संदेश
दिसंबर 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
जयपुर ज्वैलरी शो का महाकुम्भ 20 से 23 दिसंबर तक जेईसीसी में
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर, बी2बी एवं बी2सी शो - ‘जयपुर ज्वलैरी शो’ यानि ज्वेलर्स का महाकुम्भ 'रूबीज... रेयर, रॉयल और रेवर्ड' थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 20 से 23 दिसंबर को होने जा रहा है। जेजेएस विश्वभर में अपनी खास पहचान बना चुका है, जाहिर है शीर्ष जवाहरात कारोबारी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं और देश-विदेश के सालाना कलैण्डर में जेजेएस को स्थान दिया जाता है। जेजेएस चेयरमैन, विमल चंद सुराणा ने कहा कि जेजेएस अपनी पूरी भव्यता के साथ हर बार की तरह इस बार भी दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है। शो को सफल बनाने के लिए जेजेएस टीम पूरे जोश और मेहनत के साथ कार्य में जुटी हुई है। जेजेएस मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि पिछले वर्षों से जेजेएस के मुख्य अतिथि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के विशिष्ठ शख्सियत होते हैं। इस वर्ष भी जयपुर कन्वेंशन सेंटर में जेजेएस का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। जैन ने बताया कि वर्ष 2003 में रश्मिकांत दुर्लभजी द्वारा शहर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज में मात्र 67 स्टॉल्स के साथ जेजेएस की शुरूआत...
AI-सक्षम नवाचारी चैटबॉट प्रोग्राम "जस्ट आस्क" या "खुलके पूछो" की शुरुआत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर, वेदिक पीजी कॉलेज, मानसरोवर में छात्र-छात्राओं के साथ आयोजित संवादात्मक सत्र में UNFPA द्वारा शुरू किए गए नवाचारी चैटबॉट प्रोग्राम "जस्ट आस्क" या "खुलके पूछो" पर चर्चा की गई। यह प्रोग्राम यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों (SRHR) के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम UNFPA और सिकोईडीकॉन द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी के नेतृत्व में विभिन्न विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इस चैटबॉट का उद्देश्य यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और संबंधित सामाजिक मुद्दों पर सही, सुलभ और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। यह प्रोग्राम किशोरों और युवा वयस्कों के बीच स्वस्थ व्यवहारों को बढ़ावा देने और सूचित निर्णय लेने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कार्यक्रम में UNFPA के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और SRHR पर विशेषज्ञ वक्ता मनीष सिंह, प्रियंका जैन राजस्थान की युवा नीति पर, वैदिक पीजी कॉलेज से प्रोफ़ेसर घनश्याम धर, डॉ संगीता गोकटे, मेधा सामवेदी, डॉ. नीलम और सिकोईडीकॉन के...