संदेश

दिसंबर 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। दलित,आदिवासी,अल्पसंख्यक,महिला दमन प्रतिरोध आंदोलन राजस्थान की और से पिंकसिटी, प्रेस क्लब,जयपुर में "संविधान की रक्षा, सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन" का आयोजन किया गया। साम्प्रदायिक ताकतों से संविधान की रक्षा करने, देश में सद्भावना और भाईचारे को बचाने के आह्वान के साथ इस राज्यस्तरीय सम्मेलन को आयोजित किया गया। सम्मेलन में सवाई सिंह, मोहम्मद नाजिमुद्दीन, सेवानिवृत्त न्यायाधीश टी.सी.राहुल, सबीहा परवीन, दुलीचंद मीणा, किशन मेघवाल शामिल थे। सम्मेलन में दमन प्रतिरोध आन्दोलन राजस्थान में शामिल संगठनों के 17 ज़िलों से लगभग 250 चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के समक्ष दमन प्रतिरोध आंदोलन राजस्थान की ओर से सम्मेलन का आधार पत्र रखा गया। सम्मेलन के समक्ष सम्मेलन के आधार-पत्र का राजनीतिक विचारधारात्मक भाग डॉ.संजय "माधव" ने प्रस्तुत किया । आधार-पत्र के राज्य में आंदोलन के विस्तार और भावी कार्यक्रम के हिस्से को मौसूफ अहमद द्वारा रखा गया । प्रस्ताव रखने के बाद सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल द्वारा आधार पत्र पर प्रतिनिधियों को चर्चा के लिये आमंत्रित किया गया ...