बैंक ऑफ़ बड़ौदा में महिला सशक्तीकरण ओडिशा व झारखंड में खोली 5 महिला शाखाएं

० आशा पटेल ० 
जयपुर |  बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ओडिशा और झारखंड राज्यों में ‘महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए’ के ध्येय के तहत पांच महिला बैंक शाखाएं शुरू करने की घोषणा की । पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित इन शाखाओं को बैंक की महिला कर्मचारियों और महिला ग्राहकों के साथ आम ग्राहकों के लिए एक सहयोगी और सशक्त परिवेश बनाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। बैंक ने ओडिशा में ऐसी तीन और झारखंड में ऐसी दो नई शाखाओं की शुरुआत की है। इन 5 शाखाओं में से तीन शहरी क्षेत्र की शाखाएँ हैं और दो ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

यह पहल महिलाओं के सशक्तीकरण, उनकी वास्तविक क्षमता को उजागर करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में बैंक की सतत् प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। इन शाखाओं के संपूर्ण परिचालन के प्रबंधन में महिला कर्मचारियों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बैंक उन्हें पेशेवर वृद्धि के लिए अच्छे अवसर प्रदान कर रहा है और साथ ही, उन्हें बैंक के नेतृत्व में उच्च भूमिकाओं का निर्वहन करने हेतु प्रेसरित भी कर रहा है। पांचों महिला शाखाएं महिला ग्राहकों की सेवा करने और उनकी अनूठी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने पर अधिक जोर देने के साथ-साथ सभी ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करेंगी।

 शाखाएं विभिन्न बचत और ऋण योजनाओं जैसे बॉब महिला शक्ति बचत खाता, बॉब महिला शक्ति चालू खाता, महिला उद्यमियों के लिए बड़ौदा महिला स्वावलंबन ऋण योजना और बॉब एसबी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिला ग्राहकों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।  शाखाएँ उद्यमिता और सामाजिक सुरक्षा का समर्थन करने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देंगी। पांचों महिला शाखाएं नियमित कार्यक्रमों के माध्यम से वित्तीय साक्षरता और शिक्षण को भी सक्रिय रूप से बढ़ावा देते हुए वित्तीय समावेशन को भी प्रोत्साहन देंगी। इस पहल के बारे में बात करते हुए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा की कार्यपालक निदेशक बीना वाहिद ने कहा, “ओडिशा और झारखंड में पांच महिला शाखाएं खोलकर, हम एक ऐसे परिवेश, संस्कृति और एक ऐसा ईको सिस्टम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं जहां महिलाओं का समग्र विकास हो सके। 

हमारी सभी महिला शाखाएं महिलाओं को कर्मचारी और ग्राहक दोनो रूप में सशक्त बनाने की बैंक ऑफ़ बड़ौदा की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। ये शाखाएं हमारी महिला कर्मचारियों को आगे बढ़ने, नवाचार अपनाने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं, साथ ही महिलाओं की वित्तीय सेवाओं तक पहुँच को प्राथमिकता देते हुए उनका विस्तार करती हैं। ये शाखाएं अधिक समावेशी और न्यायसंगत भविष्य के निर्माण की दिशा में नई संभावनाओं का सृजन करेंगी, इसे लेकर मैं अत्यंत उत्साहित हूं।”
नई खोली गई शाखाएँ नीलाद्रिविहार (भुवनेश्वर), खुंटा (कटक), इरबा (रांची), धनुपाली (संबलपुर) और जमशेदपुर महिला कॉलेज (जमशेदपुर) में स्थित हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म

वाणी का डिक्टेटर – कबीर