दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व ना मिलने से नाराज

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज को किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने इस बार अपना उम्मीदवार नहीं बनाया। जबकि पिछले एक वर्ष से सिंधी समाज की बड़ी संस्था सिंधु समाज दिल्ली सहित अनेकों संस्था ने अलग अलग मंचों से सभी राजनीतिक पार्टी से सिंधी समाज को अपना उम्मीदवार बनाने की मांग किया। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने तो कई बार सिंधी समाज से बातचीत भी किया। उसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी सहित किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने सिंधी समाज की भावनाओं का ध्यान नहीं रखा।

सिंधु समाज दिल्ली के अध्यक्ष जगदीश नागरानी ने पत्रकारों को सिंधी समाज को दिल्ली विधान सभा चुनाव में किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाने पर नाराजगी जताते हुए बताया सिंधु समाज दिल्ली सहित अनेकों सिंधी समाज की संस्था आज बैठक करके आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज की क्या भूमिका होगी उस पर अपना निर्णय तय करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन