प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे करणवीर बोहरा
जोधपुर । राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से 1 से 5 फरवरी तक जोधपुर के आइनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ फ़ोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस साल का फेस्टिवल "सिनेमास्थान - अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान" थीम पर आधारित होगा इसके साथ ही, यह 11वां संस्करण का आयोजन रिफ की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) में प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवार्ड जोधपुर के करणवीर बोहरा को दिया जाएगा। प्राइड ऑफ राजस्थान हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसकी जड़े राजस्थान से जुड़ी है और जिन्होंने देश विदेश के सिनेमा और टेलीविज़न में अपना मुकाम हासिल किया है। जोधपुर, राजस्थान में जन्मे करणवीर बोहरा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न केवल बॉलीवुड बल्कि टेलीविजन जगत में भी अपनी पहचान बनाई। करणवीर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी।
करणवीर को कई पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिनमें इंडियन टेली अवार्ड्स , गोल्ड अवार्ड्स, दादा साहेब फाल्के अवार्ड और स्टार परिवार अवार्ड्स शामिल हैं। वेब सीरीज़ के माध्यम से करणवीर ने "द कसीनो: माय गेम, माय रूल्स" , "भंवर" "लॉक्ड इन लव" जैसी सीरीज में अपने अभिनय की नई छवि पेश की। करणवीर ने फिल्म "हमे तुमसे प्यार कितना" में न केवल प्रभावी अभिनय किया, बल्कि इस फिल्म का निर्माण भी किया। करणवीर का परिवार मूल रूप से जोधपुर शहर से ताल्लुक रखता है और लंबे समय से फिल्म उद्योग से जुड़ा हुआ है। उनके दादा, राम कुमार बोहरा, भारतीय सिनेमा के एक प्रतिष्ठित निर्माता थे। उन्होंने कई प्रसिद्ध फिल्मों का निर्माण किया,
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) में प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवार्ड जोधपुर के करणवीर बोहरा को दिया जाएगा। प्राइड ऑफ राजस्थान हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसकी जड़े राजस्थान से जुड़ी है और जिन्होंने देश विदेश के सिनेमा और टेलीविज़न में अपना मुकाम हासिल किया है। जोधपुर, राजस्थान में जन्मे करणवीर बोहरा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न केवल बॉलीवुड बल्कि टेलीविजन जगत में भी अपनी पहचान बनाई। करणवीर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी।
वे 1990 की फिल्म "तेजा" में पहली बार स्क्रीन पर नजर आए लेकिन उन्हें असली पहचान टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद मिली। उनका पहला टीवी शो "जस्ट मोहब्बत" था, जिसमें उन्होंने एक छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने "कसौटी ज़िंदगी की" में प्रेम बसु की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें बड़ी प्रसिद्धि मिली। करणवीर ने अपने अभिनय कौशल और बहुमुखी प्रतिभा के कारण कई लोकप्रिय टीवी शोज़ और फिल्मों में काम किया। उनके कुछ प्रमुख शोज़ जैसे "शरारत , "दिल से दुआ... सौभाग्यवती भव?" "नागिन 2" "कुबूल है" शामिल है। उन्होंने रियलिटी शो "नच बलिए 4", "झलक दिखला जा 6", और "बिग बॉस 12" में भी भाग लिया।
करणवीर को कई पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिनमें इंडियन टेली अवार्ड्स , गोल्ड अवार्ड्स, दादा साहेब फाल्के अवार्ड और स्टार परिवार अवार्ड्स शामिल हैं। वेब सीरीज़ के माध्यम से करणवीर ने "द कसीनो: माय गेम, माय रूल्स" , "भंवर" "लॉक्ड इन लव" जैसी सीरीज में अपने अभिनय की नई छवि पेश की। करणवीर ने फिल्म "हमे तुमसे प्यार कितना" में न केवल प्रभावी अभिनय किया, बल्कि इस फिल्म का निर्माण भी किया। करणवीर का परिवार मूल रूप से जोधपुर शहर से ताल्लुक रखता है और लंबे समय से फिल्म उद्योग से जुड़ा हुआ है। उनके दादा, राम कुमार बोहरा, भारतीय सिनेमा के एक प्रतिष्ठित निर्माता थे। उन्होंने कई प्रसिद्ध फिल्मों का निर्माण किया,
जिनमें 'आम्रपाली,' 'नया रास्ता,' 'शर्त,' 'इंसानियत,' और 'आसमान' जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं। श्री रामकुमार बोहरा ने अपने समय में फिल्म उद्योग में अहम योगदान दिया और 20 वर्षों तक इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPA) के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं। करणवीर के पिता, महेंद्र बोहरा, भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उनका परिवार भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी मजबूत पहचान बनाए हुए है। करणवीर अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और अपने काम में भी राजस्थान की संस्कृति और मूल्य दर्शाते हैं। करणवीर न केवल अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं बल्कि उसकी समृद्ध परंपरा और विरासत का भी गर्व से प्रचार करते हैं।
रिफ के संस्थापक एवं फेस्टिवल डायरेक्टर अंशु हर्ष और सोमेंद्र हर्ष ने बताया इस वर्ष, ब्लैक बॉक्स सेटअप के अंतर्गत वीविंग रूम और रिफ फिल्म मार्केट की फिल्मों को पूरे पांच दिनों तक देखने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके बाद, 2 से 5 फरवरी तक फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, कार्यशालाएं और टॉक शो भी आईनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा में आयोजित किए जाएंगे। रिफ 2025 में हमेशा की तरह फिल्म स्क्रीनिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा रिफ 2025 में फ़िल्म स्टाल्स और प्रदर्शनी भी रहेगी जहाँ दर्शक ख़ास कर स्टूडेंट्स फ्री में अटेंड कर सकेंगे।
रिफ का भव्य समापन समारोह और रिफ अवार्ड नाइट 2025 का आयोजन 5 फरवरी को जोधपुर के जयपोल, मेहरानगढ़ किले और चोखेलाव महल टेरेस में आयोजित किया जाएगा।
रिफ के संस्थापक एवं फेस्टिवल डायरेक्टर अंशु हर्ष और सोमेंद्र हर्ष ने बताया इस वर्ष, ब्लैक बॉक्स सेटअप के अंतर्गत वीविंग रूम और रिफ फिल्म मार्केट की फिल्मों को पूरे पांच दिनों तक देखने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके बाद, 2 से 5 फरवरी तक फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, कार्यशालाएं और टॉक शो भी आईनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा में आयोजित किए जाएंगे। रिफ 2025 में हमेशा की तरह फिल्म स्क्रीनिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा रिफ 2025 में फ़िल्म स्टाल्स और प्रदर्शनी भी रहेगी जहाँ दर्शक ख़ास कर स्टूडेंट्स फ्री में अटेंड कर सकेंगे।
रिफ का भव्य समापन समारोह और रिफ अवार्ड नाइट 2025 का आयोजन 5 फरवरी को जोधपुर के जयपोल, मेहरानगढ़ किले और चोखेलाव महल टेरेस में आयोजित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ