भभूति हर्बल ने पर्सनल केयर और स्किन केयर प्रोडक्ट बाजार में उतारे

० आशा पटेल  ० 
जयपुर, भभूति हर्बल प्रोडक्ट्स ने अपने नवीनतम आयुर्वेदिक हेल्थ एंड वेलनेस, पर्सनल केयर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स को आमेर में लांच किया। भभूति हर्बल के संस्थापक एवं फाउंडर भवानी सेन वैध ने बताया कि कंपनी ने जो भी प्रोडक्ट बनाए हैं वे सभी के 100ः रिजल्ट हैं और सारे प्रोडक्ट फॉर्मूले पेटेंटेड हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास 35 से ज्यादा प्रोडक्ट हैं और पर्सनल केयर उत्पाद जैसे आयुर्वेदिक शैंपू, साबुन, और त्वचा की देखभाल के लिए अन्य प्रोडक्ट्स भी हैं और कंपनी बहुत जल्दी पोर्टल पर भी 200 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पेश करेगी।

कंपनी के सह संस्थापक टी. सी. शर्मा ने बताया कि भभूति हर्बल ने ऐसा मार्केटिंग सिस्टम शुरू किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति अतिरिक्त इनकम प्राप्त करने के लिए बिना इन्वेस्ट किए बिना भी सोशल मीडिया इन्फुलंजर बनकर लाखों रुपए कमा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य (हवा महल विधायक), महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी (श्री राधा सरल बिहारी मंदिर), ज्ञानदेव आहूजा (पूर्व विधाक रामगढ़, अलवर), देवेंद्र सिंह (रिटायर्ड डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस राजस्थान),

ज्ञान प्रकाश नवल (एडिशनल एसपी एंटी करप्सन ब्यूरो जयपुर), महेंद्र कुमार शर्मा (एडिशनल एसपी जयपुर डिस्कॉम), महेश चंद्र शर्मा (पूर्व लाइसेंस अथॉरटी, आयुर्वेदिक विभाग, राजस्थान) और कंपनी के ओमप्रकाश गर्ग, पंकज शर्मा, सुभाष स्वामी, सुखचेन सिंह और हंसराज आदि भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

"रूबरू? को मिला स्टैंडिंग ओवेशन : महिला सशक्तिकरण पर शानदार फिल्म