राजस्थान में भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में पूर्णतया विफल : जनता को नाकामियां बताएगी कांग्रेस
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। 19 दिसम्बर से एक माह तक प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी आमजनता के बीच जाकर भाजपा की प्रदेश सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये जन कल्याणकारी कार्यों पर प्रदेशवासियों से चर्चा करने का कार्य करेगी। प्रदेश स्तरीय मुद्दों के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटियां एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां स्थानीय समस्यायें एवं मुद्दों को भी जनता के बीच उठायें। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल हुये। उपस्थित सभी प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों से संवाद करते हुये प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रभार वाले क्षेत्रों की रिपोर्ट एवं संगठन का फीडबैक प्राप्त करने के साथ ही अगले एक माह का कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने हेतु चलाये जाने वाले अभियान पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्...