दिल्ली के न्यू अशोक नगर में मनाया गया उत्तराखंड का लोक महापर्व उतरैणी-मकरैणी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली। दिल्ली के न्यू अशोकनगर में मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तराखंड का पारंपरिक लोक महापर्व उतरैणी मकरैणी धूमधान से मनाया गया। श्री गुरु माणिक नाथ सर्वजन कल्याण समिति की ओर से कालीबाड़ी मंदिर में आयोजित इस समारोह में उत्तराखंड के मूल निवासियों को अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक पहचान से रूबरू होने का अवसर मिला। इस मौके पर उत्तराखंड के मशहूर गायकों, कलाकारों की प्रस्तुतियों के अलावा बच्चों और युवाओं ने पहाड़ों के लोकगीत, संगीत, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किए।
समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि दिल्ली में उनका संगठन पिछले 9 वर्षों से इस महापर्व का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उतरैणी मकरैणी का बहुत महत्व है और पर्वतीय समाज अपने इस लोकपर्व को बड़ी धूमधाम से मनाता है। दिल्ली में इस त्योहार को मनाने का मकसद यहां रहने वाले उत्तराखंड के मूल निवासियों को अपनी सभ्यता, परंपरा, रीति-रिवाज और त्योहारों से जोड़ना है, ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां अपनी परंपराओं और रीति-रिवाज को भूले नहीं।

इस अवसर पर समाजसेवी अनिल कुमार पंत और विनोद बछेती मौजूद थे। इसके अलावा समिति के महासचिव महावीर सिंह पंवार, विजयराम भट्ट और अरविंदर सिंह रावत के अलावा बालम सिंह विष्ट, हरीश असवाल, पुरूषोतम चमोली, ममराज सिंह रावत, मंगल सिंह नेगी, दिगपाल कैन्चुरा, पूरण सिंह नेगी, विजयपाल सिंह भण्डारी, हनुमन्त सिंह विष्ट, अरविन्द्र सिंह रावत, रमेश पंवार और मातवर सिंह रावत उपस्थित रहे। आयोजन में उत्तराखंड एकता मंच, उत्तराखंड जनजागृति मंच, कुमांऊ जन मंडल और उत्तराखंड भातृमंडल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन