एक्सिस बैंक द्वारा इवॉल्व के 9वें एडिशन का आयोजन : छोटे और मध्यम उद्योगों के 100 से अधिक उद्यमी शामिल

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नई दिल्ली, एक्सिस बैंक ने माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के लिए अपने फ्लैगशिप इवेंट इवॉल्व के 9वें एडिशन की शुरुआत की। नॉलेज शेयरिंग सेमिनार इवॉल्व के 9वें एडिशन की थीम ‘फ्यूचर प्रूफिंग एमएसएमई फॉर द न्यू एज बिजनेस’ रखी गई। इस दौरान तेजी से उभरते हुए कारोबारी परिदृश्य में इनोवेशन, डिजिटल परिवर्तन और कार्य संचालन में विविधता अपनाने के महत्व पर जोर दिया गया। सेमिनार को मुनीश शारदा, एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, एक्सिस बैंक, विजय शेट्टी, हेड – कमर्शियल बैंकिंग ग्रुप, एक्सिस बैंक, प्रशांत श्रीनिवास, प्रेसिडेंट – मिड-कॉरपोरेट्स, एक्सिस बैंक और ब्रजेश चलिल, एक्ज़ीक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट - ट्रेजरी-फॉरेक्स प्रोडक्ट एंड स्ट्रक्चरिंग ग्रुप कॉरपोरेट, एक्सिस बैंक ने संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में छोटे और मध्यम उद्यमों के 100 से अधिक उद्यमियों ने हिस्सा लिया।

इस नॉलेज शेयरिंग पहल के माध्यम से, एक्सिस बैंक उद्यमियों को अपने कार्य संचालन को सुव्यवस्थित करने, प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करने के लिए समाधान प्रदान करेगा। सेमिनार के दौरान डिजिटल परिवर्तन, परिचालन दक्षता और नए जमाने की व्यावसायिक रणनीतियों में वास्तविक दुनिया के विजन से संबंधित विषयों पर भी महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होगा। नवीन और अपडेट जानकारी से एमएसएमई आत्मविश्वास के साथ बाजार में आने वाले बदलावों को नेविगेट करने में सक्षम होंगे। यह थीम सार्थक और अभिनव सहयोग के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार भारत बनाने के एक्सिस बैंक के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है।

 संबोधित करते हुए,एक्सिस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुनीश शारदा ने कहा, “एमएसएमई भारत की अर्थव्यवस्था के लिए मेरूदंड के समान हैं, जो जीडीपी का लगभग एक तिहाई हिस्सा संचालित करते हैं और लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। एक्सिस बैंक में, हम खुद को न केवल एक वित्तीय सेवा प्रदाता के रूप में देखते हैं, बल्कि एक उत्प्रेरक के रूप में भी देखते हैं जो एमएसएमई को उनके व्यवसायों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए जरूरी टूल्स, विजन और समर्थन प्रदान करता है। यह प्लेटफ़ॉर्म पारंपरिक बैंकिंग से परे है,

 एक ऐसे ईको-सिस्टम को बढ़ावा देता है जहाँ व्यवसाय अत्याधुनिक इनोवेशंस का पता लगा सकते हैं, उद्योग के अग्रणी लोगों के साथ सहयोग कर सकते हैं और लगातार बदलते वैश्विक बाज़ार के अनुकूल होने के लिए अपने आप को मजबूत कर सकते हैं। एक्सिस बैंक ने हमेशा एमएसएमई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने का प्रयास किया है। साथ ही, उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने और भारत की आर्थिक सफलता के प्रमुख चालक के रूप में उन्हें आगे बढ़ने में निरंतर मदद की है।’’

2014 में लॉन्च की गई इवॉल्व सीरीज़ भारत के एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी प्लेटफॉर्म के रूप में उभरी है, जिसने 50 से अधिक शहरों में 9,000 से अधिक एमएसएमई उद्यमियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। इस वर्ष, एक्सिस बैंक 10 प्रमुख शहरों में ईवॉल्व की आयोजन करेगा – दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, इंदौर, अहमदाबाद। इवॉल्व के माध्यम से, एक्सिस बैंक एमएसएमई को उद्योग के नेताओं, वित्तीय विशेषज्ञों और साथियों के साथ नेटवर्क करने का एक विशिष्ट अवसर प्रदान करता है, जिससे साझा सफलता की कहानियों और नवीन विचारों का एक ऐसा जीवंत ईको-सिस्टम बनता है, जो एक प्रेरणा का काम करता है।

एक्सिस बैंक के एमएसएमई ऋण पोर्टफोलियो ने 2020 से उल्लेखनीय 30 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) हासिल की है, जो इस महत्वपूर्ण क्षेत्र की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इसकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एमएसएमई क्रेडिट उद्योग में 8.7 फीसदी की मौजूदा बाजार हिस्सेदारी के साथ, एक्सिस बैंक ने खुद को देश भर में एमएसएमई विकास को आगे बढ़ाने में अग्रणी के रूप में स्थापित किया है।

बैंक ने इस गतिशील क्षेत्र की अनूठी जरूरतों को पूरा करने वाले कई अभिनव और अनुरूप समाधान पेश किए हैं, जो भारत के एमएसएमई के लिए एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि करते हैं। इनमें जीएसटी और बैंकिंग लेनदेन डेटा का लाभ उठाने वाले नकदी प्रवाह-आधारित ऋण उत्पाद, नियो फॉर बिजनेस जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म और विशेष ऋण प्रक्रियाएं शामिल हैं, जो फंड तक त्वरित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करती हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन