संदेश
दिसंबर 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश आज खुलेगी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई : डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड ("कंपनी") 19 दिसंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ("प्रस्ताव") खोलने का प्रस्ताव करती है। बोली/प्रस्ताव बंद होने की तिथि 23 दिसंबर, 2024 होगी। एंकर निवेशक बोली तिथि बोली/प्रस्ताव खुलने की तिथि से एक कार्य दिवस पहले है, अर्थात बुधवार, 18 दिसंबर, 2024 है। ऑफर का मूल्य बैंड ₹ 269/- प्रति इक्विटी शेयर से ₹ 283/- प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 53 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 53 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं। कंपनी के ₹2 अंकित मूल्य वाले 29,690,900 इक्विटी शेयरों की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश ("इक्विटी शेयर")। इस ऑफर में मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ("एमएएएमपीएल") द्वारा ₹2 अंकित मूल्य के 8,714,400 इक्विटी शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है, जिसका कुल मूल्य ₹ [●] मिलियन है, नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया ("एनएसएस") द्वारा ₹2 अंकित मूल्य के 7,042,400 इक्विटी शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है, जिसका कुल मूल्य ₹ [●] मिलियन है, आरबीएल बैंक...
स्वच्छ नगर संस्था की कार्यकारिणी में संस्था की वेवसाईट बनाने का निर्णय
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | स्वच्छ नगर संस्था, जयपुर की कार्यकारिणी की बैठक संस्था अध्यक्ष राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम उन्होंने संस्था के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सिंह के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा संस्था को दिये गये उनके योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने संस्था की गतिविधियों को और तेज करने जयपुर को स्वच्छ बनाये रखने, प्लास्टिक मुक्त करने के लिए जयपुर के सभी वार्डों में इसकी शाखाएँ खोलने व नये सदस्य बनाने का सुझाव दिया तथा नया सदस्यता फार्म जारी किया। संस्था की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए संस्था की वेवसाईट बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। ताकि सोशल मीडिया पर इसकी गतिविधियां अपलोड की जा सकें। इसका व्यय लगभग 75 हजार रूपये आने का अनुमान है। जिसमें संस्था के गठन से लेकर आज तक की गतिविधियों को अपलोड किया जायेगा तथा संस्था के मासिक पत्र स्वच्छ नगर संस्था को ई-पेपर के रूप में छापने का भी निर्णय लिया गया। मानद मंत्री भरत कुदाल ने संस्था की बेलेन्स सीट प्रस्तुत की जिस पर सभी सदस्यों ने चर्चा की ...
सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ओ पी माथुर ने छात्रों को डिग्री प्रदान कीं
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० सिक्किम | सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का आठवां दीक्षांत समारोह चिंतन भवन, गंगटोक में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । इस अवसर पर राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने आए स्नातक छात्रों को बधाई दी और स्नातक छात्रों को देश और समाज के विकास के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्कारयुक्त शिक्षा के लिए शिक्षकों की भूमिका एवं अपेक्षित योगदान पर बल दिया तथा वसुधेव कुटुंबकम के विचार पर भी जोर दिया। इस अवसर पर सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन हेमन्त गोयल ने राज्यपाल को मान-सम्मान देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सिक्किम व्यावसायिक विश्वविद्यालय के गंगटोक और बुडांग परिसरों को विकसित कर समर्थन देने के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और उनकी सरकार के आशीर्वाद का उल्लेख किया | उन्होंने विश्वविद्यालय को मिले कई पुरस्कारों की भी जानकारी दी | कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच.एस. यादव ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि एसपीयू बी.एससी. क...
HIV एड्स पीढितों हेतु 22 दिसम्बर को गो ग्रीन फिएस्टा व क्रिसमस कार्निवल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | HIV/AIDS से जूझ रहे बच्चों में मुस्कान, प्रेम और आनंद फैलाने की अनोखी पहल है यह क्रिसमस कोर्निवल | जयपुर क्लब में 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले इस कार्निवल का प्रमुख उद्देश्य आश्रय केयर होम के उन बच्चों की मदद करना है, जो HIV/AIDS से जूझ रहे हैं। इन बच्चों के लिए ला फैमिलिया क्लब ने हाल ही में एक केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया था। अब ' गो ग्रीन फैमिली फिएस्टा' के माध्यम से हम इन बच्चों के जीवन में खुशी, प्रेम और करुणा का संदेश फैलाना चाहते हैं। ला फैमिलिया क्लब की फाउंडर अंकिता जैन मेहता ने बताया कि हम आपके लिए लेकर आ रहा है “गो ग्रीन फैमिली फिएस्टा” , एक ऐसा क्रिसमस कार्निवल जो मस्ती, मनोरंजन और मानवीय उद्देश्य से भरा हुआ है। यह कार्यक्रम बच्चों, माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों को साथ लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि सभी मिलकर हंसी-खुशी और आपसी जुड़ाव का अनुभव कर सकें। इस कार्निवल में कई गतिविधियाँ होंगी जिसमें विशेष हैं-- खेल और स्पोर्ट्स – बच्चों और बड़ों के लिए मजेदार खेल और रोमांचक गतिविधियाँ। रैंप वॉक औ...
राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री की अनेक सौगात
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की सौगात दी। कार्यक्रम में परियोजना के एमओए पर हस्ताक्षर के साथ ही, केन्द्र और राज्य सरकार की 11,041 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण, 35,234 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 58,546 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की निविदा प्रक्रिया का प्रारम्भ भी हुआ। प्रधानमंत्री मोदी की प्रदेश के विकास की गारंटी का साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से संशोधित पार्वती-कालीसिंध चंबल (एकीकृत ईआरसीपी) परियोजना धरातल पर उतरना प्रारम्भ हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने परियोजना के प्रथम चरण में पेयजल के लिए कूल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्वती नदी पर महलपुर बैराज और नवनेरा बांध में संग्रहित जल के उपयोग हेतु नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा (एनजीबीआई) लिंक परियोजना के तीन पैकेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन पैकेज में 9416.70 करोड़ रुपए की लागत से नवनेरा बैराज से गलवा बांध होते हुए बीसलपुर व ईसरदा बांध तक...
दिल्ली के डॉ भीमसेन सिंह और असम की अनुपमा नाइडिंग सम्मानित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : बहुभाषी राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन दिल्ली के विश्व युवक केंद्र में सम्पन्न हुआ। बहुभाषी राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन मे दिल्ली तथा अन्य प्रदेशों से विभिन्न भाषाओँ के 35 कवियों ने भाग लिया प्रज्ञा मेल का पुरस्कार अर्जुन चंद्र स्मृति पुरस्कार (साहित्य) असम की दिमासा-बांग्ला भाषा की कवित्रियी एवं वरिष्ठ लेखिका अनुपमा नाइडिंग को दिया गया, इसके अलावा दिल्ली के शिक्षाविद डॉ भीमसेन सिंह को उनके शिक्षा क्षेत्र में किये गए सेवा कार्य हेतु जीवन प्रयन्त अर्जुन चंद्र बर्मन स्मृति पुरस्कार से नवाज़ा गया। प्रज्ञा मेल बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में दिल्ली के हिंदी अकादमी से नेहा वैद्य,ओंकार त्रिपाठी तथा संस्कृत अकादमी से डॉ.सर्वेश एवं पंकज झा और मैथिली भोजपुरी अकादमी ने भी इस काव्य महोत्सव में पाठ किया। हिंदी के कवि गजेंदर सोलंकी ने राष्ट्र भक्ति और कवि दलेर देहलवी और शायर इमरान अहमद ने महोत्सव में शमां बांध दिया। राम चंद्र नाथ ने भी अपनी कविता से श्रोताओं का मन मोह लिया। असमिया की कवियत्री जाह्नवी काकति ने हिंदी कविता सुनाई। ऋषिराज पाठक, अनीता गांगुली ने भी कविता पाठ किया। किरो...
उत्तराखंड में जनवरी से लागू होगी समान नागरिक संहिता
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस तरह उत्तराखंड, आजादी मे बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला प्रदेश बन जाएगा। सचिवालय में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की बैठक के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प के अनुसार, समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में होमवर्क पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 में प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति, गठित करने का निर्णय लिया गया था। इस क्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया। समिति की रिपोर्ट के आधार पर 07 फरवरी, 2024 को राज्य विधान सभा से समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 पारित किया गया। इस विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद 12 मार्च, 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसी क्रम में अब समान नागरिक संहिता...
स्टडी इन इण्डिया कार्यक्रम से विदेशी विद्यार्थियों को संस्कृत की ओर आकर्षित किया जा सकता है
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : संस्कृत को लोकल से वोकल बनाने और इस भाषा को वैश्विक आयाम देने के लिए सीएसयू का महत्त्वाकांक्षी प्रकल्प अन्तर्राष्ट्रीय वृत्त एवं सहयोग (इंटरनेशनल अफेयर्स एण्ड कोलैबोरेशन) की एक बैठक की गयी । अन्तर्राष्ट्रीय अफेयर्स एंड कोलेबोरेशन के द्वारा स्टडी इन इण्डिया कार्यक्रम के माध्यम से विदेशी विद्यार्थियों को संस्कृत तथा भारत प्रत्यय की ओर आकर्षित किया जा सकता है। इस बैठक में दिल्ली विश्वविद्यालय, मनीपाल विश्वविद्यालय, एनसीईआरटी, विश्व संयोजक- संस्कृत भारती के विशेषज्ञों के साथ साथ प्रो काशीनाथ न्यौपाने ,प्रो- चेयर ,भारतीय ज्ञान परम्परा ,प्रो मदन मोहन झा,डीन शैक्षणिक, प्रो. आर . जी. मुरली कृष्ण, कुलसचिव , प्रो मधुकेश्वर भट, निदेशक कार्यक्रम तथा योजनाएं ( केन्द्रीय)और सीएसयू के अनेक निदेशक तथा अधिकारीगण समुपस्थित रहें । इस बैठक में सीएसयू के अन्तर्राष्ट्रीय अफेयर्स एण्ड कोलेबोरेशन प्रकल्प के द्वारा किये गये अन्तर्राष्ट्रीय प्रयासों की समीक्षा की गयी और कुलपति प्रो वरखेडी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि यह समय की मांग है कि संस्कृत में जो अपार ज्ञान व...
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का जयपुर में विशाल प्रदर्शन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर । उद्योगपति गौतम अडानी एवं उनके सहयोगियों पर अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों पर केन्द्र सरकार की जॉंच कराने में उदासीनता तथा संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकने एवं मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने के रूप में एकत्रित होकर राजभवन के लिये पैदल मार्च निकाल विरोध-प्रदर्शन किया गया। विरोध-प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। विरोध-प्रदर्शन में गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछले दस वर्ष से देश की सम्पदा लूटी जा रही है, देश के प्रधानमंत्री चुनिन्दा उद्योगपति मित्रों को देश की सम्पदा का मालिक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल के शासन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपने खून-पसीने से सींचकर, बड़े से बड़े बलिदान देकर इस दे...
डी.पी.आई.आई.टी. में राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० लाल बिहारी लाल ० नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डी.पी.आई.आई.टी. विभाग द्वारा वाणिज्य भवन,नई दिल्ली के सभागार में राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विभाग के अपर सचिव हिमानी पांडे ने की। इस कार्यक्रम में संयुक्त सचिव एवं राजभाषा प्रभारी संजीव, निदेशक, उपनिदेशक, उपसचिव एवं विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। राजभाषा पुरस्कार हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न 5 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अपर सचिव एवं संयुक्त सचिव एवं राजभाषा प्रभारी के कर-कमलों द्वारा प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इस समारोह में कुल 45 विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम के अंत में विभाग के उप सचिव राज किशन वत्स ने सभी प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद दिया।