पाँचना के पानी का हो बँटबारा और बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने की जरूरत : पं रामकिशन

० आशा पटेल ० 
वैर । सिंचाई पानी से जुड़े मुद्दों को लेकर कस्वा वैर के ग्राम नावर में अनेक गाँवों के किसानों की सभा आयोजित हुई जिसमें सभी किसानों ने पाँचना बाँध के पानी का बँटबारा करने तथा बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने की सरकार से माँग की । किसानों ने एकजुट होकर इआरसीपी - पीकेसी के प्रथम चरण में ही भरतपुर की सूखी पड़ी नदियों को जोड़कर पानी पहुंचाने की जरूरत बताते हुऐ कहा कि बगैर पानी के स्थाई समाधान के खेती बर्बाद हो रही है। किसानों ने सीता बाँध को विकसित कर बंध बारैठा पाइप लाईन स्कीक से जोड़ने तथा जीवद लालपुर बाँध को इआरसीपी के पहले चरण में पेयजल के लिये भी शामिल किया जाये । 
 सभी किसानों ने तय किया कि अगर जरूरत पड़ेगी तो सभी मिलकर पानी और रोजगार के लिये संघर्ष करेंगे ।
जनसभा में भरतपुर के पूर्व सांसद और पानी आन्दोलन के अगुआ पंड़ित रामकिशन ने कहा कि देश में चुनाव सुधारों की जरूरत है और अधिक धन बल खर्च करने बालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये तथा जनता को भी चुनावों में ज्यादा खर्च करने बालों को हराना चाहिये । उन्होंने कहा कि देश में 157 खरबपतियों की सम्पत्ति देश की कुल 40 % आवादी की सम्पत्ति के बराबर पहुँच गई है जिससे आर्थिक गैरबराबरी बढ़ती जा रही है । 

 उन्होंने कहा कि जहाँ किसान एमएसपी और कर्जा माँफी की माँग को लेकर संघर्ष कर रहे है जबकि केन्द्र सरकार ने 16 लाख करोड़ का उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है । उन्होंने कहा कि सरकार कह रही हैं कि गरीबी कम हुई है तो फिर आयकर दाताओं की भी तो संख्या बढ़नी चाहिय केबल एक प्रतिशत लोग है आयकर दे रहे है । उन्होंने कहा कि सरकार को आयकर का दायरा बढ़ाकर उनसे मिलने बाले कर की धनराशी को मौसम परिवर्तनों से खेती पर पड़ने बाले विपरित प्रभावों के शोधकार्यो पर खर्च करना चाहिये ।
पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने कहा की राज्य सरकार को बरसात के दिनों में ज्यादा पानी भर जाने से भी जनता का नुकसान होता है जैसे इस वर्ष अनेक गाँवों के चारों तरफ पानी भर गया था , ऐसे बरसाती पानी के लिये भी सरकार को अलग से यहाँ योजना बनानी चाहिये । पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 13 जिलो को इआरसीपी की योजना बना सकती है तो फिर वर्तमान मुख्यमंत्री दो नदियों को आपस में क्यों नहीं जोड़ सकते ।

 उन्होंने कहा कि वाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने में कोई परेशानी और कानूनी अडचन नहीं है , किसी दूसरे राज्य का भी दखल नहीं है , इन दोनों नदियों को तो अपने भरतपुर जिले में जोड़ने का जरूरत है । उन्होंने कहा कि पाँचना बाँध के पानी बँटबारा करने में भी सरकार को कोई अड़चन नहीं है फिर उसके बाबजूद भी सरकार इन कामों को क्यों नहीं कर रही ।सभा में किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि अन्य जिलों के मुकावले भरतपुर जिला विकास के हर मापदण्ड में लगातार पिछड़ता जा रहा है , यहाँ खेत को सिंचाई का पानी नहीं और नौजवान बेरोजगार घूम रहे है । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और टीटीजेड को समाप्त करने की जरूर बताते हुऐ कहा कि एनसीआर से लाभ नहीं है उल्टे जनता को तरह तरह के टैक्सों का नुकसान भुगतना पड़ रहा है।

किसान नेता इन्दल सिंह ने भरतपुर जिले में नौजवानों को रोजगार देने के लिये प्रदूषण रहित छोटे उद्योग धन्धे लगाने तथा खेती के लिये सिंचाई के पानी का प्रबंध करने की सरकार से माँग की । उन्होंने कहा कि हम वर्ष 2007 से लगातार पानी के लिये संघर्ष कर रहे है और अगर जरूरत होगी तो पानी के लिये आगे भी संघर्ष जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि पानी की योजना इआरसीपी - पीकेसी मंजूर हो गई है अब कार्य तेजगति से होना चाहिये । सम्पूर्ण जिले में सिंचाई और पीने के पानी का संकट है ।उन्होंने कहा कि वगैर पानी के खेती मंहगी होती जा रही है , खेती में किसानों को कुछ नहीं बचता और केवल खेती पर आधारित किसानों पर लगातार कर्जा बढ़ता जा रहा है । 

उन्होंने कहा कि खाद , बीज ' डीजल , टेक्टर ' कीटनाशक के मूल्य लगातार बढ़ते जा रहे है जबकि किसान को उसके उत्पादों का लाभकारी दाम नहीं मिलते । केन्द्र सरकार को जहाँ एमएसपी को कानूनी जामा पहनाकर खाद ' बीज ' दवाई के बढ़ते मूल्यों पर भी नियंत्रण लगाना चाहिये । किसानों में जनसभा में कहा कि पानी के मुद्दे पर पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट ही लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है बाकी अन्य पार्टीयों के अधिकांश छोटे बड़े राजनेता सभी चुप्पी साधे बैठे है। मीटिंग में पूर्व सरपंच त्रिलोकी नाथ शर्मा ' घनश्याम गाजीपुर ' सोहन सिंह गाजीपुर ' श्रीचन्द गुर्जर ' बल्ली राम गुर्जर ' जगदीश सिंह सरपंच ' रामस्वरूप सैनी ' सुमेर गुर्जर ' युवा नेता निरंजन सिंह ' भूरिया जाटब ' प्रेम सिंह ' रमेश जाटब ने अपने विचार प्रकट किये । मीटिंग की अध्यक्षता सीताराम पंड़ित ने की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म