पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा गिरफ्तारी हुई तो मैं आगे रहूंगा
० आशा पटेल ०
भरतपुर । सिंचाई पानी के लिये बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने तथा पाँचना बाँध के पानी का बँटबारा करने की माँग को लेकर कस्वा हलैना के निड़र पार्क में किसान सम्मेलन में पधारे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का किसानों ने किया स्वागत । किसानों से पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि आप सिंचाई के पानी और किसानों के सवालों को लेकर आन्दोलन करो अगर आपको जरूरत पड़ेगी तो मैं सबसे पहले यहाँ आकर आपके साथ गिरफ्तारी देने के लिये आऊँगा ।
भरतपुर । सिंचाई पानी के लिये बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने तथा पाँचना बाँध के पानी का बँटबारा करने की माँग को लेकर कस्वा हलैना के निड़र पार्क में किसान सम्मेलन में पधारे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का किसानों ने किया स्वागत । किसानों से पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि आप सिंचाई के पानी और किसानों के सवालों को लेकर आन्दोलन करो अगर आपको जरूरत पड़ेगी तो मैं सबसे पहले यहाँ आकर आपके साथ गिरफ्तारी देने के लिये आऊँगा ।
किसान नेता इन्दल सिंह ने बताया कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कमालपुरा बार्डर पर किसान यूनियन के अध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर , प्रवीण बिजवारी , धमेन्द्र फौजदार, रमेश इन्होलिया , अनिल शर्मा , फत्ते फैंटा के नेतृत्व में अनेक किसानों ने स्वागत किया । जबकि ग्राम छौकखाड़ा में जिला परिषद सदस्य किशन सिंह पप्पू और डीग के जिला पार्षद मोहन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का जोरदार स्वागत किया । आमौली टौल प्लाजा पर पूर्व डेयरी चैयरमेन फत्ते सिंह फैंटा और प्रवीण बिजबारी ने अपने अनेक समर्थकों के साथ स्वागत किया ।
ग्राम तिलचिवी पर आयोजित कार्यक्रम में हीरा सिंह फौजदार ,सम्मो सिंह बहादुर के नेतृत्व में अनेक लोगों ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन तथा हरियाणा के किसान नेता दीपक लाम्बा , किसान नेता इन्दल सिंह और किसान यूनियन ( चढ़ूनी ) के प्रदेश अध्यक्ष सरदार विरेन्द्र सिंह मोर और डीग के जिला परिषद सदस्य मोहना गुर्जर का साफा और मालाऐं पहना कर जोरदार स्वागत किया । ग्राम कमालपुरा तथा छौकखाड़ा में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि आज किसान दुःखी है उसे खेती में कुछ नहीं मिलता , खेती भी बहुत मंहगी हो गई है और कोई एक नहीं सभी सरकारे किसानों की बात नहीं सुन रही । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को आन्दोलनरत किसानो से बातचीत करके किसान समस्याओं का हल निकालना चाहिये तथा लाभकारी मूल्य का कानून बनाना चाहिये ।
उन्होंने कहा यहाँ के किसानों को भी सिंचाई का पानी मिलना चाहिये।उन्होंने सरकार से बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने व पाँचना के पानी का बँटबारा करने की माँग का समर्थन किया । उन्होंने कहा कि पानी के मसले को लेकर यहाँ के पूर्व सांसद 99वर्षीय पंड़ित रामकिशन और किसान सम्मेलन के संयोजक इन्दल सिंह वर्ष 2007 से संघर्ष कर रहे है सभी किसानों को अपने हित को ध्यान में रखते हुऐ संघर्ष में इनका सहयोग करना चाहिये । उन्होंने कहा कि पंड़ित रामकिशन तो हमारे भी नेता है जब हम कार्यकर्त्ता थे तब पंडित रामकिशन डा० राममनोहर लोहिया के साथ नेता थे ।
टिप्पणियाँ