संदेश
दिसंबर 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
खुलके पूछो - "जस्ट आस्क" चैटबॉट युवाओं के स्वास्थ्य और समस्याओं के समाधान का एक डिजिटल मंच-
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर, कानोड़िया पीजी महाविद्यालय में युवाओं के सामाजिक, स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यूएनएफपीए के अद्वितीय चैटबॉट "जस्ट अस्क" (खुलके पूछो) के बारे में जानकारी दी गई। यह चैटबॉट युवाओं को सामाजिक मुद्दों और यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों (एसआरएचआर) के बारे में सटीक और सुलभ जानकारी प्रदान करता है। इस अवसर पर, कानोड़िया पीजी महाविद्यालय की प्राचार्या सीमा अग्रवाल, डॉ मोहिता व बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया । UNFPA के मनीष कुमार ने चैट बोट के बारे में जानकारी प्रदान की। यह कार्यक्रम UNFPA और सिकोईडीकॉन द्वारा आयोजित किया गया, क्विज़ विजेताओं को युवा-परिचारक (Campus Ambassadors) के रूप में नियुक्त किया गया, ताकि वे इस चैटबॉट के माध्यम से युवाओं में जागरूकता बढ़ा सके चैटबॉट की सामग्री पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया प्रतियोगिता में सुमन कुमारी, मनप्रीत कौर, रचना खुशबू राठौड़ और फातिमा ने सही जवाब देकर पुरस्कार जीते।
जयपुर में हुआ'पधारो म्हारे देश भारत' शिखर सम्मेलन का आयोजन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 'पधारो म्हारे देश भारत' शिखर सम्मेलन, प्रदर्शनी और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, पर्यावरणीय स्थिरता और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना था। केंद्रीय पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके साथ हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी, और नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नार्ली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो 'मेरा देश, मेरी ज़िम्मेदारी, मेरा गौरव' के मंत्र को साकार करता है। जयपुर, जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक संभावनाओं का प्रतीक है, इस आयोजन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है। शेखाव...
पूर्वांचलियों के सम्मान में, संजय सिंह मैदान में - अरविन्द केजरीवाल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बसे पूर्वांचल समाज के लोगों को बांग्लादेशियों से तुलना की है। बीजेपी के लोग दिल्ली की मतदाता सूची से पूर्वांचल समाज के नाम कटवाने के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं। उन्होंने इसे पूर्वांचल समाज के खिलाफ एक बड़ी साजिश करार देते हुए ऐलान किया है कि इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में "पूर्वांचलियों के सम्मान में संजय सिंह मैदान में" अभियान चलाएगी। अभियान के दौरान पूर्वांचल समाज के लोगों को जेपी नड्डा का संसद में दिया गया भाषण दिखाया जाएगा। इसके अलावा संजय सिंह पूर्वांचलियों की बस्ती में रात्रि प्रवास भी करेंगे। पार्टी मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में 30-40 साल से बसे लोग, जो यूपी और बिहार से आए हैं, उन्हें 'रोहिंग्या' और 'बांग्लादेशी' कैसे कहा जा सकता है.? उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज को जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है, ताकि उनके वोटों को काटा जा सके। आगे कहा कि दिल्ली का अधिकां...
बाबा साहेब पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने किया राष्ट्रव्यापी अभियान का ऐलान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० बाबा साहेब पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने किया राष्ट्रव्यापी अभियान का ऐलान, 24 दिसंबर को देशभर में निकालेगी 'बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च',अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए हर जिले में 'बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का होगा आयोजन, जिला कलेक्टरों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिए जाएंगे,22 और 23 दिसंबर को 150 शहरों में कांग्रेस नेता करेंगे पत्रकार वार्तामहात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने पर 26 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में होगी विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, 27 दिसंबर को विशाल रैली नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी अभियान की घोषणा करते हुए 24 दिसंबर को देशभर के सभी जिला मुख्यालयों में 'बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' निकालकर राष्ट्रपति के नाम अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने का ऐलान किया है। पार्टी 22 और 23 दिसंबर को देश के 150 शहरों में पत्रकार वार्ता भी आ...