23 देशों के प्रवासी भारतीय युवा सिटी पैलेस व आमेर किला देख हुए अभिभूत

० आशा पटेल ० 
जयपुर | जयपुर के सिटी पैलेस में 23 देशों से आए प्रवासी भारतीयों के 30 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत को जानिए क्विज़ कार्यक्रम के विजेताओं का दल था। सिटी पैलेस में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि राजस्थान ने भारत को जानिए कार्यक्रम के प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस पहल के माध्यम से भारत और प्रवासियों के बीच गहरे सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध स्थापित होंगे साथ यह युवा राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व आतिथ्य को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।
प्रतिनिधिमंडल को इस अभियान के तहत भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के साथ-साथ आधुनिक भारत की प्रगति से भी परिचित कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की गहरी समझ विकसित करने और भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भारत को जानिए कार्यक्रम प्रवासियों व भारत के बीच सेतु का काम कर रहा है  पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कुवैत, ईरान, नाइजीरिया, न्यूज़ीलैंड, भूटान, डेनमार्क, फ़िनलैंड, जर्मनी, 
और कज़ाकिस्तान आदि देशों से आए प्रवासी भारतीय युवाओं ने राजस्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थलों का दौरा किया। जयपुर के आमेर का किला, सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर और अल्बर्ट हॉल को देखकर भारतीय मूल के विदेशी युवा अभिभूत हो गए। श्री शेखावत ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को योग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय ग्रामीण जीवन का भी अनुभव करवाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म