूरी है! अमलेश राजू ने जो किताब लिखी है वह सचमुच में प्रिंट में जो काम कर रहे हैं उनके लिए व्यावहारिक पत्रकारिता के दृष्टिकोण से यह मार्गदर्शक साबित होगी! माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्या...
स्विच मोबिलिटी दो नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक सिटी बसों - ईआईवी12 और ई1 लॉन्च
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० नूरुद्दीन अंसारी ० New Delhi, स्विच मोबिलिटी लिमिटेड, जो इलेक्ट्रिक बसों और हल्के वाणिज्यिक वाहनों का एक प्रमुख निर्माता है, ने भारतीय बाजार के लिए अपने समकालीन इलेक्ट्रिक बस प्लेटफॉर्म स्विच ईआईवी12 - लो फ्लोर इलेक्ट्रिक सिटी बस का अनावरण किया। यह चेसिस-माउंटेड बैटरी वाली भारत की पहली लो-फ्लोर सिटी बस है, जिसमें 400+ kWh से अधिक की स्केलेबल बैटरी क्षमता है। इस वाहन को भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हिंदुजा ग्रुप कंपनीज (भारत) के अध्यक्ष अशोक पी. हिंदुजा अन्य व्यक्तियों और उद्योग के नेताओं की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर, यूरोपीय बाजार के लिए डिज़ाइन की गई स्विच ई1 को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई गई। इन दोनों बसों में समान डिज़ाइन दर्शन और ईवी आर्किटेक्चर है। उद्देश्य से निर्मित स्विच ईआईवी12 प्लेटफ़ॉर्म को शहरी शहर के आवागमन के लिए स्वदेशी रूप से डिज़ाइन, विकसित और निर्मित किया गया है, जो प्रदर्शन, सुरक्षा, विश्वसनीयता और आराम में वैश्विक मानक प्रदान करता है। 39 यात्रियों तक की सीटिंग के साथ, स्विच ईआईवी12 अपने सेगमेंट में अग्रणी है, ज...
दिल्ली एनसीआर में 63 फीसदी कार मालिक अपने पीयूसी सर्टिफिकेट स्टेटस के बारे में अनजान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० नूरुद्दीन अंसारी ० नई दिल्ली, भारत के एकमात्र डिजिटल फर्स्ट डेटा उन्मुख सर्वे प्लेटफॉर्म पार्क प्लस रीसर्च लैब्स ने दिल्ली-एनसीआर में अपने सर्वे के परिणामों की घोषणा की है, जहां कार मालिकों से उनके पीयूसी (पॉल्युशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के स्टेटस के बारे में सवाल पूछे गए थे। सर्वेक्षण में दिल्ली-एनसीआर के 5200 कार मालिकों ने हिस्सा लिया। दिल्ली एनसीआर में वाहनों में 15 फीसदी से अधिक सालाना दर से बढ़ोतरी हुई है, इनमें से ज़्यादातर दोपहिया वाहन और कारें हैं। 63 फीसदी उत्तरदाता अपनी कार के पीयूसी सर्टिफिकेट के बारे में जागरुक नहीं हैं 11 फीसदी कार मालिक नहीं जानते कि पीयूसी सर्टिफिकेट क्या होता है और इसे कहां से रीन्यू कराना चाहिए। 27 फीसदी कार मालिकों से जब पूछा गया कि ‘क्या आप जानते हैं कि नॉन-सर्टिफाईड पीयूसी कार से ज़्यादा उत्सर्जन होता है और यह वायू प्रदूषण करती है’ तब उन्होनें जवाब दिया कि ‘उन्हें फर्क नहीं पड़ता।’ दिल्ली के थिंक-टेंक- सेंटर फॉर साइंस एण्ड एनवायरनमेन्ट द्वारा जारी एक अध्ययन के मुताबिक दिल्ली में निजी और सार्वजनिक वाहन प्रदूषण में सबस...
आशा ट्रस्ट ने महिलाओं को सैनेट्री पैड बांटें और सफाई की जानकारी दी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० वाराणसी । आशा ट्रस्ट और लोक समिति के संयुक्त तत्वावधान में चंदापुर गाँव में मासिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं ने माहवारी पर जागरूकता रैली निकाली. रैली चंदापुर बाजार से जयापुर गांव तक निकाली गई. रैली में शामिल महिलाएं व लड़कियां 'माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो।' 'मां बनने पर गर्व है फिर माहवारी पर क्यों शर्म है।' 'पीरियड का खून नहीं तुम्हारी सोच गंदी है' जैसे जोरदार नारे लगाए । सभी के हाथों में पोस्टर थे जिन पर माहवारी स्वच्छता पर स्लोगन लिखे थे। इस दौरान आशा सिलाई केंद्र चंदापुर में माहवारी स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में माहवारी को लेकर भ्रांतियों और संकोच को छोड़ने पर चर्चा हुई और पीरियड के दौरान साफ सफाई और संतुलित खानपान की जानकारी दी गई। किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने कहा कि माहवारी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसको लेकर महिला या किशोरियों को अपवित्र मानने और धार्मिक अनुष्ठानों से दूर रखने की समाज की अवधारणा को बदलने की आवश्यकता है। इस दौरान लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त स...
फोर्टी विमन विंग वेबिनार में रूबरू हुईं ब्लू पॉटरी फेम लीला बोरडिया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। सक्सेस एक दिन में नहीं मिलती , अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से काम करने से ही आपको सफलता मिलेगी। रास्ते की परेशानियां और मुश्किलें ही आपको निखार कर एक कामयाब इंसान बनाती है। फोर्टी विमन विंग के ऑनलाइन सेशन में ब्लू पॉटरी फेम नीरजा इंटरनेशनल की फाउंडर लीला बोरडिया ने कुछ इस तरह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए। प्रेसिडेंट नेहा गुप्ता के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लूजर वह नहीं है जिसे सफलता नहीं मिली, बल्कि लूजर वह है जिसने अपनी असफलताओं से कुछ सीखा नहीं। हर दिन, हर पल जहां से जो कुछ नया मिले, अच्छा मिले, उसे सीखते रहें। मैं आज भी इस उम्र में कुछ नया सीखने की हर दिन कोशिश करती हूं। क्योंकि जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है, स्थिर होना जीवित इंसान की निशानी नहीं है। सेशन के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है इनर हैप्पीनेस। जब तक आप किसी काम को लेकर अंदर से खुश नहीं है, आप उसे कभी 100 परसेंट नहीं दे पाएंगे। जो इंसान खुद से खुश नहीं है, खुद से प्यार नहीं करता उसकी ना तो पर्सनल लाइफ सही चलती है औ...
उपराष्ट्रपति द्वारा हुआ सबसे बड़े कौशल केंद्र का लोकार्पण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । ज्ञान और कौशल के भरोसे ही विकसित भारत का संकल्प सार्थक होगा। कौशल से व्यक्ति को सामर्थ्य और सम्मान दोनों ही मिलते हैं। ये कहना है उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का। वे जयपुर में अपैरल पार्क रीको औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती की ओर से नव निर्मित सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। धनखड़ ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया गया, उसमें कौशल और नवाचार दोनों पर बहुत ध्यान दिया गया है क्योंकि सिर्फ डिग्री से कुछ हासिल नहीं होता। यदि आप किसी भी काम में कौशल रखते हैं, तो आप समाज के विकास में बहुत बड़ा योगदान करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश से कच्चा माल बाहर क्यों जाये, क्यों नहीं उसके लिए प्रोसेस यूनिट बने।साथ ही जलवायु परिवर्तन और वोकल फॉर लोकल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.कृष्ण गोपाल ने कहा कि किसी विशेष कारण से अगर किसी परिवार के बच्चे दसवीं या बारहवीं से अधिक नहीं पढ़ पाए, तो उनके लिए आगे बढ़ने के सारे रास्ते ही बंद हो जाते हैं। ऐसे बच...
विपक्ष की आवाज दबाकर सरकार के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे सभापति
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली, इंडिया गठबंधन ने कहा है कि राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पक्षपातपूर्ण व्यवहार के चलते ही गठबंधन उन्हें हटाने का प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हुआ। दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में इंडिया गठबंधन की पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के साथ आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि धनखड़ के आचरण ने देश की गरिमा को गहरी चोट पहुंचाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभापति विपक्ष की आवाज दबाकर अपनी अगली पदोन्नति के लिए सरकार के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस से नदीमुल हक, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, डीएमके से तिरुचि शिवा, राजद से मनोज झा, शिवसेना से संजय राउत, एनसीपी से फौजिया खान, जेएमएम से सरफराज अहमद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से बिकास रंजन भट्टाचार्य और कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश समेत इंडिया गठबंधन के अनेक नेताओं ने भी पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। खरगे ने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति का...