दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज भाजपा का करेंगे समर्थन

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज की नाराजगी खत्म हो गई अब सिंधी समाज एकजुट होकर भाजपा का समर्थन करेंगे। यह जानकारी सिंधी समाज की सबसे बड़ी संस्था सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के अध्यक्ष जगदीश नागरानी ने पत्रकारों को दिया। उन्होंने कहा सिंधी समाज आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भागीदारी चाहता था जिसके लिए सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों से अपील किया था की सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए परन्तु सिंधी समाज की अपील को सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने दरकिनार कर दिया।

 इस कारण सिंधी समाज ने अपनी महापंचायत करके निर्णय लिया इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग 10 विधानसभा सीटों पर सिंधी समाज निर्दरीय उम्मीदवार के रूप में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा और सिंधी समाज अपनी राजनीति मतभेद छोड़कर एक साथ अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग करेगा। इस निर्णय के बाद राजेंद्र नगर से भाजपा के उम्मीदवार उमंग बजाज सहित भाजपा के अनेकों वरिष्ठ नेता ने संपर्क किया और कहा इस विधानसभा चुनाव में कुछ गलतियां हो गई है जिस कारण सिंधी समाज की भागीदारी नहीं हो सकी परन्तु अब संगठन से लेकर सरकार तक सिंधी समाज की भागीदारी दिया जाएगा। इस कारण सिंधी समाज भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म